sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने के लिए इन तीन दिग्गजों ने किया आवेदन, जानिए पूरा रिकॉर्ड
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने के लिए इन तीन दिग्गजों ने किया आवेदन, जानिए पूरा रिकॉर्ड

टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने के लिए इन तीन दिग्गजों ने किया आवेदन, जानिए पूरा रिकॉर्ड

लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन ने टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं. (फाइल फोटो)
लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन ने टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट मैच खेले हैं. (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) की अगुआई वाली चयन समिति ...अधिक पढ़ें

    ई दिल्ली. भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर (Team India Chief Selector) एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली चयन समिति का कार्यकाल पूरा होने के बाद नए अध्यक्ष की तलाश तेज हो गई है. अब टीम इंडिया के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन (Laxman Sivaramakrishnan), पूर्व ऑफ स्पिनर राजेश चौहान (Rajesh Chauhan) और बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज अमय खुरसिया (Amay Khurasiya) ने टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर बनने में रुचि दिखाई है. तीनों ने इस पद के लिए आवेदन भी कर दिया है. एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) की अगुआई वाली चयन समिति के कार्यकाल में भारतीय टीम (Indian Team) ने दो आईसीसी टूर्नामेंट खेले. इनमें 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी में टीम रनरअप रही. वहीं आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली.

    cricket news, sports news, indian cricket team, bcci, team india chief selector, Laxman Sivaramakrishnan, क्रिकेट न्यूज, टीम इंडिया, इंडियन क्रिकेट टीम, लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन, बीसीसीआई, टीम इंडिया मुख्य चयनकर्ता
    पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन 20 साल से कमेंट्री कर रहे हैं. (फाइल फोटो)


    लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन : 9 टेस्ट और 16 वनडे, 20 साल से कर रहे कमेंट्री
    टीम इंडिया (Team India) के पूर्व लेग स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन (Laxman Sivaramakrishnan) ने नौ टेस्ट और 16 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उनके नाम 26 और वनडे में 15 विकेट दर्ज हैं. फिलहाल कमेंटेटर के तौर पर धूम मचा रहे लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन 1983 से लेकर 1987 के बीच टीम इंडिया का हिस्सा रहे. बेंसन एंड हेजेस वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे शिवरामकृष्‍णन 20 साल से कमेंट्री कर रहे हैं और नेशनल क्रिकेट एकेडमी में स्पिन बॉलिंग कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं.



    युजवेंद्र चहल के बारे में रवि शास्‍त्री को बताया था
    शिवरामकृष्‍णन ने कहा कि मैंने अपने परिवार से बात करने के बाद चीफ सेलेक्टर के पद के लिए आवेदन करने का फैसला किया. अगर बीसीसीआई मुझे ये मौका देती है तो मैं बदलाव लेकर आऊंगा. अगर मुझे चार साल का कार्यकाल मिला तो मैं भारतीय क्रिकेट को बेहतर स्थिति में छोड़कर जाऊंगा, खासकर स्पिन विभाग में. यहां तक कि वो शिवरामकृष्‍णन ही थे, जिन्होंने युवा युजवेंद्र चहल को घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करते देखकर उनके बारे में भारतीय टीम मैनेजमेंट, खासकर कोच रवि शास्‍त्री को बताया था कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उपयोगी साबित हो सकते हैं.

    cricket news, sports news, indian cricket team, bcci, team india chief selector, Laxman Sivaramakrishnan, क्रिकेट न्यूज, टीम इंडिया, इंडियन क्रिकेट टीम, लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन, बीसीसीआई, टीम इंडिया मुख्य चयनकर्ता
    राजेश चौहान पूर्व दिग्गजों अनिल कुंबले और वेंकटपति राजू के साथ भी खेल चुके हैं. (फाइल फोटो)


    राजेश चौहान : 21 टेस्ट और 35 वनडे
    भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर राजेश चौहान (Rajesh Chauhan) ने टीम के लिए 21 टेस्ट और 35 वनडे खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 47 विकेट लिए, जबकि वनडे में 29 शिकार किए. 90 के दशक में चौहान ने टीम इंडिया के दिग्गज अनिल कुंबले और वेंकटपति राजू के साथ भी मैच खेले. उन्होंने कहा, 'मैंने पिछली बार भी इस पद के ल‌िए आवेदन किया था. मैं इस काम के लिए बेहद उत्साहित हूं. उम्मीद है कि मेरे नाम पर विचार किया जाएगा.'

    अमय खुरसिया : 12 वनडे
    चीफ सेलेक्टर पद के लिए जिन तीन लोगों ने आवेदन किया है, उनमें अमय खुरसिया (Amay Khurasiya) ही सबसे कम अनुभवी हैं. उन्होंने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले हैं. इनमें उन्होंने 11 पारियों में 13.54 के औसत से महज 149 रन ही बनाए हैं. जहां तक बात फर्स्ट क्लास क्रिकेट की है तो उन्होंने 119 मैचों में 40.80 के औसत से 7304 रन बनाए. इसमें 21 शतक और 31 अर्धशतक भी शामिल हैं. 112 लिस्ट ए मैचों में खुरसिया के नाम 38.06 की औसत से 3768 रन दर्ज हैं.

    cricket news, sports news, indian cricket team, bcci, team india chief selector, Laxman Sivaramakrishnan, क्रिकेट न्यूज, टीम इंडिया, इंडियन क्रिकेट टीम, लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन, बीसीसीआई, टीम इंडिया मुख्य चयनकर्ता
    अमय खुरसिया ने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे खेले हैं. (फाइल फोटो)


    आवेदन की आखिरी तारीफ 24 जनवरी
    चीफ सेलेक्टर के अध्यक्ष पद के लिए आवेदन की समयसीमा शुक्रवार 24 जनवरी तक ही है. बीसीसीआई की मौजूदा चयन समिति में दक्षिण क्षेत्र से एमएसके प्रसाद और मध्य क्षेत्र से गगन खोड़ा का ही कार्यकाल पूरा हुआ है, जबकि उत्तरी क्षेत्र से शरणदीप सिंह, पश्चिम क्षेत्र से जतिन परांजपे और पूर्वी क्षेत्र से देवांग गांधी का एक और सत्र का कार्यकाल बाकी है. माना जा रहा है कि पूर्व तेज गेंदबाज और जूनियर टीम के चीफ सेलेक्टर रह चुके वेंकटेश प्रसाद व टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ भी चीफ सेलेक्टर के पद के ल‌िए आवेदन कर सकते हैं.

    cricket news, sports news, indian cricket team, bcci, team india chief selector, Laxman Sivaramakrishnan, क्रिकेट न्यूज, टीम इंडिया, इंडियन क्रिकेट टीम, लक्ष्मण शिवरामकृष्‍णन, बीसीसीआई, टीम इंडिया मुख्य चयनकर्ता
    बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की मानें तो नई चयन समिति का कार्यकाल तीन साल का हो सकता है. (फाइल फोटो)




    मिल सकते हैं 1.5 करोड़ रुपये
    इस तरह की खबरें भी सामने आ रहीं हैं कि बीसीसीआई (BCCI) सभी एज ग्रुप के चयनकर्ताओं की सैलरी की समीक्षा कर सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि सीनियर नेशनल सेलेक्‍शन पैनल (Selection Panel) के चेयरमैन को 1.5 करोड़ रुपये की सैलरी दी जा सकती है, जबकि पैनल के अन्य सदस्यों को 1.2 करोड़ रुपये मिलेंगे. यहां तक कि जूनियर चयन समिति की सैलरी बढ़ाने जाने पर भी विचार किया जा रहा है.

    बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली तीन साल के कार्यकाल के पक्ष में
    एमएसके प्रसाद (MSK Prasad) ने साल 2015 में चीफ सेलेक्टर चुने जाने के बाद से अगले चार साल तक ये पद संभाला. मगर नई चयन समिति का कार्यकाल चार से घटाकर तीन साल किया जा सकता है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी इसके पक्ष में हैं. बीसीसीआई की दिसंबर 2019 में हुई एजीएम में गांगुली ने कहा था, 'चार साल का कार्यकाल वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर तय किया गया था, लेकिन अब यह बीती बात हो चुकी है. तीन साल का कार्यकाल मौजूदा परिप्रेक्ष्य के हिसाब से काफी है.'

    मुख्यमंत्री के सामने सीटी बजाते नजर आए एमएस धोनी, Video ने मचाई धूम

    लगातार खेलने के मुद्दे पर BCCI की कोहली को नसीहत-पहले हमसे बात करनी चाहिए थी

    Tags: BCCI, BCCI Cricket, Crickewt news, Indian Cricket Team, Sporst news