पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की सीडी तोड़ने पर भड़का बॉलीवुड, दिया करारा जवाब

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मनोरंजन / पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की सीडी तोड़ने पर भड़का बॉलीवुड, दिया करारा जवाब

पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों की सीडी तोड़ने पर भड़का बॉलीवुड, दिया करारा जवाब

पुनीत इस्सर ने करारा जवाब दिया है.

पुनीत इस्सर ने करारा जवाब दिया है.

महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने न्यूज 18 से कहा, 'हम पाकिस्तान को इतनी तवज्जो ...अधिक पढ़ें

    पाकिस्तान (Pakistan) में भारत की फ़िल्मों और संगीत की सीडी तोड़ने का बॉलीवुड (Bollywood) ने पुरजोर विरोध किया है. साथ ही विज्ञापन बंद करने पर भी बॉलीवुड के लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. लगभग सभी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना विरोध जताया है.

    महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले पुनीत इस्सर (Puneet Issar) ने न्यूज 18 से कहा, 'हम पाकिस्तान को इतनी तवज्जो देते क्यों हैं, मैं ना पाकिस्तान को जानता हूं ना पाकिस्तान की मेरे देश के सामने कोई अहमियत है.' उन्होंने कहा, 'हम और हमारा देश दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ाते है और वो हम पर हमला करते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी लाहौर गए थे दोस्ती का हाथ बढ़ाने और उन्होंने जवाब में करगिल दिया. उसके बाद मुंबई और पुलवामा सहित कई जगह हमले किए.'


    पुनीत इस्सर ने कहा कि हमारे देश का सिनेमा पाकिस्तान में नही चलेगा तो हमें कोई फर्क नही पड़ेगा. मीका की हाल ही में पाकिस्तान में हुई परफार्मेंस पर पुनीत ने कहा कि भारत सरकार ने वीजा दिया तो मीका ने क्या गुनाह किया. हो सकता है कि पाकिस्तान में मीका की डेट एक साल पहले लॉक हुई हो.

    कॉमेडियन सुनील पाल ने मजाक करते हुए कहा, 'अगर पाकिस्तान में शाहरुख और सलमान नही चलेंगे तो क्या सिर्फ इमरान खान चलेंगे. लेकिन पब्लिक पागल हो जाएगी इमरान को झेलकर, इसलिए बॉलीवुड तो पाकिस्तान को वापस लाना पड़ेगा.' उन्होंने कहा कि रही बात पाकिस्तान का सपोर्ट करने वाले भारतीय कलाकार की, तो भाई उनको मैं क्या कहूं. देश सबसे पहले है बाकी सब बाद में.



    कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने कहा, 'कोई फर्क नही पड़ता पाकिस्तान में बॉलीवुड बंद होने से, क्योंकि  पाकिस्तान को हमारी जरूरत है, हमें नहीं. उन्होंने कहा कि देश हित में जो फैसला लिया जाएगा उसको मानना चाहिए. मेरे लिए देश सर्वोपरि है, बाकी बॉलीवुड के कलाकारों का मुझे नहीं पता, लेकिन मेरे लिए देश पहले है.'



    यह भी पढ़ें- कश्मीर पर भड़के अदनान सामी, पाकिस्तानी ट्रोलर को दिया जवाब

    'कश्मीर बनेगा पाकिस्तान' नारे पर वीना मलिक इस तरह हुई ट्रोल

    Tags: India pakistan

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें