खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

वनडे मैच में मचाया कोहराम, बनाए 818 रन, जड़े 48 छक्के और 70 चौके

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / वनडे मैच में मचाया कोहराम, बनाए 818 रन, जड़े 48 छक्के और 70 चौके

वनडे मैच में मचाया कोहराम, बनाए 818 रन, जड़े 48 छक्के और 70 चौके

बांग्लादेश घरेलू क्रिकेट में अनूठे रिकॉर्ड बनते रहे हैं. (फाइल फोटो)
बांग्लादेश घरेलू क्रिकेट में अनूठे रिकॉर्ड बनते रहे हैं. (फाइल फोटो)

बल्ले के ऐसे दबदबे भरे प्रदर्शन ने गेंदबाजों के दिल में खौफ पैदा कर दिया.

    ढाका. क्रिकेट (Cricket) के खेल में पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त होना और नए कीर्तिमान स्‍थापित होना कोई नई बात नहीं है. लगभग हर मैच में नए रिकॉर्ड कायम किए जाते हैं. बावजूद इसके कई रिकॉर्ड ऐसे होते हैं जिन्हें देखकर या सुनकर आपको अपनी आंखों-कानों पर विश्वास नहीं होता. ऐसे रिकॉर्ड जिनके बारे में सुनकर आप चौंककर ये कहते हैं कि ये कैसे हो सकता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड कायम हुआ बांग्लादेश (Bangladesh) सेकंड डिवीजन के वनडे मुकाबले में. बांग्लादेश की घरेलू क्रिकेट में बने इस रिकॉर्ड के बारे में जानकर हर कोई हैरान है.

    दरअसल, 50 ओवर के इस मुकाबले में बल्लेबाजों ने कुल 48 छक्के और 70 चौके जड़े. इस मैच में 818 रन बने. पहले खेलते हुए नॉर्थ बंगाल क्रिकेट एकेडमी (North Bengal Cricket Academy) ने 4 विकेट खोकर 432 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस पारी में टीम के बल्लेबाजों ने 27 छक्के लगाए. असंभव से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी की टीम ने भी जमकर बल्लेबाजी की, लेकिन टीम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गई. अंत में नॉर्थ बंगाल क्रिकेट एकेडमी ये मुकाबला 46 रन से अपने नाम करने में कामयाब रही.

    cricket news, sports news, Bangladesh second division, bangladesh cricket, bangladesh domestic cricket league, क्रिकेट न्यूज, बांग्लादेश क्रिकेट, बांग्लादेश घरेलू क्रिकेट लीग, बांग्लादेश सेकंड डिवीजन क्रिकेट लीग
    बांग्लादेश घरेलू क्रिकेट में मैचों के अजीबोगरीब नतीजे आते रहते हैं. (फाइल फोटो)


    पहले कभी नहीं देखा ऐसा मुकाबला
    बड़े लक्ष्य के जवाब में टैलेंट हंट क्रिकेट एकेडमी (Talent Hunt Cricket Academy) की टीम 7 विकेट खोकर 386 रन ही बना सकी. टीम की ओर से इस मुकाबले में 21 छक्के लगाए गए.  इस बारे में क्लब क्रिकेट के एक ऑर्गेनाइजर ने कहा, 'ये काफी अनूठा मुकाबला था. मैं कई सालों से ढाका के घरेलू क्रिकेट को जानता हूं, लेकिन मैंने इस तरह का मुकाबला पहले कभी नहीं देखा.'

    92 रन देने के लिए लगा था दस साल का प्रतिबंध
    बांग्लादेश (Bangladesh) की घरेलू क्रिकेट में अजीबोगरीब वाकये होते रहते हैं. साल 2017 में खेले गए एक मुकाबले में तो एक ओवर में 80 रन बन गए थे. दरअसल, गेंदबाज ने वाइड और नो बॉल फेंककर जानबूझकर मैच हारने के लिए एक ओवर में 92 रन तक दे डाले थे. बाद में उस गेंदबाज पर दस साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था.

    cricket news, sports news, Bangladesh second division, bangladesh cricket, bangladesh domestic cricket league, क्रिकेट न्यूज, बांग्लादेश क्रिकेट, बांग्लादेश घरेलू क्रिकेट लीग, बांग्लादेश सेकंड डिवीजन क्रिकेट लीग
    साल 2017 में बांग्लादेश में एक मैच के दौरान गेंदबाज ने एक ओवर में 92 रन खर्च कर दिए थे. (फाइल फोटो)


    4 गेंदों पर 92 रन बनाकर जीता मैच
    इतना ही नहीं, ढाका सेकंड डिवीजन के एक मैच में लालमटिया क्लब के एक गेंदबाज ने पहले ही ओवर में 13 वाइड और तीन नो-बॉल फेंकी थी. दिलचस्प बात है कि ये सभी गेंदें चौकों के लिए चली गईं थीं. इस ओवर में 80 रन बने थे. हैरानी की बात है कि इस मैच में लालमटिया क्लब 14 ओवर में 88 रनों पर सिमट गया था. जिसके बाद विपक्षी टीम ने महज 4 वैध गेंदों में 92 रन बनाकर जीत हासिल कर ली थी.

    cricket news, sports news, Bangladesh second division, bangladesh cricket, bangladesh domestic cricket league, क्रिकेट न्यूज, बांग्लादेश क्रिकेट, बांग्लादेश घरेलू क्रिकेट लीग, बांग्लादेश सेकंड डिवीजन क्रिकेट लीग
    बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन भी कह चुके हैं घरेलू क्रिकेट में अधिकतर मैचों के नतीजे पहले से तय होते हैं. (फाइल फोटो)


    अधिकतर मैचों के नतीजे पहले से तय!
    पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के निलंबित कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कहा था कि घरेलू क्रिकेट के अधिकतर मैचों के नतीजे पहले से तय होते हैं. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष साबिर हुसैन चौधरी ने भी शाकिब अल हसन के बयान का समर्थन किया था. बता दें कि शाकिब अल हसन पर इंडियन प्रीमियर लीग व अंतरराष्ट्रीय मैचों में फिक्सिंग की पेशकश की बात छिपाने के लिए दो साल का प्रतिबंध लगाया गया है. शाकिब पर ये कार्रवाई की आईसीसी की एंटी करप्‍शन यूनिट की ओर से की गई है.

    T20 World Cup के लिए भारतीय खिलाड़ियों के नाम तय, इंडिया के कोच ने किया खुलासा

    दो दशक तक खेलने के बाद इस भारतीय ओपनर ने लिया संन्यास, बनाए कई अनूठे रिकॉर्ड

    Tags: Bangladesh National Cricket Team, Cricket, Cricket news, Sports news