entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
ऋतिक रोशन की सुपर 30 हुई लीक, फ्री ऑनलाइन डाउनलोड कर रहे हैं लोग
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / ऋतिक रोशन की सुपर 30 हुई लीक, फ्री ऑनलाइन डाउनलोड कर रहे हैं लोग

ऋतिक रोशन की सुपर 30 हुई लीक, फ्री ऑनलाइन डाउनलोड कर रहे हैं लोग

सुपर 30 लीक हो गई है.
सुपर 30 लीक हो गई है.

ऋतिक रोशन की सुपर 30 ने पहले वीकेंड पर करीब 50 करोड़ रुपये कमाए हैं. लेकिन अब इसकी कमाई पर बट्टा लग सकता है.

    ऋतिक रोशन की महत्वकांक्षी फिल्म सुपर 30 को तमिलरॉकर्स ने लीक कर दिया है. फिल्म को काफी लोगों ने ऑनलाइन फ्री डाउनलोड कर लिया है. गौरतलब है कि तमिलरॉकर्स को बॉलीवुल की फिल्मों को लीक करने के लिए पहचाना जाता है. इन्होंने कई बार दावा कर के बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को लीक कर दिया है. इससे फिल्म कमाई पर खासा असर पड़ने की संभावना जताई जाती है.

    अभी ऋतिक की सुपर 30 को रिलीज हुए एक वीकेंड ही हुए हैं. फिल्म ने शुरुआती दिनों में शानदार कमाई करते हुए करीब 50 करोड़ रुपये के कारोबार के आसपास पहुंच गई है. लेकिन एक वीकेंड बीतते ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई है. ऐसा कहा जाता है कि किसी फिल्म के लीक होने के बाद मेट्रो सिटी में लोग फिल्म मोबाइल पर शेयर कर के देखने लगते हैं. ऐसे में लोग अपनी छुट्टी के लिए वीकेंड तक का इंतजार नहीं कर पाते. लोग फिल्म को मोबाइल पर ही देख लेते हैं. कई बार इसकी शिकायत कानूनी तरीके से की जा चुकी है. लेकिन अभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है.

    उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का का बजट लगभग 70 करोड़ रुपए बताया जा रहा है, 'सुपर 30' की कहानी बिहार के एक ऐसे शिक्षक पर आधारित है जो गरीब बच्चों को आईआईटी की कोचिंग देता है. ये बिहार के जाने-माने टीचर आनंद कुमार की बायोपिक है, जिन्हें मैथ्स का जीनियस माना जाता है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि आनंद कुमार की जिंदगी काफी टफ है, मेहनत के बूते उसे कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में दाखिला भी मिल जाता है. लेकिन हालात उसे हरा देते हैं और वो कोचिंग सेंटर में काम करने लगता है.





    लेकिन अपने हालात देखते हुए वो फैसला करता है कि जो उसके साथ हुआ वो किसी के साथ नहीं होने देगा. आंनद मजबूर बच्चों के ख्वाबों को सच करने में जुट जाता है. उन्हें आईआईटी के लिए तैयार करता है. रियल लाइफ आनंद की बात करें तो उनकी कोचिंग के 90 प्रतिशत से भी ज्यादा बच्चे आईआईटी में सिलेक्ट हो जाते हैं. 'सुपर 30' में ऋतिक के अलावा पंकज त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और मृणाल ठाकुर भी अहम किरदारों में हैं.

    Tags: Hrithik Roshan, Super 30