sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

India vs Australia-मुंबई में इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / India vs Australia-मुंबई में इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा

India vs Australia-मुंबई में इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रौंदा

फिंच और वॉर्नर ने ठोका शतक
फिंच और वॉर्नर ने ठोका शतक

लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), India vs Australia Live Match, 1st odi Match at Wankhede Stadium, Mumbai: भारत ...अधिक पढ़ें

    मुंबई. पहले वनडे में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 255 रनों के लक्ष्य को बिना विकेट खोकर 37.4 ओवर में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से मात दी. भारत ने 15 साल के बाद वनडे में 10 विकेट से हार झेली है. इससे पहले साल 2015 में भारत को साउथ अफ्रीका ने कोलकाता में 10 विकेट से रौंदा था. ऑस्ट्रेलिया की जीत में उसके कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर ने अहम भूमिका अदा की. वॉर्नर ने 128 और एरॉन फिंच ने 110 रनों की पारी खेली.

    बता दें पहले वनडे मैच में टीम इंडिया 255 रनों पर सिमट गई. रोहित शर्मा 16, केएल राहुल 47 रन बनाकर आउट हुए. शिखर धवन ने 28वां वनडे अर्धशतक लगाया और उन्होंने 74 रनों की पारी खेली. नंबर 4 पर उतरने वाले विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके और 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 4 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवाया. रवींद्र जडेजा भी 25 रन बनाकर आउट हुए. पंत 28 रन बनाकर पैवेलियन लौटे. शार्दुल ठाकुर 13 रन बनाकर बोल्ड हुए. एक वक्त था जब टीम इंडिया ने 133 रन पर एक विकेट गंवाया था लेकिन केएल राहुल के आउट होने के बाद भारत का बैटिंग ऑर्डर ढह गया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंडिया के बल्लेबाजों को सांस तक नहीं लेने दी. स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये. पैट कमिंस और रिचर्डसन ने 2-2 विकेट लिए.

    इससे पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन वनडे क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में शिवम दुबे, मनीष पांडे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिल पाया.

    टीमें 

    भारत : भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.

    ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच, मार्नस लाबुशेन, स्टीवथ, एश्‍टन टर्नर, एलेक्स कैरी, एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्‍पा​

    Tags: Cricket, KL Rahul, Rishabh Pant, Rohit sharma, Sports news, Virat Kohli