sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
टीम इंडिया में नहीं चुना गया लेकिन अब शुभमन गिल को बीसीसीआई से मिला बड़ा 'इनाम'
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / टीम इंडिया में नहीं चुना गया लेकिन अब शुभमन गिल को बीसीसीआई से मिला बड़ा 'इनाम'

टीम इंडिया में नहीं चुना गया लेकिन अब शुभमन गिल को बीसीसीआई से मिला बड़ा 'इनाम'

शुभमन गिल बने इंडिया ब्लू के कप्तान
शुभमन गिल बने इंडिया ब्लू के कप्तान

वेस्टइंडीज ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी जिसके बाद स ...अधिक पढ़ें

    अपनी बल्लेबाजी से सभी क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस को प्रभावित करने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को भले ही वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया लेकिन अब बीसीसीआई की ओर से उन्हें एक बड़ा इनाम मिला है. दरअसल बीसीसीआई ने दिलीप ट्रॉफी के लिए  इंडिया ब्लू, इंडिया ग्रीन और इंडिया रेड की टीम का ऐलान कर दिया है जिसमें शुभमन गिल (Shubman Gill) को इंडिया ब्लू का कप्तान बनाया गया है. दिलीप ट्रॉफी बेंगलुरू में 17 अगस्त से 8 सितम्बर तक खेली जाएगी. इंडिया ब्लू की कमान शुभमन गिल के हाथों में है जबकि इंडिया ग्रीन की कप्तानी फैज फजल करेंगे. वहीं इंडिया रेड के कप्तान प्रियांक पांचाल होंगे. आपको बता दें बीते साल इंडिया ब्लू ही दिलीप ट्रॉफी की चैंपियन बनी थी.

    वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन

    आपको बता दें वेस्टइंडीज ए के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने ही बनाए थे. उनके बल्ले से 4 मैच में 218 रन निकले थे. गिल का औसत 54 से ज्यादा था. गिल ने 4 में से 3 मैचों में अर्धशतक ठोका था.

    शुभमन गिल


    तीनों टीमें कुछ इस तरह हैं- इंडिया ब्लू : शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, रजत पाटीदार, रिकी भुई, अनमोलप्रीत सिंह, अंकित बवाने, स्नेल पटेल (विकेटकीपर), श्रेयस गोपाल, सौरव कुमार, जलज शर्मा, तुषार देशपांडे, बासिल थम्पी, अनिकेत चौधरी, दिवेश पठानिया और आशुतोष अमर.

    इंडिया रेड : प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु इश्वरन, अक्षर पटेल, करुण नायर, इशान किशन (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, महिपाल लोमरोर, आदित्य सरवटे, अक्षय वाकारे, वरुण एरॉन, रोनित मोरे, जयदेव उनादकट, संदीप वॉरियर और अंकित कालसी.

    इंडिया ग्रीन : फैज फजल (कप्तान), अक्षत रेड्डी, धुव शोरे, सिद्धेश लाड, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, राहुल चाहर, धम्रेंद्र सिंह जडेजा, जयंत यादव, अंकित राजपूत, इशान पोरेल, तनवीर उल हक, अक्षय वाडकर (विकेटकीपर), राजेश मोहंती और मिलिंद कुमार.

    कोई विदेशी नहीं बन पाएगा टीम इंडिया का कोच, रवि शास्त्री पर आई बड़ी खबर!

    Tags: India National Cricket Team, Shubman gill, Sports news