sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
अपने आखिरी मैच में मलिंगा ने तोड़ा कुंबले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / अपने आखिरी मैच में मलिंगा ने तोड़ा कुंबले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

अपने आखिरी मैच में मलिंगा ने तोड़ा कुंबले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

मलिंगा ने अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए और इसके दम पर उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया
मलिंगा ने अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए और इसके दम पर उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया

मलिंगा ने अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए और इसके दम पर उन्होंने अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया

    दुनिया के दिग्गज यॉर्कर मैन श्रीलंका के लसित मलिंगा ने वनडे करियर से संन्यास ले लिया है. बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच उनके  करियर का आखिरा वनडे मैच था और अपने आखिरी वनडे मैच में भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट लिए. इसके साथ ही उन्होंने क्रिकेट को अलविदा बोलने के साथ ही भारत के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.

    बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेने के साथ ही मलिंगा के वनडे क्रिकेट में कुल 338 विकेट हो गए हैं  और इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में नवें स्‍थान पर आ गए हैं. वहीं कुंबले के नाम वनडे क्रिकेट में 337 विकेट का रिकॉर्ड है. कुंबले इस सूची में दसवें स्‍‌थान पर है.

    2011 से 2014 के बीच लिए सबसे ज्यादा विकेट

    मलिंगा ने अपने करियर में सबसे अधिक विकेट 2011 से 2014 के बीच लिया. इस दौरान उन्होंने 102 मैचों में 26.84 की औसत से कुल 163 विकेट लिए. जिसमें छह बार उन्‍होंने किसी एक ही मैच में पांच विकेट लिए.

    2004 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले मलिंगा ने 2004 से लेकर 2007 तक  45 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 24.67 की औसत से 67 विकेट लिए. 2008 से लेकर 2010 तक उन्होंने 30 मैच खेले, जिसमें 32.85 की औसत से कुल 41 विकेट लिए, जिसमें सिर्फ एक बार उन्होंने किसी एक मैच में पांच विकेट लिए. 2015 से 2019 तक उन्होंने खेले 49 मैचों में 36.87 की औसत से 67 विकेट लिए. साथ ही एक बार पांच विकेट हासिल किए.

    अमे‌रिका ने रोका मोहम्मद शमी का वीजा, मामला सुलझाने के लिए बीसीसीआई को करनी पड़ी मेहनत

    अनुष्‍का शर्मा ने किया रोहित शर्मा पर पलटवार! सोशल मीडिया पर लिखी ये बात

    Tags: Anil Kumble, Lasith malinga, Sports