ICC World Cup : वेस्टइंडीज से मुकाबला आज, 23 साल से नहीं हारी है टीम इंडिया

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / ICC World Cup : वेस्टइंडीज से मुकाबला आज, 23 साल से नहीं हारी है टीम इंडिया

ICC World Cup : वेस्टइंडीज से मुकाबला आज, 23 साल से नहीं हारी है टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. (फाइल फोटो)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. (फाइल फोटो)

विश्वकप में भारत और इंडीज का अब तक कुल 8 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमे 5 मुकाबले भारत ने जीते हैं, वहीं 3 मुकाबले इंडीज ...अधिक पढ़ें

    भारत और वेस्ट इंडीज के बीच विश्वकप के मुकाबले हमेशा ही यादगार रहे हैं. जबसे भारत ने इंडीज से 1983 विश्वकप में विश्व विजेता का दर्जा छीना है, तब से दोनों देशों के बीच प्रतिद्वंद्विता नये मुकाम पर पहुंच गई. ये अलग बात है कि अधिकतर मौकों पर बाजी टीम इंडिया के पक्ष में ही रही है.

    विश्वकप में भारत और इंडीज का अब तक कुल 8 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमे 5 मुकाबले भारत ने जीते हैं, वहीं 3 मुकाबले इंडीज के नाम रहे हैं. भारत और वेस्ट इंडीज विश्वकप 2019 में एक और मुकाबले के लिए तैयार हैं. ये मुकाबला 27 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा. ये वही मैदान है जिस पर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को मात दी थी.

    विश्वकप के मंच पर भारत का पलड़ा वेस्ट इंडीज पर भारी है. इस विश्वकप में भी भारत अपने सभी मैच जीतकर शानदार फॉर्म में है, लेकिन वेस्ट इंडीज हमेशा ही उलटफेर करने की क्षमता रखती है और भारतीय टीम को किसी भी सूरत में इंडीज टीम को हल्के में नही लेना चाहिए. आइए, नज़र डालते हैं भारत और इंडीज के बीच विश्वकप में हुए अब तक के मुकाबलों पर:

    पहला मैच वेस्टइंडीज के नाम

    9 जून 1979 : भारत और इंडीज के बीच यह पहला एकदिवसीय मुकाबला था. भारत ने पहले खेलते हुए गुंडप्पा विश्वनाथ के 75 रनों के सहारे 190 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए माइकल होल्डिंग ने 4 विकेट लिए. जवाब में वेस्ट इंडीज ने बड़ी ही आसानी से गॉर्डन ग्रीनीज के शतक के दम पर 51.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.

    यशपाल शर्मा ने दिलाई जीत

    9 जून 1983 : इस दूसरे विश्वकप मुकाबले में भारत ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 262 रन बनाए. यशपाल शर्मा ने 120 गेंद खेल कर 89 रनों की बेहद अहम पारी खेली. जवाब में वेस्टइंडीज की पारी 228 रनों पर सिमट गई. रवि शास्त्री और रोजर बिन्नी ने 3-3 विकेट लिए.

    रिचर्ड्स के शतक से जीता विंडीज

    15 जून 1983 : वेस्ट इंडीज ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 282 रन बनाए. इस मैच में सर विव रिचर्ड्स ने 119 रनों की शानदार पारी खेली थी. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 216 रनों पर ऑल आउट हो गई. माइकल होल्डिंग ने पारी में 3 विकेट लिए.

    icc cricket world cup 2019, cricket, india-west indies match, indian cricket team, west indies cricket team, manchester, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019, भारत-वेस्टइंडीज मैच, मैनचेस्टर, क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, ओल्ड ट्रैफर्ड, old trafford
    भारतीय टीम ने कपिल देव की अगुआई में वेस्टइंडीज को ही हराकर 1983 का विश्व कप अपने नाम किया था. (फाइल फोटो)


    भारत ने जीता अपना पहला पहला वर्ल्ड कप

    25 जून 1983 : यह दिन भारतीय टीम और प्रशंसकों के जेहन में हमेशा बसा रहेगा. इसी दिन भारत ने इंडीज को हराकर अपना पहला विश्वकप जीता था. इस मैच में भारत पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 183 रन के मामूली स्कोर पर सिमट गया था. पर मोहिंदर अमरनाथ और मदनलाल ने कुछ ऐसा जादू चलाया कि वेस्ट इंडीज के दिग्गज बल्लेबाज़ उस जाल में फंस गए और भारत ने इंडीज को 140 रनों पर समेट कर विश्व चैंपियन का ताज अपने नाम किया.

    नौ साल बाद वेस्टइंडीज को मिली जीत

    10 मार्च 1992 : विश्वकप क्रिकेट में 9 साल के बाद इस दिन ये दोनों टीमें टकराईं. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान अज़हरुद्दीन के 61 रनों के सहारे भारत ने 197 रन बनाए. बारिश के चलते इंडीज को 46 ओवर में 195 का लक्ष्य मिला जिसे उसने 40.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

    सचिन के 70 रनों से बाजी भारत के नाम

    21 फरवरी 1996 : ग्वालियर में खेले गए इस विश्वकप मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 173 रन बनाए. जवाब में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने शानदार 70 रन बनाते हुए भारत को 39.4 ओवर में मैच जिता दिया.

    15 साल बाद हुई भिड़ंत, फिर जीती टीम इंडिया

    20 मार्च 2011 : 15 साल के लंबे अंतराल के बाद विश्वकप में ये दो देश भिड़े. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए युवराज सिंह के शानदार 113 रनों की बदौलत 268 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 188 रन पर ऑल आउट हो गई. ज़हीर खान ने मात्र 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.

    आखिरी बाजी 6 विकेट से भारतीय धुरंधरों ने अपने नाम की

    6 मार्च 2015 : दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आखिरी बार 6 मार्च 2015 को आमने-सामने हुईं. वेस्ट इंडीज ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी की. टीम सिर्फ 182 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद शमी ने ज़बरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट झटके थे. जवाब में भारतीय बल्लेबाज़ों ने बड़ी ही आसानी से 39.1 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

    Tags: BCCI, Cricket, ICC, ICC Cricket World Cup 2019, India National Cricket Team, West Indies National Cricket Team

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें