पर्थ हमारी पसंदीदा पिच, दो विदेशी दौरों पर हमारे गेंदबाजों ने 142 झटके : भरत अरुण

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट कल से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा
  • चार मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 14 विकेट लिए

पर्थ. हमारे गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया। इस साल विदेशी दौरों पर सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका में गेंदबाजों ने 60, जबकि इंग्लैंड में 82 विकेट झटके। यह बात भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कही। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 31 रन से हराया था। दूसरा मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ में खेला जाएगा।

1) लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं बुमराह, भुवनेश्वर, शमी, इशांत

भरत अरुण ने कहा, 'गेंदबाजों ने एडिलेड में हुए पहले टेस्ट में भी 20 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ने अपनी गेंदबाजी में सुधार किया है। वे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।' 

उन्होंने कहा कि गेंदबाज जब नेट पर उतरते हैं तो अपने प्लान के अनुसार ही उसे पूरा करते हैं। हमें यह देखना होता है कि वे अपने प्लान को कितने अच्छे से कर पा रहे हैं। यहां मिले फीडबैक से उनमें और सुधार आता है।

पर्थ की नई पिच के बारे में अरुण ने कहा कि हमारे गेंदबाजों को इस तरह की विकेट पर गेंदबाजी करना पसंद है। इस साल विदेशी दौरे पर ओवरऑल खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात की जाए तो हमारे तेज गेंदबाज शीर्ष पर हैं।

भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच ने कहा कि शमी 36 विकेट लेकर नंबर-1 पर हैं। बुमराह 34 विकेट के साथ दूसरे और इशांत 29 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 24 विकेट झटके हैं।

    Top Cities