खेल
  • text

PRESENTS

शशि थरूर से बोले पीटरसन- कोरोना वायरस खत्म होते ही मैच खेले तो खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / शशि थरूर से बोले पीटरसन- कोरोना वायरस खत्म होते ही मैच खेले तो खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान

शशि थरूर से बोले पीटरसन- कोरोना वायरस खत्म होते ही मैच खेले तो खिलाड़ियों को होगा बड़ा नुकसान

केविन पीटरसन और शशि थरूर ने की लाइव बातचीत
केविन पीटरसन और शशि थरूर ने की लाइव बातचीत

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंस्टाग्राम पर शशि थरूर (Shashi Tharoor) के साथ मिलकर लाइव किया, जिसमें दोनों ने कई म ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त खेल की दुनिया भी थमी हुई है. सभी सीरीज और टूर्नामेंट स्थगित या रद्द हो चुके हैं. हालांकि कई बड़े खिलाड़ी अपने-अपने अंदाज में फैंस से बातचीत कर रहे हैं और उनका मनोरंजन भी कर रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव हैं. पीटरसन इंस्टाग्राम पर किसी ना किसी शख्सियत के साथ लाइन बातचीत करते हैं, जिससे फैंस को काफी जानकारियां भी मिलती हैं.

    पीटरसन ने की शशि थरूर से बात
    केविन पीटरसन ने मंगलवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर  (Shashi Tharoor) से इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की. इस बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा हुई. केविन पीटरसन और शशि थरूर ने मौजूदा हालात पर अपनी-अपनी राय रखी. शशि थरूर क्रिकेट ठप होने से काफी दुखी नजर आए. उन्होंने पीटरसन से कहा कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टेस्ट सीरीज गंवाकर आई थी और साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी वनडे सीरीज कोरोना वायरस की वजह से रद्द हो गई, जिससे उसके हाथ से लय में आने का मौका छूट गया. इस पर पीटरसन ने सहमति जताई. शशि थरूर ने पीटरसन से पूछा कि क्या कोरोना वायरस के तुरंत बाद खेल शुरू होना चाहिए.

    इस सवाल का पीटरसन (Kevin Pietersen) ने जवाब दिया, ' घर पर आराम करने से खिलाड़ी उस लय में नहीं होंगे. ब्रेक के बाद असर पड़ता है और आपको खिलाड़ियों को वॉर्मअप का मौका देना होगा. यही नहीं तुरंत मैदान में उतरने से उन्हें चोट भी लग सकती है.' पीटरसन ने आगे कहा, 'हालांकि आजकल खिलाड़ी खुद को फिट रखते हैं. ऐसा लगता है कि जैसा कोई कंप्यूटर गेम चल रहा हो. हालांकि खेल वापस आएगा तो सभी को बेहद खुशी होगी.'

    केविन पीटरसन और शशि थरूर के बीच भारत के वन्यजीवन को भी लेकर चर्चा हुई. हाल ही में पीटरसन असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में घूमने गए थे. पीटरसन के साथ गैंडों पर रिसर्च कर रही और उनपर डॉक्युमेंट्री बना रही एक टीम भी थी.

    रोहित शर्मा और अहमद शहजाद से भी की बात
    बता दें केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने रोहित शर्मा और अहमद शहजाद से भी इंस्टाग्राम पर बातचीत की थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. अब देखना ये है कि पीटरसन किस हस्ती के साथ बात करते हैं और घर पर बैठे फैंस का मनोरंजन करते हैं.

    Corona:स्वास्थ्यकर्मियों के समर्थन में गंजे हुए वॉर्नर, अब विराट

    युवराज सिंह ने कहा-पाकिस्तान की करो मदद,लोग बोले-तुम्हारा फैन होना शर्म की बात

    Tags: Kevin Pietersen, SHASHI THAROOR, Sports news