खेल
  • text

PRESENTS

World Cup: फाइनल के बाद चेतन भगत ने इस तरह से उड़ाया आईसीसी नियमाें का मजाक

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / World Cup: फाइनल के बाद चेतन भगत ने इस तरह से उड़ाया आईसीसी नियमाें का मजाक

World Cup: फाइनल के बाद चेतन भगत ने इस तरह से उड़ाया आईसीसी नियमाें का मजाक

सुपर ओवर टाई रहने के बाद विजेता की घोषण बाउंड्री के आधार पर किया गया.
सुपर ओवर टाई रहने के बाद विजेता की घोषण बाउंड्री के आधार पर किया गया.

सुपर ओवर टाई रहने के बाद विजेता की घोषणा बाउंड्री के आधार पर की गई.

    मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया. लार्डस  के मैदान पर खेला गया यह मुकाबला सुपर ओवर तक खिंच गया था, जो टाइ रहा और फिर सबसे ज्यादा बाउंड्री के आधार पर मेजबान को विजेता घोषित किया गया. हालांकि इसके बाद साेशल मीडिया पर इस आधार को लेकर आईसीसी को ट्रोल किया जा रहा है और आईसीसी को अपने नियम बदलने की सलाह दी जा रही है. इसी  को लेकर भारत के लेखक चेतन भगत ने अलग तरह से आईसीसी के नियमाें की धज्जियां उड़ाई.

    चेतन भगत ने एक के बाद एक तीन ट्ववीट किए और आईसीसी को  नियम बदलने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि पांच दिन के मैच के लिए समय है, लेकिन एक और सुपर ओवर करवाने के लिए समय था.

    वहीं उन्‍होंने मजाकिया अंदाज में ट्वीट किया.



    टीचर: इंग्लैंड पहले पर है.

    न्यूजीलैंड: ...लेकिन मेरे भी उतने ही अंक हैं.

    टीचर: लेकिन देखों, उसने एक चार नंबर के सवाल का जवाब दिया है और तुमने दो नंबर के दो सवाल का जवाब दिया हैं. इसीलिए वह विजेता है.

    न्यूजीलैंड: क्या...?



    चेतन भगत के अलावा बॉलीवुड स्टार परेश रावल ने भी ट्वीट करके कहा कि आईसीसी को एमएस धोनी के ग्लव्ज बदलने की बजाया अपने सुपर ओवर के नियम बदलने चाहिए.  वहीं शाहिद कपूर ने कहा कि वर्ल्ड कप को शेयर करना चाहिए था. यदि इंग्लैंड ने ज्यादा बाउंड्री लगाई तो न्यूजीलैंड ने ज्यादा विकेट लिए हैं. इसीलिए यह मापदंड बेतुका है. सभी 22 खिलाड़ियों ने अपने सब कुछ दिया और कोई भी कम नहीं थी. फिर क्याें 11 ही महसूस करें कि वह सर्वश्रेष्ठ हैं.

    World Cup: न्यूजीलैंड की हार के बाद निशाने पर ICC, दिग्गजों और फैंस ने खड़े किए इंग्लैंड की जीत पर सवाल

    न्यूजीलैंड नहीं हारा वर्ल्ड कप, ऐसे बना चैंपियन!

    Tags: Chetan bhagat, England National Cricket Team, ICC Cricket World Cup 2019, Kane williamson, New Zealand National Cricket Team, Paresh rawal