प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 40 खिलाड़ियों से की बात, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिया ये मंत्र

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 40 खिलाड़ियों से की बात, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिया ये मंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 40 खिलाड़ियों से की बात, कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिया ये मंत्र

प्रधानमंत्री ने ‘संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग’ का पांच सूत्री मंत्र दिया (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री ने ‘संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग’ का पांच सूत्री मंत्र दिया (फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते भारत में 50 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है, जबकि करीब 2000 लोग इस महामारी से संक्रम ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग में पूरी दुनिया एकजुट है और इस महामारी पर काबू करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी कड़ी के तहत भारत में भी 21 दिन के लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की गई थी जो 14 अप्रैल तक प्रभावी है. अब शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशवासियों से अपील की है कि रविवार 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए लोग टॉर्च, दीये और मोमबत्ती जलाकर इस जंग में एकसाथ लड़ने का संदेश दें. कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में सभी खेलों के खिलाड़ी भी आगे आ रहे हैं. पीएम मोदी ने शुक्रवार को 40 खिलाड़ियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात भी की.

    वीडियो कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खिलाड़ियों को कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ जंग के लिए पांच एस यानी संकल्प, संयम, सकारात्मकता, सम्मान और सहयोग का मंत्र दिया. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से कहा कि उन्होंने देश का मान बढ़ाया है और अब लोगों का उत्साह बढ़ाने और देश में सकारात्मकता फैलाने में अहम योगदान देने की जरूरत है.

    12 खिलाड़ियों को अपनी बात रखने के लिए मिले तीन मिनट
    इस वीडियो कांफ्रेंस में पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने खिलाड़ियों को लॉकडाउन (Lockdown) बनाए रखने का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए कहा. ​पीएम मोदी के साथ इस वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में कई प्रमुख क्रिकेटर शामिल हैं. इनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली के अलावा विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान, युवराज सिंह और केएल राहुल का नाम भी है. खेल मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इनमें से 12 खिलाड़ियों को अपनी बात रखने के लिये तीन मिनट दिए गए. हालांकि उन्होंने इन 12 खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं किया.

    अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता फैलाना है मकसद
    क्रिकेटरों के अलावा ओलिंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू, भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा, दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद, धाविका हिमा दास, मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम और अमित पंघाल, पहलवान विनेश फोगाट और युवा निशानेबाज मनु भाकर भी उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने वीडियो कांफ्रेंस में हिस्सा लिया. इस बातचीत का मकसद अधिक से अधिक लोगों में जागरूकता फैलाना है.




    कोरोना वायरस के चलते दुनियाभर में खेल गतिविधियां ठप हैं. यहां तक टोक्यो ओलिंपिक को भी एक साल के लिए स्थगित किया जा चुका है, वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को भी फिलहाल 15 अप्रैल तक के लिए टाला दिया गया है. बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 51 करोड़ रुपये की मदद की है.

    कनिका कपूर के चलते खतरे में पड़ गई थी 15 क्रिकेटरों की जान! अब आई हेल्थ अपडेट

    क्रिकेट पर Coronavirus की मार, अकेले इस देश को होगा 28 अरब रुपये का नुकसान!

    Tags: Coronavirus in India, Cricket news, Pm narendra modi, Sachin tendulkar, Sourav Ganguly, Sports news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें