खेल
  • text

PRESENTS

वेस्टइंडीज को 59 रन पर रोक टीम इंडिया ने वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी जीती

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / वेस्टइंडीज को 59 रन पर रोक टीम इंडिया ने वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी जीती

वेस्टइंडीज को 59 रन पर रोक टीम इंडिया ने वनडे के बाद टी-20 सीरीज भी जीती

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी—20 मैच में सर्वाधिक 40 रन बनाने के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया.  (FILE PHOTO)
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी—20 मैच में सर्वाधिक 40 रन बनाने के लिए जेमिमा रोड्रिग्ज को मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. (FILE PHOTO)

कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में भारतीय महिला टीम (Indian Womens Cricket Team) ने पांच मैचों की सीर ...अधिक पढ़ें

    प्रोविडेंस. वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ उसी की जमीन पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भी 3-0 से अजेय बढ़त बना ली है. गुरुवार को खेले गए तीसरे टी-20 मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुआई में भारतीय टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की. इससे पहले युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) की ताबड़तोड़ पारियों की बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में भी आसान जीत दर्ज की थी.

    भारत ने हासिल की 3-0 की अजेय बढ़त
    पांच मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उसे उल्टा पड़ गया और पूरी टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर महज 59 रन ही बना सकी. भारतीय गेंदबाजों ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की, जिसके चलते मेजबान बल्लेबाजी शुरू से ही दबाव में आ गईं. वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए जबकि नौ बल्लेबाजों ने तो दस से भी कम रन बनाए. टीम का सर्वाधिक स्कोर 11 रन रहा, जो सिनेल हेनरी ने बनाया. भारतीय टीम की ओर से राधा यादव (Radha Yadav) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में दो मेडन रखते हुए महज 6 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. वहीं दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 12 रन देकर दो विकेट लिए. पूनम यादव ने 4 ओवर में 8 रन देकर एक विकेट लिया. इसके अलावा अनुजा पाटिल, पूजा वस्त्रकार, हरमनप्रीत कौर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.

    india women vs west indies women, ind v wi, Shafali Verma fifty, Deepti Sharma wickets, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम, खेल, jemimah rodrigues, जेमिमा रोड्रिग्ज
    पूनम यादव ने चार ओवर में 8 रन देकर एक विकेट हासिल किया. (FILE PHOTO)


    जेमिमा ने दिलाई टीम को जीत
    आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Womens Cricket Team) की शुरुआत भी बेहद खराब रही और उसके ओपनर 13 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए. यहां तक कि पिछले मैच की नायिका रहीं शेफाली वर्मा तो खाता तक नहीं खोल सकीं. वहीं मंधाना महज 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. हालांकि जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) ने एक छोर मजबूती से संभाले रखा और ताबड़तोड़ अंदाज में 40 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की. 51 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में जेमिमा ने 4 चौके लगाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर 7 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि दीप्ति शर्मा 7 रन बनाकर जेमिमा के साथ टीम को जीत दिलाकर लौटीं. वेस्टइंडीज की ओर से हेली मैथ्यूज ने 4 ओवर में 7 रन देकर दो विकेट हासिल किए.

    रसेल के 11 छक्कों पर भारी थी इस बल्लेबाज की तूफानी पारी, अब धोनी को नहीं रहा 'भरोसा'!

    सचिन के 30 साल : 16 साल का बच्‍चा खून से सनी शर्ट में खेला और बन गया क्रिकेट का बाहुबली

    Tags: Cricket, Cricket news, Harmanpreet kaur, Indian Cricket Team, Jemima rodrigues, West Indies National Cricket Team