फिर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, 123 गेंद पहले भारत ए को दिलाई बड़ी जीत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / फिर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, 123 गेंद पहले भारत ए को दिलाई बड़ी जीत

फिर गरजा पृथ्वी शॉ का बल्ला, 123 गेंद पहले भारत ए को दिलाई बड़ी जीत

न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ ठोका था शतक

न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ ठोका था शतक

न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर गई भारत ए (India A) टीम ने पहले अनौपचारिक वनडे मैच में न्यूजीलैंड ए को पांच विकेट से ह ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) पांच टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गई है. टीम इंडिया 24 जनवरी से अपने अभियान का आगाज करेगी, मगर उससे पहले भारत ए ने मेजबान पर दबाव बनाना शुरू कर  दिया है. बुधवार को भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच खेले गए पहले अनौपचारिक  वनडे मैच में एक बार फिर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का बल्ला गरजा और टीम ने 123 गेंद पहले ही पांच विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम चयन से ठीक दो  दिन पहले न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ 150 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत की वनडे टीम में जगह बनाई थी. 21 जनवरी को भारत की वनडे और टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, जिसके अगले ही दिन उन्होंने 35 गेंदों पर 5 चौक और तीन छक्के लगाकर 48 रन की पारी खेलकर साबित कर दिया कि उनका बल्ला अब रुकने वाला नहीं हैं. शॉ के बल्ले से लगातार रन निकल रहें हैं.

    prithvi shaw, cricket news, mumbai cricket, indian cricket team, t20 cricket, Syed Mushtaq Ali trophy, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, क्रिकेट, क्रिकेट न्यूज, पृथ्वी शॉ, भारतीय क्रिकेट टीम, बीसीसीआई, टीम इंडिया, टी—20 क्रिकेट,
    पृथ्वी शॉ ने पहले अनौपचारिक  वनडे मैच में 48 रन बनाए (FILE PHOTO)


    पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ए (New Zealand A) की टीम भारतीय अटैक का सामना नहीं कर पाई और 230 रन पर ही सिमट गई. मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. जवाब में उतरी भारत ए की शुरुआत अच्छी रही. शॉ और मयंक अग्रवाल के बीच पहले विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी हुई. मगर शॉ के रूप में पहला झटका लगने के कुछ देर बाद ही मयंक अग्रवाल भी 29 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए. मगर मध्यक्रम के बल्लेबाजाें ने अपनी लय नहीं खोई और उसी रफ्तार से रन बनाते हुए बड़ी जीत दिला दी.

    पुणे में शुक्रवार को भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा, शाम 7 बजे शुरू होगा मैच
    युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज संजू सैमसन को भी टीम इंडिया में मौका दिया गया है.  (FILE PHOTO)


    संजू सैमसन ने खेली 39 रन की पारी
    संजू सैमसन (Sanju Samson) को न्यूजीलैंड  के खिलाफ भारत की टी20 टीम में मौका दिया गया है. इस मौके के अगले ही दिन उन्हाेंने शुभमन गिल के साथ पारी को संभालते हुए 21 गेंदाें पर तीन चौके और दो छक्‍के लगातर 39 रन की पारी खेली. वहीं गिल ने 30 रन बनाए. इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 35, विजय शंकर ने नाबाद 20 और क्रुणल पंड्या ने नाबाद 15 रन बनाए.

    सचिन ने कांबली को दी खुली चुनौती, ‌कहा- 28 जनवरी तक पूरा करें उनका काम

    जोंटी रोड्स का बड़ा खुलासा, नेशनल टीम में मिला गोरे होने का फायदा

    Tags: Cricket, Indian cricket teamn, New Zealand National Cricket Team, Prithvi Shaw, Sports news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें