विराट कोहली बैटिंग ऑर्डर बदलने पर बोले- आजकल पैनिक बटन जल्‍दी दबा दिया जाता है

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / विराट कोहली बैटिंग ऑर्डर बदलने पर बोले- आजकल पैनिक बटन जल्‍दी दबा दिया जाता है

विराट कोहली बैटिंग ऑर्डर बदलने पर बोले- आजकल पैनिक बटन जल्‍दी दबा दिया जाता है

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली. (AP Photo)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली. (AP Photo)

मैन ऑफ द मैच केएल राहुल (KL Rahul) ने कहा कि उन्हें अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने में आनंद आता है.

    राजकोट: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली जीत के बाद लोकेश राहुल के प्रदर्शन की जमकर सराहना की. कोहली ने कहा, ‘हम सोशल मीडिया के दौर में रहते हैं और यहां पर ‘पैनिक बटन’ बहुत जल्द ही दबा दिया जाता है. आपके लिए यह पता करना बहुत जरूरी है कि आपके लिए मैदान पर सर्वश्रेष्ठ टीम कौन सी होगी. जब आप लोकेश राहुल को आज बल्लेबाजी करते देखते हो तो उस जैसे खिलाड़ी को बाहर करना मुश्किल है.’

    कोहली ने राहुल की पारी को बताया बेस्‍ट
    उन्होंने कहा, ‘पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करना और टीम के लिए उस जैसी बल्लेबाजी करना, यह निश्चित रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. इस पारी ने उसकी परिपक्वता और स्तर दिखा दिया. हम जानते हैं कि हम चेंज रूम में क्या कर रहे हैं. मैदान के बाहर काफी चर्चा होती है, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं लगाते. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना अच्छा था, मुझे खुशी है कि इससे टीम को मदद मिली. वनडे प्रारूप में शिखर (धवन) हमारे लिए लगातार अच्छा काम करता रहा है. मैं खुश हूं कि उसने रन जुटाए. रोहित जब भी रन जुटाता है, यह हमेशा टीम के लिये अच्छा होता है.’

    kl rahul keeping, virat kohli batting order, india vs australia odi, kohli rahul keeping, केएल राहुल कीपिंग, विराट कोहली बैटिंग ऑर्डर, केएल राहुल बैटिंग, इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया वनडे, विराट कोहली बयान
    केएल राहुल ने की जबर्दस्त विकेटकीपिंग.


    राहुल बोले- अलग-अलग भूमिकाओं में आता है मजा
    मैन ऑफ द मैच केएल राहुल ने कहा कि उन्हें अलग-अलग तरह की भूमिकाएं निभाने में आनंद आता है. बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतरने के अलावा राहुल ने इस मैच में विकेटकीपर की भूमिका भी निभाई. उन्होंने कहा, ‘मैं इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकता. प्रत्येक दिन मुझे अलग अलग तरह की भूमिकाएं या जिम्मेदारियां सौंपी जाती है और अब मैं इसका आनंद उठा रहा हूं.’

    राहुल फर्स्‍ट क्‍लास में नहीं करते कीपिंग
    उन्‍होंने आगे कहा, 'कुलदीप यादव ने मुझे कहा कि मेरी विकेटकीपिंग बहुत अच्छी है. मैंने बचपन से विकेटकीपिंग की है लेकिन मैंने अपनी फर्स्ट क्लास टीम के लिए विकेटकीपर की भूमिका ज्यादा नहीं निभाई. हालांकि पिछले कुछ हफ्तों में मैंने कर्नाटक के लिए विकेटकीपिंग की है. मैं बतौर विकेटकीपर अच्छी फॉर्म में हूं. उम्मीद है कि मैंने अपने तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को खुश किया होगा.'

    kl rahul batting order, kl rahul team india, virat kohli decisions, kohli batting order, kl rahul fifty, केएल राहुल बल्‍लेबाजी, केएल राहुल राजकोट वनडे, विराट कोहली बैटिंग ऑर्डर, इंडिया ऑस्‍ट्रेलिया वनडे
    केएल राहुल अर्धशतक लगाने के बाद. (AP Photo)


    हालांकि आईपीएल में पिछले दो सीजन से वह किंग्‍स इलेवन पंजाब के लिए कीपर की भूमिका में भी हैं. हाल ही में सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी के दौरान कर्नाटक के लिए भी उन्‍होंने यह भूमिका निभाई थी.

    कोहली भी हुए मुरीद
    कप्‍तान कोहली ने भी राहुल की कीपिंग की तारीफ की. उन्‍होंने कहा, 'केएल राहुल अब बहुआयामी क्रिकेटर है, वो कई चीजें कर सकते हैं, ऐसे खिलाड़ी का टीम में होना अच्छा है और अब तो वो विकेटकीपिंग के विकल्प भी बन गए हैं.'

    कुलदीप यादव ने 143 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से फेंकी गेंद! तोड़ डाला ये रिकॉर्ड

    केएल राहुल ने की जबर्दस्त विकेटकीपिंग, कोहली के बयान ने बढ़ाई पंत की मुश्किल

    Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, KL Rahul, Sports news, Virat Kohli

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें