sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
रोहित शर्मा को आउट देने पर विवाद, कमेंटेटर्स ने उठाए सवाल, पत्‍नी रितिका ने दिया ये रिएक्‍शन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / रोहित शर्मा को आउट देने पर विवाद, कमेंटेटर्स ने उठाए सवाल, पत्‍नी रितिका ने दिया ये रिएक्‍शन

रोहित शर्मा को आउट देने पर विवाद, कमेंटेटर्स ने उठाए सवाल, पत्‍नी रितिका ने दिया ये रिएक्‍शन

रोहित शर्मा. (AP Photo)
रोहित शर्मा. (AP Photo)

रोहित शर्मा को डीआरएस में आउट देने पर कमेंटेटर्स ने कहा कि अंपायर ने फैसला देने में जल्‍दबाजी कर दी.

    आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 में भारत के सलामी बल्‍लेबाज रोहित शर्मा के वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ आउट दिए जाने पर विवाद हो गया है. रोहित को भारतीय पारी के छठे ओवर में केमार रोच की गेंद पर विकेटकीपर के हाथों कैच आउट दिया गया. यह फैसला थर्ड अंपायर ने डीआरएस लिए जाने पर दिया. इससे पहले मैदानी अंपायर ने कैच आउट करार दिए जाने की अपील ठुकरा दी थी. रोहित शर्मा थर्ड अंपायर के फैसले से असहमत नजर आए. लेकिन उन्‍होंने कोई विरोध नहीं जताया.

    वहीं स्‍टेडियम में बैठीं रोहित की पत्‍नी रितिका सजदेह भी आउट दिए जाने के फैसले पर हैरान नजर आई. उनकी प्रतिक्रिया से साफ दिख रहा था कि उन्‍हें यह फैसला सही नहीं लगा. आउट होने से पहले रोहित ने 23 गेंद में 1 चौके व 1 छक्‍के की मदद से 18 रन बनाए. उन्‍होंने शुरुआत धीमी की लेकिन इसके बाद हाथ खोलने शुरू कर दिए थे.

    rohit sharma world cup, rohit sharma dismissal, rohit sharma out, rohit sharma west indies, रोहित शर्मा आउट, रोहित शर्मा विकेट, रितिका सजदेह, इंडिया वेस्‍ट इंडीज मैच
    रोहित शर्मा के खिलाफ डीआरएस की अपील में साफ नजर नहीं आया कि गेंद पहले किससे टकराई.


    डीआरएस में दिख रहा था बेनेफिट ऑफ डाउट
    दरअसल छठे ओवर की आखिरी गेंद रोहित शर्मा को छकाते हुए बैट व पैड के बीच से निकली. इसे पर वेस्‍ट इंडीज के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन अंपायर ने अपील ठुकरा दी. इसके पर विंडीज के कप्‍तान जेसन होल्‍डर ने रिव्‍यू ले लिया. डीआरएस में सामने आया कि गेंद बल्‍ले और पैड के बीच से निकली थी. लेकिन उसके बल्‍ले को छूकर विकेटकीपर के दस्‍तानों में जाने पर स्‍पष्‍टता नहीं थी. अल्‍ट्रा एज में दिख रहा था कि गेंद बल्‍ले व पैड से लगभग एक ही समय पर लगी.

    हंसते हुए गए रोहित
    ऐसा भी प्रतीत हो रहा था कि शायद गेंद बल्‍ले के बजाय पैड से लगकर गई. लेकिन थर्ड अंपायर माइकल गॉफ ने फौरन फैसला वेस्‍ट इंडीज के पक्ष में दे दिया. इससे एकबारगी तो रोहित शर्मा हैरान रह गए. वे फैसले के खिलाफ सिर हिलाते नजर आए. बाद में वे मुस्‍कुराते हुए पवैलियन लौट गए.

    rohit sharma world cup, rohit sharma dismissal, rohit sharma out, rohit sharma west indies, रोहित शर्मा आउट, रोहित शर्मा विकेट, रितिका सजदेह, इंडिया वेस्‍ट इंडीज मैच
    रोहित शर्मा को आउट दिए जाने पर उनकी पत्‍नी रितिका नाखुश दिखीं.


    कमेंटेटर्स ने भी उठाया सवाल
    वहीं उनकी पत्‍नी रितिका काफी हैरान नजर आईं. उन्‍होंने फैसले के विरोध में अपना हाथ हल्‍का सा उठाया. कमेंट्री बॉक्‍स में मौजूद लोग भी अंपायर के फैसले के पक्ष में नहीं दिखे. हिंदी कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा, दीप दासगुप्‍ता और हरभजन सिंह ने कहा कि डीआरएस में बेनेफिट ऑफ डाउट लग रहा था. ऐसे में फैसला बल्‍लेबाज के पक्ष में ही जाता है. उन्‍होंने कहा कि अंपायर ने फैसला देने में जल्‍दबाजी कर दी.

    18 रन की पारी में भी इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर गए रोहित

    स्टार्क कैसे करते हैं सटीक एंगल और रफ्तार से गेंदबाज़ी?

    Tags: ICC Cricket World Cup 2019, India National Cricket Team, Rohit sharma, West Indies National Cricket Team