B'Day SPL- रहस्य-रोमांच से भरी है जयाप्रदा की जिंदगी, लव मैरिज के बाद भी नहीं मिला पत्नी का दर्जा

TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
bell-iconcloseButton
NOTIFICATION
bell-icon

NOTIFICATIONS

VIEW FULL LIST
होम / न्यूज / मनोरंजन / B'Day SPL- रहस्य-रोमांच से भरी है जयाप्रदा की जिंदगी, लव मैरिज के बाद भी नहीं मिला पत्नी का दर्जा

B'Day SPL- रहस्य-रोमांच से भरी है जयाप्रदा की जिंदगी, लव मैरिज के बाद भी नहीं मिला पत्नी का दर्जा

जयाप्रदा आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैंं.

जयाप्रदा आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैंं.

साउथ से लेकर बॉलीवुड में जयाप्रदा (Jaya Prada) ने बहुत कामयाबी हासिल की, लेकिन उनकी लव लाइफ सक्सेसफुल नहीं रही.

    मुंबई- बॉलीवुड (Bollywood) में पुरानी अभिनेत्रियों का जिक्र जब कभी भी होता है तो जयाप्रदा (Jaya Prada) का जिक्र जरूर होता है. साउथ की फिल्मों से बॉलीवुड में सफर और फिर राजनीति में अपने लोहा मनवाया. जयाप्रदा उन सितारों में से हैं जिन्‍हें एक्‍ट‍िंग के साथ-साथ राजनीति भी खूब भाई. गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री जयाप्रदा सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैं. इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक से एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया और बहुत ही कम समय में खुद को सुपरहिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार कर लिया. तेलुगु फिल्मों से शुरू हुआ जया का फिल्मी करियर को पहचान बॉलीवुड में आकर मिली. साउथ से लेकर बॉलीवुड में उन्होंने बहुत कामयाबी हासिल की लेकिन उनकी लव लाइफ सक्सेसफुल नहीं रही. जयाप्रदा आज अपना 58वां जन्मदिन मना रही हैंं.

    ललिता रानी से बनीं जयाप्रदा
    जयाप्रदा (Jaya Prada) का जन्म आंध्रप्रदेश के एक छोटे से गांव राजमुंदरी में 3 अप्रैल 1962 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. जयाप्रदा का असली नाम ललिता रानी है. फिल्मों में आने के बाद उन्हें जयाप्रदा के नाम से जाने जाना लगा. जयाप्रदा के पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों के फाइनेंसर थे और उनकी मां नीलवाणी ने उन्हें कम उम्र में ही नृत्य और संगीत की शिक्षा दी थी.



    तेलुगु फिल्मों से की करियर की शुरूआत
    जयाप्रदा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की, लेकिन उन्हें असली पहचान बॉलीवुड में आकर ही मिली. तेलुगू फिल्म 'भूमिकोसम' उनकी पहली फिल्म थी. साल 1979 में के. विश्वनाथ के निर्देशन में बनी फिल्म सरगम से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री ली. ये फिल्म काफी हिट रही लेकिन इसने उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ. जयाप्रदा के लिए सबसे बड़ा साल 1984 रहा. इस साल फिल्म 'तोहफा' में वे जीतेंद्र और श्रीदेवी के साथ नजर आईं. इस फिल्म में उन्हें लोगों ने खूब पसंद किया.

    4 साल टॉप पर रहा बॉलीवुड करियर
    अपनी अदाओं से लोगों के दिलों में राज करने वालीं जयाप्रदा का बॉलीवुड करियर चार साल का ही रहा. साल 1984-1988 तक वे बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार रहीं. 1984 में बिग बी यानि अमिताभ बच्चन के साथ काम किया और इस फिल्म ने भी उनके करियर के ग्राफ को बढ़ाया. उन्होंने अमिताभ बच्चन, जितेंद्र, राजेश खन्ना आदि कई स्टार्स के साथ काम किया. लेकिन साल 1988 के बाद से उनके फिल्मी करियर का ढलान शुरू हुआ.

    रहस्य और रोमांच से भरी जिंदगी
    जयाप्रदा की जिंदगी रहस्य और रोमांच से भरी रही है. उनका जीवन हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चाओं में रहा है. साल 1986 में जयाप्रदा ने फिल्म निर्माता श्रीकांत नहाटा से शादी की. शादी से पहले जयाप्रदा और श्रीकांत नहाटा के रिश्तों की मीडिया में खूब चर्चा होती थी. दोनों के रिश्ते को लेकर सवाल भी होते थे, लेकिन वो इस रिश्ते को सिर्फ दोस्ती कहती थीं हालांकि शादी के बाद जब तस्वीरें सामने आईं तो दोनों ने स्वीकार किया.



    प्यार के लिए बनीं दूसरी पत्नी
    जयाप्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं. इससे पहले श्रीकांत ने चंद्रा के साथ शादी की थी, जिससे उनके तीन बच्चे भी हैं. श्रीकांत और जयाप्रदा की शादी से काफी विवाद भी खड़ा हुआ, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना जयाप्रदा से शादी की थी.

    नहीं मिला पत्नी की दर्जा
    सात फेरे लेने के बाद भी जया को कभी पत्नी का दर्जा नहीं मिल पाया. दरअसल, श्रीकांत की यह दूसरी शादी थी. श्रीकांत की पहली पत्नी चंद्रा नहाटा हैं और पहली पत्नी से उन्हें तीन बच्चे थे. जयाप्रदा की अपनी कोई संतान नहीं है. जया बच्चा चाहती थीं लेकिन श्रीकांत ऐसा नहीं चाहते थे. जया ने अपनी बहन के बेटे सिद्दू को गोद लिया हुआ है.

    ऐसा है राजनीतिक सफर
    जयाप्रदा ने राजनीति का सफर साल 1994 से की थी. उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी से जुड़कर राजनाति में कदम रखा. 1996 में टीडीपी ने जयाप्रदा को राज्यसभा सांसद बनाया. लेकिन जब उन्हें दोबारा राज्यसभा के लिए नामित नहीं किया गया तो वो नाराज हो गईं. बाद वह में साल 2004 में वो समाजवादी से जुड़ीं और रामपुर से सांसद भी रहीं. जयाप्रदा समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से दो बार सांसद रहीं हैं. हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जयाप्रदा ने बीजेपी का दामन थामा, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रामपुर से बीजेपी के टिकट पर फिर चुनाव लड़ा, लेकिन आजम खान से जीत नहीं पाईं.

    ये भी पढ़ें- लॉकडाउन में रोमांटिक हुए सुष्मिता सेन के भाई-भाभी, शेयर की इंटीमेट तस्वीरें तो हो गए ट्रोल

    Tags: Bollywood, Entertainment, Jaya prada

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें