sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
विराट कोहली बोले- ऋषभ पंत को अकेला नहीं छोड़ सकते
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / विराट कोहली बोले- ऋषभ पंत को अकेला नहीं छोड़ सकते

विराट कोहली बोले- ऋषभ पंत को अकेला नहीं छोड़ सकते

ऋषभ पंत पर अभी काफी दबाव है.
ऋषभ पंत पर अभी काफी दबाव है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहने और कमजोर विकेटकीपिंग के कारण आलोचना का साम ...अधिक पढ़ें

    हैदराबाद: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने गुरुवार को आलोचनाओं का शिकार ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का समर्थन करते हुए कहा कि वह इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को अलग-थलग महसूस नहीं करने देंगे. अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहने और कमजोर विकेटकीपिंग के कारण पंत को पिछले कुछ समय में आलोचना का सामना करना पड़ा है. हाल में डीआरएस को लेकर खराब फैसलों के कारण भी उन्हें निशाना बनाया गया और कई पूर्व खिलाड़ियों ने कहा है कि उनके पास खुद को साबित करने के लिए अब अधिक समय नहीं है.

    ऋषभ की क्षमताओं पर भरोसा है: कोहली
    वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां शुक्रवार से शुरू हो रही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला से पहले हालांकि कोहली ने 22 साल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का समर्थन किया है. कोहली ने कहा, ‘हमें निश्चित तौर पर ऋषभ की क्षमता पर भरोसा है. जैसा कि आपने कहा, यह खिलाड़ी की जिम्मेदारी भी है कि वह अच्छा प्रदर्शन करे लेकिन हमारी जिम्मेदारी है कि हम उस पर दबाव नहीं बनाएं, उसका समर्थन करें. उसे समर्थन मिलना चाहिए और अगर आपको समर्थन नहीं मिलता को यह अपमानजनक होता है.’

    virat kohli day night test, india bangladesh test, pink ball test, test cricket, विराट कोहली डे नाइट टेस्‍ट, पिंक बॉल टेस्‍ट, इंडिया बांग्‍लादेश टेस्‍ट,
    भारतीय कप्‍तान विराट कोहली.


    'मैच विनर है रोहित शर्मा'
    उन्होंने कहा, ‘जैसा कि हाल में रोहित (शर्मा) ने कहा, उसको अकेला छोड़ने की जरूरत है, वह मैच विजेता है. एक बार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद आप उसे बिलकुल बदले हुए रूप में देखोगे. उसे इतना अलग-थलग नहीं किया जाना चाहिए कि वह अच्छा प्रदर्शन ही नहीं कर पाए. हम यहां उसकी मदद के लिए हैं.’

    cricket, cricket news, sports news, rishabh pant, kiran more, india vs south africa, indian wicketkeeper, क्रिकेट, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, इंडिया वस साउथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, किरन मोरे, ऋषभ पंत, विकेटकीपर,
    भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हालिया समय में अपने खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर रहे हैं. (फाइल फोटो)


    भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के बाद तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला भी खेली जाएगी.

    पंत के पास धोनी को पीछे छोड़ने का मौका
    इसी बीच ऋषभ पंत के पास वेस्‍टइंडीज के खिलाफ सीरीज में भारत की ओर से टी20 में सबसे कामयाब विकेटकीपर बनने का मौका मिला है. अभी यह रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम हैं जिन्‍होंने 7 मैच में 5 शिकार किए हैं. पंत ने 7टी20 मैचों में 3 शिकार किए हैं.

    33 शतक जड़े, 13 हजार से ज्यादा रन बनाए, अब 10 साल बाद होगी टीम में वापसी

    जिस खिलाड़ी को धोनी ने दिया सिर्फ 2 मैचों में मौका, अब वो बना कप्तान

    Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Rishabh Pant, Sports news, Virat Kohli