sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
दीपक चाहर ने 13 गेंदों में 10 विकेट लेकर मचाया विश्व क्रिकेट में कोहराम
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / दीपक चाहर ने 13 गेंदों में 10 विकेट लेकर मचाया विश्व क्रिकेट में कोहराम

दीपक चाहर ने 13 गेंदों में 10 विकेट लेकर मचाया विश्व क्रिकेट में कोहराम

दीपक चाहर कमर में चोट के चलते हैं टीम इंडिया से बाहर
दीपक चाहर कमर में चोट के चलते हैं टीम इंडिया से बाहर

भारतीय टीम (Indian Team) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के हालिया प्रदर्शन के बाद अब टी—20 विश्व कप (T20 Worl ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. वो नई गेंद के बादशाह हैं. डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी का कोई सानी नहीं है. कप्तान के माथे पर जब भी चिंता की लकीरें उभरने लगती हैं, गेंद इस खिलाड़ी की ओर उछाल दी जाती है. अभ्यास सत्र में लाखों गेंद फेंकने के बाद उसने एक नया ही हुनर हासिल किया है. कुछ लोग उन्हें धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का शागिर्द कहते हैं, तो वो खुद भी सफलता का श्रेय आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) में बिताए अपने दिनों को देते हैं. छोटे से अंतरराष्ट्रीय करियर में बड़े—बड़े मुकाम हासिल करने वाला भारत का ये नया सितारा अब घर—घर में पहचान बना चुका है. बिल्कुल सही अंदाजा लगाया आपने... हम राजस्थान (Rajasthan) की युवा सनसनी तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की ही बात कर रहे हैं.

    दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने पिछले पांच दिनों में ऐसा कारनाम अंजाम दिया है जो शायद ही किसी गेंदबाज ने अंजाम दिया हो. टीम इंडिया (Team India) के इस उभरते सितारे ने तीन अलग—अलग मैचों के दौरान महज 13 गेंदों में ही दस विकेट चटकाकर इतिहास रच दिया है. यही वजह है कि आज उनका नाम विश्व क्रिकेट में सभी की जुबान पर है. 13 गेंदों पर दस विकेट लेने के इस असाधारण सफर की शुरुआत बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ नागपुर टी—20 मैच (Nagpur T20 match) से हुई. इस मुकाबले में दीपक चाहर ने अपनी आखिरी तीन गेंदों पर तीन विकेट चटकाए. इसके दो दिन बाद ही चाहर राजस्थान (Rajasthan) के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में खेलने उतर गए. विदर्भ (Vidarbha) के खिलाफ इस मुकाबले में उन्होंने 6 गेंदों के अंतराल में 4 विकेट हासिल कर कमाल कर दिया. मगर चाहर इतने में ही संतुष्ट होने वालों में से नहीं थे. इसके दो दिन बाद ही उन्होंने यूपी के खिलाफ भी 4 गेंदों में 3 विकेट लेकर अपने नाम का डंका बजा दिया. आइए हिस्सा बनते हैं, 27 साल के इस गेंदबाज के सपनों सरीखे सफर का.

    india vs bangladesh, deepak chahar, deepak chahar 3 wickets, deepak chahar last over, rajasthan vs uttar pradesh, syed mushtaq ali trophy, hat trick, cricket news, दीपक चाहर, दीपक चाहर हैट्रिक, क्रिकेट न्यूज, राजस्थान वस यूपी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दीपक चाहर हैट्रिक, इंडिया वस बांग्लादेश
    दीपक चाहर ने रणजी क्रिकेट में डेब्यू करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 10 रन देकर 8 विकेट लिए थे. (FILE PHOTO)


    बांग्लादेश के खिलाफ 3 गेंदों में लिए 3 विकेट
    नागपुर टी20 मैच (Nagpur T20 Match) में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए 3.2 ओवर में महज 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. इतना ही नहीं, चाहर ने असली कमाल की शुरुआत तो अपने तीसरे और बांग्लादेश (Bangladesh) की पारी के 18वें ओवर से की. इस ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने बांग्लादेश के बल्लेबाज शफीउल इस्लाम को आउट किया. इसके बाद दीपक चाहर 20वां ओवर फेंकने आए जो उनका चौथा ओवर था. इस ओवर की शुरुआती दो गेंदों में ही उन्होंने मुस्‍तफिजर रहमान और अमीनुल इस्‍लाम को चलता कर अपनी हैट्रिक पूरी की. इसी के साथ तीन गेंदों पर तीन विकेट उनके खाते में दर्ज हो गई.

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 6 गेंदों पर चटकाए 4 विकेट
    बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ नागपुर टी—20 (Nagpur T20 Match) में इतिहास रचने के बाद दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के इस मैच में उन्होंने राजस्थान (Rajasthan) के लिए खेलते हुए विदर्भ (Vidarbha) के खिलाफ 6 गेंदों पर चार विकेट हासिल किए. विदर्भ की पारी के 13वें ओवर में दीपक चाहर गेंदबाजी के लिए आए और पहली ही गेंद पर उन्होंने रुषभ राठौड़ को पवेलियन भेज दिया. इसके बाद दीपक चाहर ने चाैथी गेंद पर दर्शन नालकंडे, पांचवीं गेंद पर श्रीकांत और ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षय वाडकर को अपना निशाना बनाया.

    india vs bangladesh, deepak chahar, deepak chahar 3 wickets, deepak chahar last over, rajasthan vs uttar pradesh, syed mushtaq ali trophy, hat trick, cricket news, दीपक चाहर, दीपक चाहर हैट्रिक, क्रिकेट न्यूज, राजस्थान वस यूपी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दीपक चाहर हैट्रिक, इंडिया वस बांग्लादेश
    भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर को अभी तक टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. (FILE PHOTO)


    ...फिर 4 गेंदों में झटक लिए 3 विकेट
    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में राजस्थान (Rajasthan) के लिए यूपी के खिलाफ हुए मुकाबले में दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपने आखिरी ओवर में 4 गेंदों में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी. दीपक चाहर ने यूपी की पारी के 20वें ओवर की पहली गेंद पर मोहसिन खान, तीसरी गेंद पर शानू सैनी और चौथी गेंद पर शुभम चौबे को आउट किया.

    चाहर का करियर प्रोफाइल
    27 साल के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए एक वनडे और 7 टी—20 मैच खेले हैं. वनडे में जहां उन्होंने एक विकेट हासिल किया, वहीं 7 टी—20 मुकाबलों में वे 14 विकेट झटकने में कामयाब रहे. इतना ही नहीं, दीपक चाहर ने 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 126 जबकि 44 लिस्ट ए मैचों में 57 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा उन्होंने 67 टी—20 घरेलू मैचों में 87 विकेट चटकाए हैं.

    india vs bangladesh, deepak chahar, deepak chahar 3 wickets, deepak chahar last over, rajasthan vs uttar pradesh, syed mushtaq ali trophy, hat trick, cricket news, दीपक चाहर, दीपक चाहर हैट्रिक, क्रिकेट न्यूज, राजस्थान वस यूपी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दीपक चाहर हैट्रिक, इंडिया वस बांग्लादेश
    दीपक चाहर टी—20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर हैं. (file photo)


    रणजी में ऐसा शानदार डेब्यू...10 रन देकर ले डाले 8 विकेट
    दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने सबसे पहले 18 साल की उम्र में तब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में पदार्पण करते हुए 10 रन देकर आठ विकेट चटकाए थे. उनकी जबरदस्त स्विंग गेंदबाजी के चलते हैदराबाद की टीम 21 रन पर ढ़ेर हो गई. दिलचस्प बात ये है कि उनका यह प्रदर्शन यूट्यूब के घरेलू क्रिकेट पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वीडियो में शामिल है.

    एक लाख गेंदों का गणित
    दरअसल, दीपक चाहर (Deepak Chahar) के पिता लोकेंद्रसिंह चाहर ने बताया है कि नागपुर टी—20 में किए गए प्रदर्शन से पहले दीपक ने नेट पर कम से कम एक लाख गेंदें फेंकी होंगी. अब उन्हें महसूस हो रहा है कि दोनों ने जिस सपने को संजोया था, वह धीरे-धीरे साकार हो रहा है.

    india vs bangladesh, deepak chahar, deepak chahar 3 wickets, deepak chahar last over, rajasthan vs uttar pradesh, syed mushtaq ali trophy, hat trick, cricket news, दीपक चाहर, दीपक चाहर हैट्रिक, क्रिकेट न्यूज, राजस्थान वस यूपी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, दीपक चाहर हैट्रिक, इंडिया वस बांग्लादेश
    दीपक चाहर फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपनी गेंदों का जादू चला रहे हैं. (FILE PHOTO)


    धोनी हैं तो मुमकिन है...
    दीपक चाहर (Deepak Chahar) अपनी सफलता का श्रेय विश्व क्रिकेट के दिग्गज और आईपीएल (IPL) टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को देना नहीं भूलते. दरअसल, पिछले साल आईपीएल में एमएस धोनी ने दीपक चाहर का बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया. शुरुआती मैचों में धोनी ने उनसे शुरुआत में ही चार ओवर डलवा दिए. एकाएक धोनी ने बीच टूर्नामेंट में उनसे डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग शुरू कराई. शुरू में उन्होंने कुछ गलतियां भी कीं, लेकिन धोनी की डांट और मार्गदर्शन के बाद चाहर की लाइन लेंथ में जबर्दस्त सुधार हुआ. और वह डेथ ओवरों के माहिर गेंदबाज बन गए.

    विराट और रोहित की कप्तानी पर शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या खुलासा किया

    रसेल के 11 छक्कों पर भारी थी इस बल्लेबाज की तूफानी पारी, अब धोनी को नहीं रहा 'भरोसा'!

    Tags: BCCI, Cricket, Cricket news, Deepak chahar, India National Cricket Team, Indian Cricket Team, Sports news, Team india