• Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Gorakhpur
  • The Girl Died After Being Cut Off From The Train, The Mother Said The Police Officer Who Molested The Daughter Called The Daughter On The Railway Line; Then Thrown In Front Of The Train With Friends,Gorakhpur, Gorakhpur News, Gorakhpur Crime News, Gorakhpur Police, Murder In Gorakhpur, Breking News Gorakhpur, Gorakhpur News Today, Gorakhpur Big Breking

गोरखपुर में ट्रेन से कटकर युवती की मौत:मां का आरोप- बेटी से छेड़खानी करने वाले दरोगा ने उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, उसी ने बुलाया था

गोरखपुर3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

गोरखपुर के गीडा इलाके की गाहासाड़ के पास सोमवार को ट्रेन से कटकर एक युवती की मौत हो गई। मृतका की मां ने गीडा थाने पर पहले तैनात रहे एक दरोगा नरेंद्र चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया है। मां का कहना है कि दरोगा ने ही बेटी को बुलाया था और फिर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। आरोप है कि दरोगा ने पहले भी युवती के अपहरण की कोशिश की थी। इस मामले में दरोगा जेल भी जा चुका है। कुछ समय से वह जमानत पर था।

बहनों के साथ घर से निकली थी युवती
गीडा के गाहासाड़ के रामजीतवा टोला निवासी दिनेश प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री सुषमा उर्फ गोलू सोमवार की दोपहर में अपनी दो छोटी बहनों के साथ घर से निकली। कुछ देर के बाद दोनों बच्चियां घर पहुंची और सुषमा की ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने देखा कि युवती का एक पैर घुटने से नीचे का गायब हैं। जबकि कुछ दूरी पर पंजा पड़ा है। सुषमा पांच बहन व एक भाई में सबसे बड़ी थी।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मां का आरोप- दरोगा ने बुलाया था
सुषमा की मां संगीता देवी का आरोप है कि 28 अप्रैल 2020 को युवती को एक दरोगा छेड़खानी करने के साथ ही जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जा रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया था। केस दर्ज हुआ था। परिवार के लोगों का आरोप है कि नाराज दरोगा अपने तीन साथियों के साथ गाहासाड़ पहुंचा और युवती को रेलवे लाइन पर बुलाया। ट्रेन के आते ही उसने आरोपित युवती को ट्रेन के सामने फेंका और फरार हो गया।
एसएसआई गीडा संतोष सिंह ने कहा कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने एक युवती के ट्रेन के सामने कूदकर मरने का मेमो दिया है। ​​​मेमो के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतका के परिवार का आरोप गलत है। हालांकि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

युवती ने दरोगा पर लगाये थे आरोप
गाहासाड़ की रहने वाली युवती ने 28 अप्रैल 2020 को आरोप लगाया था कि गीडा थाने पर तैनात रहा दरोगा नरेंद्र चौधरी अपने साथी के साथ छेड़खानी की और जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। उस दौरान दरोगा को पीट कर पुलिस को सौंप दिया गया। पीड़िता की मां के तहरीर पर दरोगा को जेल भेजा गया, जहां बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया है।

खबरें और भी हैं...

Top Cities