खेल
  • text

PRESENTS

एमएस धोनी के अलावा इन खिलाड़ियों को भी BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट से निकाला, नए चेहरों को मिली जगह

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / एमएस धोनी के अलावा इन खिलाड़ियों को भी BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट से निकाला, नए चेहरों को मिली जगह

एमएस धोनी के अलावा इन खिलाड़ियों को भी BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट से निकाला, नए चेहरों को मिली जगह

एमएस धोनी वर्ल्‍ड कप के बाद से मैदान से दूर हैं.
एमएस धोनी वर्ल्‍ड कप के बाद से मैदान से दूर हैं.

महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), खलील अहमद (Khaleel ahmed) और अंबाती रायडु को साला ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. बीसीसीआई  (BCCI) ने गुरुवार को खिलाड़ियों के लिए अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया, जिसमें 27 खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम शामिल नहीं है, जिससे फैंस को सबसे ज्यादा हैरानी हुई. हालांकि धोनी इकलौते खिलाड़ी नहीं है जिन्हें इस कॉन्ट्रैक्ट में नहीं रखा गया है. जहां कुछ खिलाड़ी लिस्ट से बाहर हुए हैं वहीं कुछ खिलाड़ी पहली बार इस लिस्ट का हिस्सा बने हैं.

    चार खिलाड़ियों को दिखाया गया बाहर का रास्ता
    नए कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), बल्लेबाज अंबाती रायडु (Ambati Rayudu) और तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) इस लिस्ट से बाहर हो गए हैं. यह तीनों खिलाड़ी पिछले साल ग्रेड सी में शामिल थे जिन्हें सालाना एक करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन खराब रहा जिसके कारण उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. अंबाती रायडु ने वर्ल्ड कप टीम में चयन ना होने के कारण रिटायरमेंट का ऐलान किया था, हालांकि बाद में उन्होंने इससे यू-टर्न ले लिया.

    Hyderabad Cricket Association, Ambati Rayudu, bcci, Ranji Trophy, team india, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन, क्रिकेट, अंबाती रायडू, टीम इंडिया, मोहम्मद अजहरुद्दीन, रणजी ट्रॉफी
    अंबाती रायडू ने वर्ल्ड कप की टीम का ऐलान होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान किया था


    पहली बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हुए यह खिलाड़ी
    पिछले साल डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के अलावा शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, और वॉशिंगटन सुंदर को पहली बार बीसीसीआई (BCCI) का सालाना कॉन्ट्रैक्ट हासिल हुआ है और वह ग्रेड सी में रखे गए हैं. इसका मतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे. टेस्ट में पिछले साल कमाल का खेल दिखाने वाले मयंक अग्रवाल को भी पहली बार लिस्ट में शामिल किया गया है और सीधे ग्रेड बी में उनका नाम डाला गया है. ग्रेड बी के खिलाड़ियों को सालाना तीन करोड़ रुपये दिए जाते हैं.

    icc, test ranking, virat kohli, mayank agarwal
    आईसीसी की टेस्ट टीम में विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा सिर्फ मयंक अग्रवाल ने  जगह बनाई थी.


    ऋद्धिमान साहा और के एल राहुल का हुआ प्रमोशन
    वहीं टेस्ट में लंबे समय बाद वापसी करने वाले ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और ओपनर बल्लेबाज के एल राहुल (KL Rahul) को प्रमोशन मिला है जो ग्रेड सी से ग्रेड बी में शामिल हो गए हैं. दोनों खिलाड़ियों को पिछले साल एक करोड़ रुपये मिले थे वहीं इस साल उन्हें तीन करोड़ रुपये दिए जाएंगे.  साहा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में वापसी की थी. वह चोट के कारण लंबे समय तक टीम से बाहर रहे थे. वहीं के एल राहुल ने वनडे टीम में बतौर ओपनर हाल ही में काफी रन बनाए हैं. अब इन दोनों खिलाड़ियों को तीन करोड़ की जगह पांच करोड़ रुपए दिए जाएंगे.

    बीसीसीआई कॉन्‍ट्रैक्‍ट लिस्‍ट:

    ग्रेड A+ (7 करोड़ रुपये)
    विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

    ग्रेड A (5 करोड़ रुपये)
    आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, रवींद्र जडेजा इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत.

    ग्रेड B (3 करोड़ रुपये)
    ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, हार्दिक पंड्या और मयंक अग्रवाल.

    ग्रेड C (1 करोड़ रुपये)
    केदार जाधव, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर.

    यह भी पढ़ें :-

    एमएस धोनी को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने पर BCCI को देनी पड़ी सफाई, बताई वजह

    धोनी के अलावा यह खिलाड़ी भी BCCI कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, नए चेहरों को मिली जगह

    Tags: BCCI, Cricket news, Ms dhoni