sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
मुंबई में बड़ी जीत के बाद क्यों राजकोट में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार, स्मिथ ने बताई वजह
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / मुंबई में बड़ी जीत के बाद क्यों राजकोट में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार, स्मिथ ने बताई वजह

मुंबई में बड़ी जीत के बाद क्यों राजकोट में ऑस्ट्रेलिया को मिली हार, स्मिथ ने बताई वजह

स्टीव स्मिथ राजकोट में 98 पर आउट हो गए थे बेंगलुरू में शतक लगाया
स्टीव स्मिथ राजकोट में 98 पर आउट हो गए थे बेंगलुरू में शतक लगाया

स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि भारत (India) की जीत में मध्यक्रम में निभायी गयी साझेदारियों की भूमिका अहम रही.

    राजकोट. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा कि बीच के ओवरों में कम अंतराल में तीन विकेट गंवाने से उनकी टीम को भारत (India) के खिलाफ दूसरे वनडे में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा. भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर छह विकेट पर 340 रन बनाये और फिर ऑस्ट्रेलिया को 304 रन पर आउट करके तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की.

    स्मिथ ने कहा कुलदीप यादव ने बदला मैच
    स्मिथ ने शुक्रवार को मैच के बाद कहा, ‘हमने तभी मैच गंवा दिया जब हमने 30 से 40 ओवर के बीच तीन विकेट गंवाये और हमारे पास कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं बचा था जो तेजी से रन बना सके.’उन्होंने कहा, ‘अगर हमारे पास ऐसा कोई बल्लेबाज होता जो कि क्रीज पर टिका रहता तो हो सकता है कि चीजें भिन्न होती लेकिन हमनें वहीं मैच गंवा दिया था.’

    ऑस्ट्रेलिया ने 30 से 40 ओवर के बीच तीन विकेट गंवाए. मार्नस लाबुशेन 31वें ओवर में आउट हुए जबकि चाइनामैन कुलदीप यादव ने 38वें पहले अलेक्स कैरी और स्मिथ को आउट करके मैच का नक्शा बदल दिया था.

    स्मिथ ने की लाबुशेन की तारीफ
    स्मिथ ने कहा, ‘मार्नस ने वनडे क्रिकेट में अपनी पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी की. हम कुछ समय तक छह रन प्रति ओवर की अच्छी दर से आगे बढ़ रहे थे. हम अच्छे शॉट लगा रहे थे. मुझे लगता है कि तब रन गति अच्छी थी लेकिन 30 से 40 ओवर के बीच में तीन विकेट गंवाने से हमें बहुत बड़ा झटका लगा.’ स्मिथ ने कहा कि भारत की जीत में मध्यक्रम में निभायी गयी साझेदारियों की भूमिका अहम रही.

    लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), India vs Australia Live Match, 2nd odi Match at Saurashtra Cricket Association Stadium, Rajkot: भारत सीरीज में 0-1 से पीछे है
    राजकोट में टीम इंडिया ने 36 रन से जीत हासिल की


    उन्होंने कहा, ‘हमने वनडे मैच के लिये अपनी सामान्य रणनीति अपनायी. गेंदबाजी करते हुए हमारी रणनीति विकेट निकालने और इस तरह से रन गति पर अंकुश लगाने की थी. निश्चित तौर पर उन्होंने कुछ शानदार साझेदारियां निभायी. विराट (कोहली), शिखर (धवन) और केएल राहुल ने वास्तव में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने बीच के ओवरों में कुछ अच्छी साझेदारियां निभायी.’

    अपनी पारी के बारे में स्मिथ ने कहा, ‘रन बनाना अच्छा है लेकिन अच्छा होता अगर मैं थोड़ी देर और टिका रहता और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाता. मैंने कट करने की कोशिश में गेंद विकेटों पर खेल दी. यह टीम के लिये बुरा दौर था. हमने केज (अलेक्स कैरी) का विकेट भी उसी ओवर में गंवाया था.’

    सानिया मिर्जा का शानदार कमबैक, वापसी करते ही जीता होबार्ट इंटरनेशनल टूर्नामेंट

    राहुल की स्टंपिंग ने चो‌टिल ऋषभ पंत को किया 'फिट', जानिए क्या है पूरा मामला?

    Tags: Australia National Cricket Team, Cricket news, India National Cricket Team, Steve Smith