खेल
  • text

PRESENTS

Highlights, Ind Vs NZ, 1st T20- श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर जिताया मैच

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / Highlights, Ind Vs NZ, 1st T20- श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर जिताया मैच

Highlights, Ind Vs NZ, 1st T20- श्रेयस अय्यर ने छक्का लगाकर जिताया मैच

श्रेयस अय्यर का अर्धशतक हुआ पूरा
श्रेयस अय्यर का अर्धशतक हुआ पूरा

लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), India vs New Zealand Live Match, 1st T20 Match at Eden Park, Auckland: भारत ने ...अधिक पढ़ें

    ऑकलैंड. ऑकलैंड में भारत (India) और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में भारत ने छह विकेट से जीत हासिल की है. भारतीय टीम ने पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के दिए 204 रनों के लक्ष्य को छह गेंदे रहते ही हासिल कर लिया.  लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा (7) का अहम विकेट दूसरे ही ओवर में खो दिया. इसके बाद के एल राहुल और विराट कोहली के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई. के एल राहुल (56) और विराट कोहली (45) रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद शिवम दुबे (13) ज्यादा समय तक अय्यर का साथ नहीं दे सके और टिम साउदी का शिकार बने. हालांकि अय्यर डटे रहे और मनीष पांडे  के साथ मिलकर भारत को जीत दिलाई

    भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेले जा रहे पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 203 रन बनाए थे.  कॉलिन मुनरो और मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने तेज शुरुआत देते हुए 80 रन की साझेदारी की जिसे शिवम दुबे (Shivam Dube) ने मार्टिन गप्टिल (30) को आउट करके तोड़ा. इसके बाद पहले कॉलिन मनरो (59) और फिर बिना खाता खोले कॉलिन डी ग्रैंडहोम पवेलियन लौट गए.

    हालांकि इसके बाद मैदान पर आए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) (51) और रॉस टेलर (Ross Taylor) (54) ने 61 रनों की अहम साझेदारी की. भारत की ओर से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने चार ओवर में 53 रन दे डाले और कोई विकेट हासिल नहीं किया. उनके अलावा सभी गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया.

    टी20 सीरीज के लिए टीमें
    भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर.

    न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान) , मार्टिन गप्टिल, रोस टेलर, स्कॉट कजेलेजिन, कॉलिन मनरो, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टॉम ब्रूस, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनेर, टिम सीफर्ट , हामिश बेनेट, ईश सोढी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनेर

    Tags: India National Cricket Team, Kane williamson, New Zealand National Cricket Team, Virat Kohli