entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo
मलाइका अरोड़ा ने अपने तलाक के 4 साल बाद बताई अलग होने से एक रात पहले की कहानी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / मलाइका अरोड़ा ने अपने तलाक के 4 साल बाद बताई अलग होने से एक रात पहले की कहानी

मलाइका अरोड़ा ने अपने तलाक के 4 साल बाद बताई अलग होने से एक रात पहले की कहानी

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने 2016 में एक दूसरे से अलग होने का फैसला किया था और 2017 में ...अधिक पढ़ें

    मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने सालों लंबी शादी के बाद 2016 में अपने तलाक की घोषणा की थी. सलमान खान (Salman Khan) के बड़े भाई अरबाज और मलाइका (Arbaaz and Malaika) के रिश्‍ते के बीच आई इस दूरी ने पूरी इंडस्‍ट्री को चौंका दिया था. इनके तलाक की बात सामने आते ही खबरों में इसके पीछे कई तरह के कारण बताए जाने लगे. किसी ने इसके पीछे एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल अफेयर की बात कही तो किसी ने इनके बीच बढ़ती अनबन को वजह बताया. 2017 में ये दोनों तलाक (Arbaaz and Malaika Divorce) लेकर पूरी तरह अलग हो गए.

    अपने तलाक को लेकर मलाइका और अरबाज ने एक बयान भी जारी किया था, लेकिन इसके पीछे की असली वजह कभी समाने नहीं आई. हाल ही में मलाइका अरोड़ा, करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के रेडियो शो 'वॉट वुमेन वॉन्‍ट' (What Women Want) में पहुंची थीं. इस शो में मलाइका ने पहली बार इस बात का खुलासा किया कि तलाक के फैसले पर उनके आसपास लोगों का कैसा रवैया था.

    मलाइका ने इस शो में बताया, 'मुझे लगता है कि सब की पहली यही राय थी कि मत करो. कोई आपको नहीं कहेगा कि 'हां हां प्‍लीज जाइए, करिए. पहली चीज यही है कि आप सोच समझ कर फैसला लें. मैं भी इसी चीज से गुजरी थी.' मलाइका ने कहा, 'यहां तक की तलाक लेने से एक रात पहले तक मेरा परिवार मेरे साथ बैठा और उसने पूछा कि क्‍या मैं इसे लेकर श्‍योर हूं. क्‍या मैं अपने फैसले के बारे में 100 परसेंट श्‍योर हूं. यही वो है जो मैं लगातार सुनती रही थी. ये वो लोग थे जो मेरी परवाह करते थे इसलिए उनका ये कहना जरूरी भी था.'



    मलाइका ने कहा कि अपने तलाक के इस दौर में उन्‍हें अपने परिवार और दोस्‍तों से काफी ताकत मिली, जिन्‍होंने इस पूरे दौर में उनका साथ दिया. अपने तलाक पर बात करते हुए उन्‍होंने आगे कहा, 'ये कभी भी आसान फैसला नहीं होता, जैसे आपकी जिंदगी का कोई भी बड़ा फैसला आसान नहीं होता. आखिरकार किसी न किसी पर तो आरोप लगेंगे. आप‍ किसी पर तो अंगुली उठाएंगे. मुझे लगता है कि सामान्‍य मनुष्‍य का यही व्‍यवहार होता है.'



    मलाइका ने कहा कि उनके लिए खुशी सबसे जरूरी है. सिर्फ उनकी ही नहीं, उनके आसपास रहने वाले लोगों की भी. उन्‍होंने बताया कि अरबाज और उन्‍होंने ये फैसला लेने से पहले इसके सारे पक्षों के बारे में अच्‍छे से सोचा था. हमने अलग होकर खुश रहने का फैसला किया. मलाइका ने कहा, 'हमने सोचा कि अलग रहकर हम ठीक रहेंगे क्‍योंकि जो परिस्थितियां थीं, उसमें हम एक-दूसरे को बहुत ही दुखी कर रहे थे और इससे हमारे आसपास के लोगों की जिंदगी भी दुखी हो रही थी.'

    Tags: Arbaaz khan, Arjun kapoor, Bollywood, Malaika arora