सना सईद के पापा का निधन, लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसी एक्ट्रेस नहीं कर पाई अंतिम दर्शन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मनोरंजन / सना सईद के पापा का निधन, लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसी एक्ट्रेस नहीं कर पाई अंतिम दर्शन

सना सईद के पापा का निधन, लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसी एक्ट्रेस नहीं कर पाई अंतिम दर्शन

एक्ट्रेस सना सईद अपने पापा से आखिरी बार नहीं मिल सकी, इसका उन्हें बहुत दुख है.

एक्ट्रेस सना सईद अपने पापा से आखिरी बार नहीं मिल सकी, इसका उन्हें बहुत दुख है.

एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) के पिता और उर्दू कवि अब्दुल अहद सईद पिछले काफी लंबे समय से बीमार थे.

    मुंबई- 'कुछ कुछ होता है', 'हर दिल जो प्यार करेगा' और 'बादल' जैसे फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल प्ले करने वाली सना सईद (Sana Saeed) इन दिनों शोक में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पापा को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया है और सबसे ज्यादा दुख इस बात का है कि वो अपने पापा को आखिरी बार देख भी नहीं सकी. दरअसल, जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) वाले दिन सना सईद के पिता अब्दुल अहद सईद (Abdul Ahad Saeed) का लंबी बीमारी के बाद इंतकाल हो गया. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से सना लॉस एंजेलिस (Los Angeles) फंस गई है, जिसके कारण वो अपने पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाईं.

    एक्ट्रेस सना सईद (Sana Saeed) के पिता और उर्दू कवि अब्दुल अहद सईद पिछले काफी लंबे समय से बीमार थे. हिन्दुस्तान टाइम्स से खास बातचीत में सना सईद ने बताया कि उनके पापा शुगर पेशेंट थे, और इस वजह से उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था.








    सना ने बताया कि जिस वक्त उन्हें ये खबर मिली उस वक्त लॉस एंजेलिस में सुबह के 7 बजे थे. उन्होंने कहा कि उस वक्त मैं अपने घर आकर अपनी मां और बहन को गले लगाना चाहती थी. जिन परिस्थितियों में मैंने अपने पिता को खोया, वो बहुत दर्दनाक है. लेकिन मैं अपने दिल में ये बात जानती हूं कि वो बहुत दर्द में थे और अब वो निश्चित रूप से अब एक बेहतर जगह पर होंगे.

    अंतिम संस्कार के बारे में बात करते हुए सना ने बताया कि जनता कर्फ्यू के दिन जब पापा का निधन हुआ तो घरवालों ने उसी दिन उनका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. इस सब के लिए सिर्फ तीन घंटे थे. जनता कर्फ्यू था तो अंतिम संस्कार के लिए जाते वक्त पुलिस ने परिवार को रोका, लेकिन फिर जब घरवालों मे पुलिस को डेथ सर्टिफिकेट दिखाया तो उन्होंने जाने की इजाजत दे दी. सना ने कहा कि मैं वहां नहीं थी लेकिन मेरी बहन इस बात की सारी जानकारी मुझे दे रही थी वो मैसेज के जरिए हर पल मेरे से जुड़ी हुई थी.

    ये भी पढ़ें- मदद के लिए करिश्मा कपूर ने बढ़ाए हाथ, कोरोना की जंग से लड़ने के लिए पीएम-केयर्स फंड में दिया दान

    Tags: Bollywood, Television

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें