खेल
  • text

PRESENTS

home / photo gallery / sports / जोफ्रा आर्चर के भाई पर चलाई गई 8 गोलियां, घर पर था 4 साल का बच्चा और गर्लफ्रेंड

जोफ्रा आर्चर के भाई पर चलाई गई 8 गोलियां, घर पर था 4 साल का बच्चा और गर्लफ्रेंड

एशेंटियो ब्लैकमैन महज 24 साल के थे, जब उनका मर्डर हुआ तो उनका चार साल का बेटा और गर्लफ्रेंड घर के अंदर थी

01

अपनी तूफानी गेंदबाजी से विरोधियों के होश उड़ाने वाले जोफ्रा आर्चर भले ही मैदान पर बेहद शांत नजर आते हैं. भले ही इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप फाइनल में सुपरओवर में अच्छी गेंदबाजी कर इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाया लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान वो बहुत बड़े सदमे से जूझ रहे थे. दरअसल वर्ल्ड कप शुरू होने के अगले ही दिन उनके चचेरे भाई एशेंटियो ब्लैकमैन का मर्डर कर दिया गया था.

02

इस घटना ने आर्चर को झकझोर कर रख दिया था क्योंकि एशेंटियो उनके बेहद करीबी थे. आर्चर का बचपन उनके साथ बीता था और वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले उनकी एशेंटियो से बातचीत भी हुई थी. लेकिन 31 मई को एशेंटियो की हत्या कर दी गई.

03

एशेंटियो बारबाडोस के सेंट फिलिप में रहते थे, जहां 31 मई की रात 8 बजकर 25 मिनट पर उनका मर्डर कर दिया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एशेंटियो पर 8 गोलियां दागी गई. जिस दौरान ये घटना हुई उस वक्त उनकी गर्लफ्रेंड और 4 साल का बच्चा घर के अंदर थे.

04

एशेंटियो की लाश उनके घर के पीछे एक स्विमिंग पूल में मिली. जहां उनका शरीर गोलियों से छलनी था. एशेंटियो के शव को सबसे पहले उनके भाई ने देखा जो इस हत्याकांड के बाद से सदमे में है.

05

बारबाडोस टुडे में छपी खबर के मुताबिक एशेंटियो की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. वो बेहद शांत स्वभाव के शख्स थे. वो रात को भी कहीं बाहर नहीं जाते थे. उनकी हत्या के पीछे की वजहों का अबतक कोई खुलासा नहीं हुआ है.

फोटो
  • 00

    जोफ्रा आर्चर के भाई पर चलाई गई 8 गोलियां, घर पर था 4 साल का बच्चा और गर्लफ्रेंड

    अपनी तूफानी गेंदबाजी से विरोधियों के होश उड़ाने वाले जोफ्रा आर्चर भले ही मैदान पर बेहद शांत नजर आते हैं. भले ही इस गेंदबाज ने वर्ल्ड कप फाइनल में सुपरओवर में अच्छी गेंदबाजी कर इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाया लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान वो बहुत बड़े सदमे से जूझ रहे थे. दरअसल वर्ल्ड कप शुरू होने के अगले ही दिन उनके चचेरे भाई एशेंटियो ब्लैकमैन का मर्डर कर दिया गया था.

    MORE
    GALLERIES