entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
श्री राम की महत्ता बताते हुए कंगना रनौत, कहा- उनकी कई सस्‍ती कॉपी हैं लेकिन वो...
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / श्री राम की महत्ता बताते हुए कंगना रनौत, कहा- उनकी कई सस्‍ती कॉपी हैं लेकिन वो...

श्री राम की महत्ता बताते हुए कंगना रनौत, कहा- उनकी कई सस्‍ती कॉपी हैं लेकिन वो...

कंगना रनौत इन द‍िनों मनाली में अपने परिवार के साथ हैं.
कंगना रनौत इन द‍िनों मनाली में अपने परिवार के साथ हैं.

कंगना रनौत (Kangana Ranuat) ने राम नवमी (Ram Navami 2020) के अवसर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह श्री राम (L ...अधिक पढ़ें

    बॉलीवुड एक्‍ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranuat) ने आज राम नवमी (Ram Navami 2020) के अवसर पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. अपने इस लगभग 7 मिनट के वीडियो में कंगना श्री राम (Lord Ram) की महत्ता और भारतीय सभ्‍यता की उनके सबसे ज्‍यादा मान्‍य होने पर बात करती हुई नजर आ रही हैं. अपने इस वीडियो में भगवान राम के बारे में बोलते हुए कंगना ने बताया कि कैसे उन्‍हें अपनी एक फिल्‍म की शूटिंग में लगी लत की वजह से श्री राम की विचारधारा और उनके पूरे आइडिया को समझने में मदद मिली.

    कंगना ने अपने वीडियो में कहा, 'दोस्तों आज राम लला का जन्मदिन है. राम इस धरती के सबसे महत्वपूर्ण आइकॉन हैं. ऐसा क्‍यों, वो कृष्‍ण की तरह महान नहीं है, वह शिव की तरह सर्वव्‍यापी-सर्वत्र उपस्थित नहीं हैं, फिर भी वह क्‍यों इतने महत्‍वपूर्ण आइकॉन हैं. आपने कभी सोचा है, मैंने सोचा है और इसपर अध्‍ययन किया है. मैं ये नहीं कहूंगी कि मुझे सब पता है लेकिन आपके साथ शेयर करूंगी जो मुझे पता है.

    दोस्‍तों, श्रीराम ने एक बहुत ही एक्स्ट्रा ओर्डिनेरी सिस्टम बनाया है. आपको लगता है कि वो एक भाव हैं, एक फीलिंग हैं, लेकिन उनके द्वारा बनाया गया सिस्‍टम मूलत: एक ही चीज के इर्द-ग‍िर्द है और वह है त्‍याग. उन्‍होंने अपने पूरे जीवन के माध्‍यम से हमें एक ही चीज सिखाई है और वह है त्‍याग. मुझे ये चीज तब समझ आई जब मैं 19 साल की थी और एक फिल्‍म की शूटिंग कर रही थी. मुझे सीन के लिए सिगरेट पीने थी और उस वक़्त लोग मुझे समझाते थे कि कही तुम्हें सिगरेट पीने की आदत न पड़ जाए. मुझे लगा ऐसी गंदी चीज, जिससे खांसी आती है उसकी आदत कैसे पड़ सकती है. लेकिन फिर ऐसा ही हुआ कि मुझे आदत पड़ गयी और मैं इसकी एडिक्‍ट हो गयी. पहले एक सिगरेट पी लेना, फिर धीरे-धीरे अपना पैकेट रखना शुरू कर दिया. फिर धीरे-धीरे 10 से 12 सिगरेट पीने लगी. फिर ऐसा हो गया कि पैरेंट्स के सामने नहीं पीती थी तो मैं बौखला जाती थी. प्‍लानिंग प्‍लॉटिंग कर के सिगरेट पीती थी. ख‍िड़कियों से कूद कर, कुछ भी करने लगी थी. ऐसा लगा कि मुझे किसी ने गुलाम बना लिया है. फिर मैंने मेरे योगा गुरु को इसके बारे में बताया और उन्‍होंने मुझे कहा कि आप किसी से भी खुद को कंट्रोल करने की ये ताकत छीन सकती हैं, सिर्फ त्‍याग को अपनाओ जो श्री राम ने कहा है. तब मुझे लगा कि ये त्‍याग है क्‍या. फिर मुझे समझ आया कि ये कितना वैज्ञानिक तरीका है. आप किसी चीज पर कंट्रोल करना चाहते हैं तो आपकी अपनी इच्‍छा शक्ति पर काम करना होगा.



    कंगना ने आगे कहा, 'तब मुझे राम की भावना का अहसास हुआ और फिर मेरे जीवन में बदलाव आए. मैंने गलत चीज़ों को त्याग द‍िया. स्‍मोकिंग छोड़ी, गलत दोस्तों का त्याग किया और अब मेरी ज़िंदगी पटरी पर है. ऐसा नहीं है कि परफेक्‍ट है लेकिन मेरी जिंदगी पर मेरा ही कमांड है. मैंने इस सिस्‍टम के पीछे के पूरे तर्क को समझा है. कुछ मॉर्डन आइकन्‍स हैं जैसे महात्मा गांधी का पूरा सिस्‍टम ही राम राज्‍य पर टिका है.' कंगना ने आगे कहा कि ऐसा क्‍योंकि उनकी (महात्‍मा गांधी) इतनी मूर्तियां लगी हैं, उनके इतने आश्रम हैं इतना लिट्रेचर है लेकिन श्री राम के एक मंदिर के लिए हमें 600 साल संघर्ष करना पड़ा.

    कंगना ने आगे कहा कि कई लोग राम के त्याग को कायरता से जोड़ देते है जो ग़लत है. क्‍योंकि आप त्‍याग उसी चीज का कर सकते हैं जिसके पास वो हो. कंगना ने आगे जिक्र किया कि उन्‍होंने जब सीता का त्‍याग किया तो उन्‍हें कहीं न कहीं लगने लगा था कि वो मेरी सबसे बड़ी कमजोरी बन गई है और उन्‍होंने सीता का त्‍याग किया. कंगना ने आखिर में कहा, 'राम आखिर सबसे अहम क्‍यों हैं जबकि उनकी बहुत सारी छोटी-छोटी सस्‍ती कॉपी हैं फिर भी वह इतने अहम हैं क्योंकि इतना बड़ा योद्धा होते हुए उन्‍होंने अहिंसा की बात की और यही महानता है. इसलिए मैं मानती हूं कि राम सबसे बड़े आइकॉन हैं.'






    बता दें कि‍ कंगना रनौत इन द‍िनों अपने परिवार के साथ मनाली में हैं.

    Tags: Bollywood, Kangana Ranaut, Lord rama, Ram Navami 2020