entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
तीन साल से नहीं की कोई फिल्म, अब ऐसी दिखती हैं महिमा चौधरी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / तीन साल से नहीं की कोई फिल्म, अब ऐसी दिखती हैं महिमा चौधरी

तीन साल से नहीं की कोई फिल्म, अब ऐसी दिखती हैं महिमा चौधरी

हैप्पी बर्थडे महिमा चौधरी.
हैप्पी बर्थडे महिमा चौधरी.

फिल्म 'परदेस' के लिए महिमा चौधरी का मुकाबला तीन हजार लड़कियों से था. लेकिन जब वह ऑडिशन के लिए आईं तो ऐसी परफॉर्मेंस दी ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) का नाम सुनते ही बॉलीवुड प्रेमियों को परदेस (Pardes) की याद आ जाती है. एक खूबसूरत और मासूम सी लड़की याद आ जाती है, जो पहली ही फिल्म से छा गई थी. लेकिन वह लंबे समय से बड़े परदे पर नजर नहीं आई हैं. फिल्मों से गायब चल रहीं बर्थडे गर्ल महिमा ने साल 1990 में मिस इंडिया कॉम्पिटिशन जीता था. इसके बाद उन्हें कुछ मॉडलिंग असाइनमेंट मिले.

    महिमा बतौर मॉडल पसंद की गईं और इसके बाद उन्हें कई फिल्म से ऑफर मिले. महिमा ने वीडियो जॉकी के तौर पर भी काम किया. मगर उनकी किस्मत में कुछ और लिखा था और यही किस्मत उन्हें ले गई फिल्ममेकर सुभाष घई के पास.









    View this post on Instagram





    I wish you self-esteem so high that you are-humble. #smile#blackandwhite#instapic


    A post shared by Mahimachaudhry (@mahimachaudhry1) on






    सुभाष उन दिनों अपनी फिल्म 'परदेस' के लिए एक नया चेहरा ढूंढ रहे थे. उन्होंने 3000 लड़कियों के ऑडिशन लिए, लेकिन कोई पसंद नहीं आई. जब महिमा सुभाष के सामने आईं और ऑडिशन दिया तो उन्हें परदेस की हीरोइन मिल गई. लेकिन सुभाष ने महिमा को यूं ही एक्सेप्ट नहीं किया. फिल्मी दुनिया से अलग ऋतु चौधरी के नाम से जानी जाने वाली महिमा को सुभाष घई ने ही ये नाम दिया था.








    View this post on Instagram





    Boy ! I love him❤️


    A post shared by Mahimachaudhry (@mahimachaudhry1) on






    इस तरह 1997 में परदेस फिल्म से महिमा ने डेब्यू किया और पहली ही फिल्म से उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद दाग, धड़कन, कुरुक्षेत्र, दिल है तुम्हारा, बागवान जैसी फिल्मों में महिमा आईं और उनकी अदाकारी की तारीफ भी हुई. 2008 में महिमा के करियर को लंबा ब्रेक लगा और वह 2016 में वह डार्क चॉकलेट के साथ लौटीं. इन आठ सालों के दौरान उनकी निजी जिंदगी में काफी उतार चढ़ाव आए. महिमा ने कुछ सालों तक टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट किया. लेकिन फिर लिएंडर ने महिमा को छोड़कर रिया पिल्लई से शादी कर ली थी.



    इसके बाद महिमा की जिंदगी में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी आए और साल 2006 में महिमा ने उनसे शादी की. दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन दोनों अब अलग हो चुके हैं. साल 2013 में उन्होंने बॉबी से तलाक ले लिया.

    यह भी पढ़ें:

    ये हैं सुनील शेट्टी के बेटे अहान की गर्लफ्रेंड, VIRAL हुई रोमांटिक फोटो

    Tags: Mahima Chaudhary