sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

लसित मलिंगा को जीत से मिली विदाई, आखिरी मैच में भी कमाल, कुंबले को पछाड़ा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / लसित मलिंगा को जीत से मिली विदाई, आखिरी मैच में भी कमाल, कुंबले को पछाड़ा

लसित मलिंगा को जीत से मिली विदाई, आखिरी मैच में भी कमाल, कुंबले को पछाड़ा

लसित मलिंगा.
लसित मलिंगा.

लसित मलिंगा ने बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले मैच में उन्‍होंने 38 रन देकर 3 विकेट निकाले और टीम को 91 रन के बड़े अंतर से जी ...अधिक पढ़ें

    श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने शानदार तरीके से अपने वनडे करियर का अंत किया. बांग्‍लादेश के खिलाफ 3 वनडे के पहले मैच में उन्‍होंने 38 रन देकर 3 विकेट निकाले और टीम को 91 रन के बड़े अंतर से जीत दिला दी. मलिंगा ने वनडे करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिया और मुस्‍तफिजुर रहमान को अपना आखिरी शिकार बनाया. 38 साल के इस तेज गेंदबाज आखिरी मैच में भी पूरी जान झोंक दी और जिस अंदाज में उन्‍होंने बांग्‍लादेश के कप्‍तान तमीम इकबाल को आउट किया वह तो कमाल था. अपनी चिरपरिचित यॉर्कर गेंद से उन्‍होंने इकबाल को पहले गिराया और फिर उनका लेग स्‍टंप उड़ा दिया.

    आखिरी मैच में लिए 3 विकेट
    मलिंगा ने 226 मैच में 28.87 की औसत से 338 विकेट के साथ वनडे करियर पर पूर्ण विराम लगाया. इसके साथ ही उन्‍होंने वनडे में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में भारत के दिग्‍गज गेंदबाज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ा. कुंबले ने 337 विकेट निकाले थे. आखिरी मैच में उन्‍होंने तमीम इकबाल के साथ ही सौम्‍य सरकार और मुस्‍तफिजर रहमान के विकेट लिए. सरकार को भी उन्‍होंने बोल्‍ड किया.

    lasith malinga, lasith malinga retirement, lasith malinga odi, lasith malinga odi retire, sri lanka vs bangladesh odi, sl vs ban live score, malinga odi record, लसित मलिंगा, लसित मलिंगा वनडे, मलिंगा संन्‍यास, मलिंगा रिटायर
    लसित मलिंगा ने तमीम इकबाल को बोल्‍ड किया. (AP Photo)


    लसित मलिंगा ने 2004 में वनडे करियर में डेब्‍यू किया था. उन्‍होंने यूएई के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला और एक विकेट लिया था. इसमें भी श्रीलंका को जीत मिली थी.

    मिला गार्ड ऑफ ऑनर
    मैच के बाद बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाजों ने उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. श्रीलंका और बांग्‍लादेश के खिलाड़ियों ने गले लगाकर उन्‍हें विदा किया. वहीं मैच से पहले श्रीलंकन टीम ने उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. साथ ही स्‍टेडियम में मलिंगा का एक बड़ा बैनर लगाया गया और श्रीलंकन के झंडे के रंग के गुब्‍बारे भी छोड़े गए.

    lasith malinga, lasith malinga retirement, lasith malinga odi, lasith malinga odi retire, sri lanka vs bangladesh odi, sl vs ban live score, malinga odi record, लसित मलिंगा, लसित मलिंगा वनडे, मलिंगा संन्‍यास, मलिंगा रिटायर
    लसित मलिंगा ने जीत के साथ वनडे करियर को समाप्‍त किया.


    मैच के बाद लसित मलिंगा ने कहा, 'मुझे लगता है कि रिटायर होने का यह सही समय है. पिछले 15 साल से श्रीलंका के लिए खेला. अभी जाना सही है क्‍योंकि अब समय 2023 की तैयारी शुरू करने का है. मैंने खूब मेहनत की इसलिए मैं कामयाब हुआ.'

    EXCLUSIVE : क्यों धोनी और कोहली से खौफ़ खाते थे मलिंगा?

    रिकॉर्ड्स बताएंगे कि यॉर्कर किंग मलिंगा क्यों बेहतरीन बॉलर?

    Tags: Bangladesh vs Sri Lanka, Cricket news, Lasith malinga, Sports news, Sri Lankan cricket team