Film Lekhan Pratiyogita

आप अपनी कविता सिर्फ अमर उजाला एप के माध्यम से ही भेज सकते हैं

बेहतर अनुभव के लिए एप का उपयोग करें

विज्ञापन

कृष्ण से सराबोर हैं नज़ीर अकबराबादी की रचनाएं

Janmashtami 2019 Nazeer Akbarabadi poems
                
                                                         
                            

नज़ीर अकबराबादी ने अपनी रचनाओं में कृष्ण को जिस तरह से प्रस्तुत किया वह अद्भुत है, पेश हैं उनकी लिखी वह रचनाएं जो कृष्ण को केन्द्र बनाकर लिखी गयीं थीं।
 

कृष्ण की तारीफ़ में
 

है सबका ख़ुदा सब तुझ पे फ़िदा
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी
हे कृष्ण कन्हैया, नन्द लला
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 
 
इसरारे हक़ीक़त यों खोले 
तौहीद के वह मोती रोले 
सब कहने लगे ऐ सल्ले अला 
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 

सरसब्ज़ हुए वीरानए दिल 
इस में हुआ जब तू दाखिल 
गुलज़ार खिला सहरा-सहरा 
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 

फिर तुझसे तजल्ली ज़ार हुई 
दुनिया कहती तीरो तार हुई 
ऐ जल्वा फ़रोज़े बज़्मे-हुदा 
ऐ सल्ले अला,
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी

मुट्ठी भर चावल के बदले 
दुख दर्द सुदामा के दूर किए 
पल भर में बना क़तरा दरिया 
ऐ सल्ले अला,
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 

जब तुझसे मिला ख़ुद को भूला 
हैरान हूँ मैं इंसा कि ख़ुदा 
मैं यह भी हुआ, मैं वह भी हुआ 
ऐ सल्ले अला,
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 

ख़ुर्शीद में जल्वा चाँद में भी 
हर गुल में तेरे रुख़सार की बू 
घूँघट जो खुला सखियों ने कहा 
ऐ सल्ले अला,
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 

दिलदार ग्वालों, बालों का 
और सारे दुनियादारों का 
सूरत में नबी सीरत में ख़ुदा 
ऐ सल्ले अला,
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 

इस हुस्ने अमल के सालिक ने 
इस दस्तो जबलए के मालिक ने 
कोहसार लिया उँगली पे उठा 
ऐ सल्ले अला,
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 

मन मोहिनी सूरत वाला था 
न गोरा था न काला था 
जिस रंग में चाहा देख लिया 
ऐ सल्ले अला,
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 

तालिब है तेरी रहमत का 
बन्दए नाचीज़ नज़ीर तेरा 
तू बहरे करम है नंद लला 
ऐ सल्ले अला,
अल्लाहो ग़नी, अल्लाहो ग़नी 

आगे पढ़ें

बाँसुरी

4 वर्ष पहले

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
विज्ञापन
X

अमर उजाला एप इंस्टॉल कर
रजिस्टर करें और 100 Loyalty कॉइन्स पाएं

केवल नए रजिस्ट्रेशन पर
और जानें
बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही

अब मिलेगी लेटेस्ट, ट्रेंडिंग और ब्रेकिंग न्यूज
आपके व्हाट्सएप पर

X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now