sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
IPL : कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कितने करोड़ से लगेगी ग्लेन मैक्सवेल और डेल स्टेन की बोली
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / IPL : कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कितने करोड़ से लगेगी ग्लेन मैक्सवेल और डेल स्टेन की बोली

IPL : कीमत का हुआ खुलासा, जानिए कितने करोड़ से लगेगी ग्लेन मैक्सवेल और डेल स्टेन की बोली

ग्लेन मैक्सवेल करने वाले हैं क्रिकेट के मैदान में वापसी
ग्लेन मैक्सवेल करने वाले हैं क्रिकेट के मैदान में वापसी

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज (Australia Fast Bowler) पैट कमिंस (Pat Cummins) और भारतीय बल्लेबाज (Indian Batsman) रॉबिन उथप् ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का अगले साल होने वाला सीजन मार्च के अंत या फिर अप्रैल के शुरू में आयोजित होगा. आईपीएल (IPL) के इस सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता में होगी. इसमें कुल 971 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. हालांकि टीमों के पास 73 खिलाड़ियों की जगह है, जिसे भरा जाना है. इन 971 खिलाड़ियों के बेस प्राइस तय हो गए हैं. खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस (Base Price) दो करोड़ रुपये रखा गया है. इसके बाद 1.5 करोड़ रुपये का बेस प्राइस है. इस साल के सबसे सफल तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस का बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये रखा गया है.

    पैट कमिंस, क्रिस लिन और मिचेल मार्श का बेस प्राइस भी दो करोड़
    ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार, आईपीएल (IPL) के अगले सीजन के लिए होने वाली नीलामी में जिन अन्य खिलाड़ियों का बेस प्राइस (Base Price) दो करोड़ रुपये रखा गया है, उनमें ऑस्ट्रेलिया (Australia) के ग्लेन मैक्सवेल, जोश हेजलवुड, क्रिस लिन, मिचेल मार्श, साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन और श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज शामिल हैं. क्रिस लिन को तो हाल ही में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knightriders) ने रिलीज किया था. हालांकि उसके बाद उन्होंने अबु धाबी टी-10 लीग में अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया. नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के 55 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. वहीं चोट के बाद मैदान पर वापसी करने वाले डेल स्टेन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिलीज किया है. उन्होंने पिछले साल आरसीबी के लिए दो ही मैच खेले थे. इतना ही नहीं, मौजूदा म्जांजी सुपर लीग में वह सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं.

    ipl 2020 auction, ipl auction players, indian premier league 2020, IPL auction date, ipl auction cricketers, आईपीएल 2020 नीलामी, आईपीएल नीलामी डेट, आईपीएल नीलामी खिलाड़ी
    साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के चलते विश्व कप में नहीं खेल सके थे. (फाइल फोटो)


    1.5 करोड़ के बेस प्राइस में ये शामिल
    नीलामी के लिए जिन खिलाड़ियों को 1.5 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में रखा गया है, उनमें भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa), ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श, केन रिचर्डसन, इंग्लैंड के ऑयन मॉर्गन, जेसन रॉय, क्रिस वोक्स, डेविड विली और साउथ अफ्रीका के क्रिस मौरिस व काइल एबॉट शामिल हैं. दिलचस्प बात है कि इस सूची में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी के तौर पर रॉबिन उथप्पा शामिल हैं. कर्नाटक के इस खिलाड़ी को कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल 2019 में खराब प्रदर्शन के बाद रिलीज कर दिया था. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने भी क्रिस मौरिस से पल्ला झाड़ लिया था. केन रिचर्डसन ने इस साल टी-20 क्रिकेट में बढ़िया प्रदर्शन किया है, इसीलिए उन्हें 1.5 करोड़ के बेस प्राइस में रखा गया है.

    ipl 2020 auction, ipl auction players, indian premier league 2020, IPL auction date, ipl auction cricketers, आईपीएल 2020 नीलामी, आईपीएल नीलामी डेट, आईपीएल नीलामी खिलाड़ी
    ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हैं. (फाइल फोटो)


    जानिए कहां से कहां आएंगे क्रिकेटर
    आईपीएल नीलामी के लिए पंजीकृत खिलाड़ियों में भारत के 19 अंतरराष्ट्रीय, 634 घरेलू और 60 ऐसे घरेलू क्रिकेटर हैं जो कम से कम एक आईपीएल मैच खेल चुके हैं. वहीं 196 अंतरराष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ी और 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इनमें भी दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान (19), ऑस्ट्रेलिया (55), बांग्लादेश (छह), इंग्लैंड (22), नीदरलैंड (एक), न्यूजीलैंड (24), दक्षिण अफ्रीका (54), श्रीलंका (39), अमेरिका (एक), वेस्टइंडीज (34) और जिम्बाब्वे (तीन) के खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे.

    यह भी पढ़ें :-

    'बदनामी' के बाद न्यूजीलैंड ने लिया बड़ा फैसला, पुलिस के पास पहुंचा जोफ्रा आर्चर का मामला!
    स्‍टीव स्मिथ पर भड़के इयान चैपल, कहा- टिम पेन के साथ उनका बर्ताव पसंद नहीं आया

    Tags: Cricket, Cricket news, Indian Cricket Team, Indian premier league, IPL, Sports news