खेल
  • text

PRESENTS

आखिर कैसे रोहित शर्मा ने ओपनर बनते ही ठोक दिए 3 शतक, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने बताया राज

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / आखिर कैसे रोहित शर्मा ने ओपनर बनते ही ठोक दिए 3 शतक, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने बताया राज

आखिर कैसे रोहित शर्मा ने ओपनर बनते ही ठोक दिए 3 शतक, बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ ने बताया राज

रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने 212 
रन बनाए.
रांची टेस्ट में रोहित शर्मा ने 212 रन बनाए.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रांची टेस्ट में भी ठोका शतक, सीरीज में सबसे ज्यादा 400 से ज्यादा रन बना चुके हैं रोहित शर ...अधिक पढ़ें

    रांची. भारत के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शनिवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही सीरीज में टेस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर सफलता का श्रेय उनकी मनोस्थिति को दिया. रोहित ने शानदार लय जारी रखते हुए सीरीज में तीसरा शतक जड़ा जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और अंतिम मैच के शुरूआती दिन खराब शुरूआत के बावजूद तीन विकेट पर 224 रन बना लिये.

    रोहित शर्मा की परफेक्ट प्लानिंग
    राठौड़ ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, 'रोहित इतने अनुभवी खिलाड़ी हैं. मुझे नहीं लगता कि आपको उनकी तकनीक में कुछ बदलाव करने की जरूरत है. सिर्फ एकमात्र तालमेल, मेरे ख्याल से उन्हें सिर्फ खेल की योजना बनाना था.' रोहित अभी 117 रन बनाकर खेल रहे हैं और अजिंक्य रहाणे (नाबाद 83) के साथ नाबाद 185 रन की भागीदारी निभा चुके हैं.

    रोहित शर्मा ने ओपनिंग की समस्या को खत्म कर दिया- विक्रम राठौड़


    राठौड़ ने कहा, 'मेरा हमेशा मानना है कि वह किसी भी प्रारूप के लिये बहुत बढ़िया खिलाड़ी है. उसे पारी का आगाज कराना बहुत अच्छा फैसला था.' उन्होंने कहा, 'उस जैसा अनुभवी खिलाड़ी अगर शीर्ष क्रम में खेलता है तो इससे भारतीय टीम में सब कुछ बदल जायेगा, यहां तक कि जब आप दौरे पर होंगे तब भी.'
    भारत ने 39 रन पर तीन विकेट गंवा दिये थे जो भारत की श्रृंखला में सबसे खराब शुरूआत थी.

    विकेट पर नमी की वजह से हुई खराब शुरुआत
    खराब शुरुआत पर राठौड़ ने कहा, 'शुरू में थोड़ी सी नमी थी और विकेट से मदद मिल रही थी. उन्होंने भी सही लाइन और लेंथ में गेंदबाजी की लेकिन हमारा इन झटकों से उबरना शानदार रहा. दोनों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और लंच के बाद विकेट थोड़ा आसान हो गया.' रोहित जब सात रन पर थे तो उन्हें पगबाधा आउट दिया गया था लेकिन रिव्यू के बाद वह बच गये. राठौड़ ने कहा, 'टेस्ट में आपको इस तरह के कठिन स्पैल खेलने होते हैं. मुझे लगता है कि रोहित इस सीरीज में अच्छा कर रहे हैं. एक बार वह जम जाते हैं तो वह शानदार खिलाड़ी हैं और हम सभी जानते हैं कि वह गेंदबाजों को रौंद सकते हैं.'

    IND vs SA: रोहित शर्मा ने लगाया तीसरा शतक, तोड़ डाले कई बड़े रिकॉर्ड्स

    Tags: India- south Africa series, Rohit sharma, Sports news