भुवनेश्‍वर कुमार की लंदन में सर्जरी, पृथ्‍वी शॉ पूरी तरह फिट: BCCI

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / भुवनेश्‍वर कुमार की लंदन में सर्जरी, पृथ्‍वी शॉ पूरी तरह फिट: BCCI

भुवनेश्‍वर कुमार की लंदन में सर्जरी, पृथ्‍वी शॉ पूरी तरह फिट: BCCI

भारत ने इस सीजन में घर में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. (PTI Photo)

भारत ने इस सीजन में घर में एक भी सीरीज नहीं गंवाई है. (PTI Photo)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मुंबई वनडे में चोटिल हुए थे और वह बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजे गए हैं.

    बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कई सितारे अभी चोटों की गिरफ्त में हैं. इनमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant), हार्दिक पंड्या, दीपक चाहर, भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvnehswar Kumar) और पृथ्‍वी शॉ (Prithvi Shaw) के नाम शामिल हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने भुवनेश्‍वर कुमार और पृथ्‍वी शॉ को लेकर हेल्‍थ अपडेट जारी किया है. इसमें बताया गया है कि भुवनेश्‍वर कुमार लंदन में 11 जनवरी को हर्निया का ऑपरेशन कराया. वहीं शॉ अब पूरी तरह फिट हैं और वह इंडिया ए के साथ जुड़ने के लिए न्‍यूजीलैंड रवाना हो चुके हैं. बता दें कि भुवी वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. वहीं शॉ को रणजी ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में कंधे में चोट लगी थी.

    भुवी की लंदन में हुई सर्जरी
    बीसीसीआई ने भुवनेश्‍वर कुमार के बारे में बताया, 'तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार 9 जनवरी को लंदन गए और 11 जनवरी को उनकी हर्निया की सफल सर्जरी हुई. टीम इंडिया के फिजियोथेरेपिस्‍ट योगेश परमार उनके साथ गए थे. भुवनेश्‍वर कुमार अब भारत लौटेंगे और बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में फिटनेस हासिल होने तक रहेंगे.'

    bcci health update, bhuvneshwar kumar surgery, bhuvneshwar kumar injury, prithvi shaw injury, prithvi shaw fitness, nca bengaluru, rishabh pant injury, भुवनेश्‍वर कुमार सर्जरी, पृथ्‍वी शॉ चोट रिपोर्ट, नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु, एनसीए बेंगलुरु
    भुवनेश्वर कुमार ने चोट के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम में वापसी की थी.


    शॉ न्‍यूजीलैंड रवाना
    पृथ्‍वी शॉ के बारे में बताया गया, 'सलामी बल्‍लेबाज पृथ्‍वी शॉ ने एनसीए में फिटनेस हासिल कर ली और वह बायें कंधे की चोट से उबर चुके हैं. वह सभी फॉर्मेट के चयन के लिए उपलब्‍ध हैं. पृथ्‍वी न्‍यूजीलैंड रवाना हो चुके हैं और जल्‍द ही इंडिया ए से जुड़ जाएंगे.'

    bcci health update, bhuvneshwar kumar surgery, bhuvneshwar kumar injury, prithvi shaw injury, prithvi shaw fitness, nca bengaluru, rishabh pant injury, भुवनेश्‍वर कुमार सर्जरी, पृथ्‍वी शॉ चोट रिपोर्ट, नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरु, एनसीए बेंगलुरु
    पृथ्‍वी शॉ न्‍यूजीलैंड रवाना हो चुके हैं और जल्‍द ही इंडिया ए से जुड़ जाएंगे.


    भुवी-शॉ लगातार हो रहे हैं चोट के शिकार
    ये दोनों खिलाड़ी काफी समय से चोटों से जूझ रहे हैं. भुवनेश्‍वर कुमार पिछले साल वर्ल्‍ड कप में भी चोटिल हो गए थे और फिर वेस्‍टइंडीज दौरे पर उनकी चोट उभर आई थी. दिसंबर में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज से उन्‍होंने वापसी की थी लेकिन 3 मैच बाद उन्‍हें हर्निया की शिकायत हो गई. वहीं शॉ साल 2018 के आखिर में ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे. चोट ठीक होने के बाद वह डोपिंग में फंस गए थे. इनसे उबरकर जब उन्‍होंने वापसी की तो रणजी ट्रॉफी में उन्‍हें फिर से चोट लग गई.

    टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत मुंबई वनडे में पैट कमिंस की गेंद सिर पर लगने के बाद चोटिल हो गए थे. उन्‍होंने चक्‍कर आने की शिकायत की थी और वह राजकोट में दूसरे वनडे से बाहर हो चुके हैं.

    यह भी पढ़ें :-

    भारतीय टीम की बुजुर्ग फैन चारुलता का निधन, वर्ल्ड कप में कोहली-रोहित को किया था दुलार

    आयरलैंड से हारा वर्ल्‍ड चैंपियन वेस्‍टइंडीज, ड्वेन ब्रावो भी नहीं दिला पाए जीत

    Tags: BCCI, Bhuvneshwar kumar, Cricket news, Indian Cricket Team, Prithvi Shaw, Sports news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें