sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
भारत का सामना करने से पहले वेस्टइंडीज टीम का बड़ा फैसला, इस भारतीय को बनाया अपना कोच
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / भारत का सामना करने से पहले वेस्टइंडीज टीम का बड़ा फैसला, इस भारतीय को बनाया अपना कोच

भारत का सामना करने से पहले वेस्टइंडीज टीम का बड़ा फैसला, इस भारतीय को बनाया अपना कोच

भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में बराबरी पर हैं
भारत-वेस्टइंडीज सीरीज में बराबरी पर हैं

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने मोंटी देसाई (Monty Desai) को अपना बल्लेबाजी कोच बनाया, जो भारत के खिलाफ हैदराबाद टी20 से पहले ...अधिक पढ़ें

    हैदराबाद. वेस्टइंडीज (West Indies) ने भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रही तीन टी20 सीरीज से पहले बुधवार को मोंटी देसाई (Monty Desai) को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया. देसाई को दो साल का अनुबंध दिया गया है और वह शुक्रवार को यहां होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे. देसाई ने 12 साल के करियर के दौरान अफगानिस्तान, नेपाल, कनाडा, भारत की क्षेत्रीय टीमों और आईपीएल टीमों राजस्थान रॉयल्स और गुजरात लायंस के साथ कोच की भूमिका निभाई है. इससे पहले वह यूएई की टीम के बल्लेबाजी कोच थे.




    Monty Desai , west indies cricket, sports news
    मोंटी देसाई के पास 12 साल का अनुभव है 




    पहले ही कैरेबियाई कोच के साथ काम कर चुके हैं देसाई
    वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा कि हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शुक्रवार छह दिसंबर को भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के पहले मैच से पूर्व देसाई वेस्टइंडीज टीम के साथ जुड़ेंगे. भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला भी खेलेगी. वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने कहा कि मैंने इससे पहले भी मोंटी के साथ काम किया है और वह शानदार कोच है. उन्होंने साबित किया है कि उनमें क्षमता है कि खिलाड़ियों की प्रतिभा में सुधार कर सके और वे मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकें.
    देसाई ने कहा कि मैं मुख्य कोच फिल सिमंस और क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स और अपने कप्तानों के साथ काम करने को बेताब हूं, जिससे कि हमारी टीम की सफलता में प्रत्येक संभव योगदान दे सकूं.




    Monty Desai, india vs west indies, kieron pollard, cricket, virat kohli, sports news, मोंटी देसाई, स्पोर्ट्स न्यूज, विराट कोहली, भारत बनाम वेस्टइंडीज, क्रिकेट
    कैरेबियाई कप्तान ने भारत के खिलाफ खुद को पहले ही अंडरडाॅग मान लिया था

    टीम को मिलेगी मजबूती
    तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आई कैरेबियाई टीम 6 दिसंबर को हैदराबाद में अपने अभियान का आगाज करेगी. हालांकि कैरेबियाई कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard ) पहले ही मान चुके हैं कि भारत के खिलाफ उनकी टीम अंडरडॉग है. लेकिन मोंटी देसाई के जुड़ने के बाद टीम का उत्साह जरूर बढ़ेगा. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया की कोशिश भी अपने विजयी रथ को बरकरार रखने की  होगी.


    (भाषा इनपुट के साथ)


    एमएसके प्रसाद का खुलासा, इसे बताया कार्यकाल का सबसे अहम फैसला

    इयान बिशप का बड़ा बयान-कपिल देव और जहीर खान ने रखी भारतीय तेज गेंदबाजी की नींव

    Tags: Cricket, India National Cricket Team, Kieron Pollard, Sports news, Virat Kohli