खेल
  • text

PRESENTS

NASA ने ढूंढ निकाला विक्रम लैंडर का मलबा, RCB ने विराट और एबी डीविलियर्स को लेकर मांगी मदद!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / NASA ने ढूंढ निकाला विक्रम लैंडर का मलबा, RCB ने विराट और एबी डीविलियर्स को लेकर मांगी मदद!

NASA ने ढूंढ निकाला विक्रम लैंडर का मलबा, RCB ने विराट और एबी डीविलियर्स को लेकर मांगी मदद!

विराट कोहली ने ट्वीट करके आरसीबी के इस कदम पर हैरानी जताई (फाइल फोटो)
विराट कोहली ने ट्वीट करके आरसीबी के इस कदम पर हैरानी जताई (फाइल फोटो)

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के अगले साल होने वाले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 19 दिसंबर को कोलकाता ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के लूनर रिकनैसैंस ऑर्बिटर (LRO) ने चांद की सतह पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के महत्वाकांक्षी मिशन चंद्रयान-2 (Chandrayaan-2) के लैंडर विक्रम (Vikram Lander) का मलबा तलाश लिया है. नासा ने इसका श्रेय चेन्नई के एक मैकेनिकल इंजीनियर शनमुगा सुब्रमण्यन (Shanmuga Subramanian) को दिया है, जिन्होंने सबसे पहले मलबे की पहचान की. अब इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने नासा से एक अजीबोगरीब अपील की है.

    आरसीबी ने कहा-क्या इस काम में मदद कर सकता है नासा
    दरअसल, नासा (Nasa) द्वारा विक्रम लैंडर (Vikram Lander) के मलबे को तलाशने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उसने कहा है, 'नासा को बधाई, हमारे पास अपने बल्लेबाजों की ओर से एक खास आग्रह है. क्या विक्रम लैंडर का पता लगाने वाली नासा टीम हमारे बल्लेबाजों एबी डिविलियर्स (AB DE Villiers) और विराट कोहली (Virat Kohli) की गेंदों को ढूंढने में हमारी मदद कर सकती है?' आरसीबी (RCB) के इस ट्वीट को उसके प्रशंसकों ने बेहद पसंद किया है. थोड़ी देर में ही आरसीबी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.


    विराट कोहली आईपीएल में साबित हुए हैं असफल कप्तान
    वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी कप्तानी की धाक जमा चुके विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को अभी तक खिताबी मंजिल तक नहीं पहुंचा सके हैं. आरसीबी की टीम पिछले सीजन में बेहद खराब प्रदर्शन करते हुए निचले स्‍थान पर रही थी. हालांकि टीम के लिए विराट कोहली और एबी डिविलियर्स (Ab De Villiers) रन बनाते रहे हैं, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का सा‌‌थ नहीं मिल रहा है. उम्मीद है कि टीम आईपीएल 2020 में बुरे दौर को पीछे छोड़ने में कामयाब रहेगी.

    cricket news, sports news, ipl, indian premier league, nasa, vikram lander, rcb, virat kohli, ab de villiers, royal challengers bangalore, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, खेल, आईपीएल, इंडियन प्रीमियर लीग, विराट कोहली, नासा, विक्रम लैंडर, एबी डिविलियर्स, चंद्रयान, आरसीबी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
    विराट कोहली की अगुआई में आरसीबी की टीम कभी आईपीएल चैंपियन नहीं बन सकी है. (एपी)


    शानमुगा सुब्रमण्यन ने ऐसे ढूंढा विक्रम का मलबा
    न्यूज़ एजेंसी AFP से बात करते हुए शनमुगा सुब्रमण्यन उर्फ शान ने बताया, 'नासा ने 14 -15 अक्टूबर और 11 नवंबर को 2 तस्वीरें जारी की थीं. मैं अपने दोनों लैपटॉप पर 2 तस्वीरों की साइड-बाइ-साइड तुलना कर रहा था... एक तरफ विक्रम लैंडर की पुरानी तस्वीर थी, दूसरी ओर नई फोटो थी, जो नासा ने जारी की थी. मुझे ट्विटर और रेडिट यूजर्स से काफी मदद मिली. 4-5 दिन तक करीब 7-8 घंटे में इस काम में देता था.'

    यह भी पढ़ें :-

    डे-नाइट टेस्ट पर गांगुली ने दिया बड़ा बयान, कहा-कोई भी इस तरह मैच नहीं खेलना चाहता
    अब इस टीम के लिए खेलेंगे विराट सेना के 6 खिलाड़ी, 9 दिसंबर से शुरू होगी दिग्गजों की जंग

    Tags: AB De Villiers, Cricket news, Indian premier league, IPL, Nasa, Royal Challengers Bangalore, Sports news, Virat Kohli