खेल
  • text

PRESENTS

उमेश यादव कम वनडे-टी20 न खिलाने से नाराज, भारत छोड़ इंग्‍लैंड जाने को तैयार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / उमेश यादव कम वनडे-टी20 न खिलाने से नाराज, भारत छोड़ इंग्‍लैंड जाने को तैयार

उमेश यादव कम वनडे-टी20 न खिलाने से नाराज, भारत छोड़ इंग्‍लैंड जाने को तैयार

उमेश यादव ने कोलकाता टेस्‍ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. (AP Photo)
उमेश यादव ने कोलकाता टेस्‍ट की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. (AP Photo)

भारत के तेज गेंदबाजों में से एक उमेश यादव (Umesh Yadav) भारत की खतरनाक चौकड़ी का हिस्सा हैं लेकिन अब वह सफेद गेंद के क् ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाज अपने कार्यभार को लेकर चिंतित रहते हैं लेकिन भारत के उमेश यादव (Umesh Yadav) कम गेंदबाजी से परेशान हैं जिनका कहना है कि वह अधिक गेंदबाजी करने के लिए काउंटी क्रिकेट में खेलने पर निगाह लगाए हैं. भारत के तेज गेंदबाजों में से एक उमेश भारत की खतरनाक चौकड़ी का हिस्सा हैं लेकिन अब वह सफेद गेंद के क्रिकेट में नहीं दिखते और अब चयनकर्ताओं से थोड़ा साफ पूछना चाहते हैं कि उनका ‘गेम टाइम’ कैसे बढ़ सकता है. उमेश ने कहा, ‘कार्यभार प्रबंधन ऐसा संतुलन है जो आपके लगातार मैच खेलने पर किया जाता है. लेकिन मेरे मामले में यह उलट है. मैंने पिछले दो वर्षों (2018 और 2019) में काफी कम खेला है. इसलिए मेरे ऊपर ऐसा कार्यभार नहीं है.’

    उमेश ने 2 साल में 8 टेस्‍ट ही खेले
    वह विदर्भ के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के लिए नई दिल्‍ली आए हुए हैं. उनके 45 टेस्ट में 142 विकेट हैं और उनका मानना है कि उनकी उम्र में उन्हें ज्यादा से ज्यादा खेलने की जरूरत है ताकि वह लय में रह सकें. उमेश ने कहा, ‘मैं 31 साल का हूं और मेरे लिये अगले चार से पांच साल काफी अहम हैं. अगर आप मेरे रिकॉर्ड को देखो तो मैंने पिछले साल (2019) चार टेस्ट खेले और इससे पिछले साल (2018) भी चार टेस्ट खेले थे. सफेद गेंद से मैंने पिछले साल सिर्फ एक ही मैच खेला था.’

    umesh yadav county cricket, umesh yadav news, umesh yadav test match, umesh yadav team india, उमेश यादव काउंटी क्रिकेट, उमेश यादव न्‍यूज,
    विराट कोहली के साथ उमेश यादव.


    आईपीएल के बाद खाली रहने का डर
    उमेश ने 2019 में चार टेस्ट में 23 विकेट चटकाए थे और अब तीन रणजी मैच खेल लिए हैं. उन्होंने कहा, ‘इस उम्र में, मैं जितनी ज्यादा गेंदबाजी करूंगा, उतना बेहतर बनूंगा. इसलिये मैं पांच प्रथम श्रेणी मैच खेल रहा हूं ताकि कुछ ज्यादा गेंदबाजी कर सकूं.’ नागपुर के इस गेंदबाज के 75 वनडे में 106 विकेट हैं. उन्होंने कहा, ‘इसलिए विश्व टी20 वाले साल में न्यूजीलैंड दौरे के बाद मेरे पास केवल आईपीएल होगा और फिर कोई क्रिकेट नहीं. अगर मैं सफेद गेंद के क्रिकेट के लिए नहीं चुना गया तो मेरे पास खेलने के लिए कुछ नहीं होगा.’

    indian fast bowlers, ishant sharma, umesh yadav, mohammed shami, indian pacers, भारतीय तेज गेंदबाजी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्‍मद शमी
    भारतीय तेज गेंदबाजी तिकड़ी इशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी और उमेश यादव.


    2019 में नहीं बन पाई थी काउंटी की बात
    तो वह काउंटी क्रिकेट क्यों नहीं खेलते, इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे पिछले सत्र में ग्लूस्टरशर से काउंटी पेशकश मिली थी. वे मुझे सात मैच में खिलाना चाहते थे लेकिन बीसीसीआई की कार्यभार प्रबंधन नीति मुझे दो या तीन से ज्यादा मैच खेलने की अनुमति नहीं देती. इसलिए यह कारगर नहीं रहा. साथ ही आईपीएल के बाद मुझे कुछ हल्की फुल्की चोटें भी थीं.’

    बीसीसीआई ने टीम इंडिया को लेकर निकाली वैकेंसी, इन शर्तों को करना होगा पूरा

    क्‍या केएल राहुल ने टीम इंडिया में ले ली है एमएस धोनी की जगह?

    Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Sports news, Umesh yadav