खेल
  • text

PRESENTS

home / photo gallery / sports / IPL Auction: इन खिलाड़ियों पर हुई थी नोटों की बारिश लेकिन सबने दिया धोखा

IPL Auction: इन खिलाड़ियों पर हुई थी नोटों की बारिश लेकिन सबने दिया धोखा

IPL 2020 Auction से पहले यह जान लेना चाहिए कि जिन पर मोटी बोली लगती है उनका क्‍या हाल हुआ है.

01
IPL

आईपीएल में हर साल कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनके लिए टीमों ने अपनी तिजोरियों के मुंह खोल दिए. ऐसे में आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान भी ऐसी उम्‍मीद की जा सकती है. 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी और इसमें 971 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन करोड़पति बनेगा. कई बार अनजाने चेहरों के लिए भी मोटी बोली लगती है. इनमें केसी करियप्‍पा, वरुण चक्रवर्ती और टी नटराजन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्‍हें करोड़ों रुपये में खरीदा गया था. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्‍हें आईपीएल में 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा में खरीदे गए थे लेकिन वे कुछ कमाल नहीं कर पाए.

02
IPL

बेन स्‍टोक्‍स (राजस्‍थान रॉयल्‍स): बेन स्‍टोक्‍स आईपीएल के इतिहास में उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिनके लिए नीलामी में दो बार 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा की बोली लगी है. राइजिंग पुणे सुपरजाएंट ने आईपीएल 2017 से पहले उन्‍हें 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद जब टीम समाप्‍त हो गई तो आईपीएल 2018 से पहले राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 12.5 करोड़ रुपये में स्‍टोक्‍स को अपनी टीम में लिया था. पुणे के लिए भले ही इंग्‍लैंड के इस क्रिकेटर ने जबरदस्‍त प्रदर्शन किया हो लेकिन राजस्‍थान के लिए वे ऐसा कुछ नहीं कर सके. राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए उन्‍होंने 22 मैच खेले हैं और 319 रन बनाए हैं. उनकी स्‍ट्राइक रेट भी 125 से कम की रही है और उन्‍होंने केवल 14 विकेट निकाले हैं. पिछले 2 सीजन में वे उम्‍मीदों पर खरे उतरने में नाकाम रहे हैं.

03

दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइटराइडर्स): दिनेश कार्तिक भले ही भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह पक्‍की न कर पाए हों लेकिन आईपीएल में वे काफी डिमांड में रहे हैं. 2014 में दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने इस बल्‍लेबाज को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद उन्‍होंने 14 मैचों में 325 रन बनाए थे. लेकिन दिल्‍ली ने अगले सीजन से पहले उन्‍हें रिलीज कर दिया. ऐसे में 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कार्तिक के लिए 10.5 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाई. लेकिन इस टीम के लिए वे बुरी तरह नाकाम रहे और 14 मैचों में 141 रन बना सके. ऐसे में यहां से भी उन्‍हें बा‍हर कर दिया गया.

04

टेमाल मिल्‍स: इंग्‍लैंड के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को भारत में बहुत कम लोग जानते हैं. टेमाल मिल्‍स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2017 के ऑक्‍शन में 12 करेाड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन यह गेंदबाज भारतीय पिचों पर कुछ नहीं कर पाया. उन्‍हें केवल 5 मैच खेलने को मिले. वहीं आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे रही. इसके बाद मिल्‍स को रिलीज कर दिया गया और बाद में उन्‍हें आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा.

05

युवराज सिंह: युवराज सिंह को भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा में खरीदा था. 2014 में आरसीबी के लिए युवी का प्रदर्शन ठीक रहा था लेकिन शायद बड़ी रकम की वजह से उन्‍हें आरसीबी ने रिलीज कर दिया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उन्‍होंने 14 मैचों में 376 रन बनाए थे. उन्‍होंने 3 अर्धशतक भी बनाए थे. उन्‍होंने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट भी लिए थे. यहां से वह दिल्‍ली गए लेकिन वहां वे कुछ खास नहीं कर पाए. दिल्‍ली ने उन्‍हें 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. दिल्‍ली के लिए उन्‍होंने 14 मैचों में 248 रन बनाए थे.

06

जयदेव उनादकट (राजस्‍थान रॉयल्‍स): राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल के शुरुआती 10 सालों में कभी किसी खिलाड़ी के लिए 10 करोड़ या इससे ज्‍यादा रकम खर्च नहीं की थी. लेकिन 2018 में उन्‍होंने बेन स्‍टोक्‍स और जयदेव उनादकट को क्रमश: 12.5 करोड़ और 11.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन उनादकट के साथ भी वही हुआ जो बेन स्‍टोक्‍स के साथ हुआ था. 2017 के आईपीएल में उनादकट ने पुणे के लिए 12 मैचों में 24 विकेट लिए थे. लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स के लिए 2018 में वे 15 मैच में 11 विकेट ले सके. इसके बाद उन्‍हें रॉयल्‍स ने रिलीज कर दिया था. इस साल आईपीएल 2019 से पहले उन्‍हें फिर से राजस्‍थान रॉयल्‍स ने खरीदा था लेकिन वे फिर से फेल रहे थे.

फोटो
  • IPL
    00

    IPL Auction: इन खिलाड़ियों पर हुई थी नोटों की बारिश लेकिन सबने दिया धोखा

    आईपीएल में हर साल कई ऐसे खिलाड़ी होते हैं जिनके लिए टीमों ने अपनी तिजोरियों के मुंह खोल दिए. ऐसे में आईपीएल 2020 की नीलामी के दौरान भी ऐसी उम्‍मीद की जा सकती है. 19 दिसंबर को कोलकाता में नीलामी होगी और इसमें 971 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार कौन करोड़पति बनेगा. कई बार अनजाने चेहरों के लिए भी मोटी बोली लगती है. इनमें केसी करियप्‍पा, वरुण चक्रवर्ती और टी नटराजन ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्‍हें करोड़ों रुपये में खरीदा गया था. लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्‍हें आईपीएल में 10 करोड़ रुपये से ज्‍यादा में खरीदे गए थे लेकिन वे कुछ कमाल नहीं कर पाए.

    MORE
    GALLERIES