sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
World Cup Final: पत्रकारों ने क्यों दिया विलियमसन को स्टैंडिंग ओवेशन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / World Cup Final: पत्रकारों ने क्यों दिया विलियमसन को स्टैंडिंग ओवेशन

World Cup Final: पत्रकारों ने क्यों दिया विलियमसन को स्टैंडिंग ओवेशन

न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन लगातार दूसरा फाइनल हारने से मायूस तो थे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कुछ ऐसा किया ...अधिक पढ़ें

    न्यूज़ीलैंड वर्ल्डकप विजेता बनने से एक बार फिर चूक गई है. सदियों तक याद रहने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 के फाइनल में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को हराकर विश्व विजेता का ताज पहना. इस मैच में आखिरी गेंद और फिर सुपर ओवर तक चले मुकाबले में दोनों टीमें बराबर रही, लेकिन इंग्‍लैंड ने ज्‍यादा बाउंड्री लगाकर यह मुकाबला जीत लिया. न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन लगातार दूसरा फाइनल हारने के कारण मायूस तो थे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कुछ ऐसा किया कि वहां मौजूद सभी पत्रकारों ने कीवी कप्तान के लिए खड़े होजकार तालियां बजाई.

    विलियमसन के जवाब के कायल हुए पत्रकार
    दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पूछा गया कि क्या सभी को उनकी तरह जेंटलमैन होना चाहिए. इस पर विलियमसन ने अपने चिर-परिचित सादगी भरे अंदाज़ में कहा कि सबको ये हक़ है कि वे चुन सके उन्हें क्या और कैसा बनना है और यही दुनिया की खूबसूरती है. सबको अपना बेस्ट बनना चाहिए. ये सुनकर वहां मौजूद सभी पत्रकार कीवी कप्तान के कायल हो गए.

    पत्रकारों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन
    विलियमसन ने इसी तरह मैच हारने के बाद कुछ इतने सुलझे जवाब दिए और इतनी शालीनता के साथ हार स्वीकार की कि जब वे प्रेस कॉन्फ्रेंस ख़त्म कर के निकले तो वहां मौजूद सभी पत्रकारों ने विलियमसन के लिए खड़े होकर तालियां बजाई. ये अपने आप में एक बहुत ही ख़ास पल था क्योंकि ऐसे वाक्ये बहुत ही कम देखने को मिलते हैं.

    World Cup: न्यूजीलैंड की हार के बाद निशाने पर ICC, दिग्गजों और फैंस ने खड़े किए इंग्लैंड की जीत पर सवाल

    फाइनल में अंपायर्स ने की ये तीन गलतियां, न्यूजीलैंड को चुकानी पड़ी इसकी कीमत!

    Tags: England National Cricket Team, ICC Cricket World Cup 2019, Kane williamson, New Zealand National Cricket Team