खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

B'day Spcl: इस खिलाड़ी ने भारत के लिए छोड़ा अपना देश, देखते ही देखते बन गया टीम इंडिया की जान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / B'day Spcl: इस खिलाड़ी ने भारत के लिए छोड़ा अपना देश, देखते ही देखते बन गया टीम इंडिया की जान

B'day Spcl: इस खिलाड़ी ने भारत के लिए छोड़ा अपना देश, देखते ही देखते बन गया टीम इंडिया की जान

रॉबिन सिंह ने 11 मार्च 1989 को भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था
रॉबिन सिंह ने 11 मार्च 1989 को भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था

रॉबिन सिंह (Robin Singh) पढ़ाई करने भारत आए थे और फिर वो यहीं के होकर रह गए...

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्‍ली. भारत की ओर से खेलने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी रॉबिन सिंह (Robin Singh ) आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. वैसे तो टीम इंडिया (Team India) की ओर से आपने कभी विदेशी खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा नहीं देखा होगा, लेकिन 14 सितंबर 1963 को त्रिनिदाद में जन्में रॉबिन सिंह(Robin Singh ) ने  भारत की ओर से खेलने के लिए अपना देश तक छोड़ दिया था और 11मार्च 1989 को भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से 136 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2336 रन बनाए, वहीं 69 विकेट लिए.रॉबिन सिंह (Robin Singh ) को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से ज्‍यादा फी‌ल्डिंग के लिए जाना जाता है. अपनी शानदार फील्डिंग के दम पर उन्‍होंने भारत को कई अहम मैच में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई. कभी पढ़ाई के इरादे से भारत आने वाले रॉबिन एक समय टीम का अहम हिस्सा बन गए थे.

    मास्‍टर की डिग्री के लिए आए ‌थे भारत
    दरअसल रॉबिन सिंह (Robin Singh ) के पूर्वज करीब 150 साल पहले वेस्टइंडीज में जाकर बस गए थे. उन्होंने क्रिकेट भी त्रिनिदाद में खेलना शुरू किया. एक बार भारत से हैदराबाद ब्लू नाम की टीम वेस्टइंडीज में टूर्नामेंट खेलने गई. उस समय रॉबिन सिंह (Robin Singh ) हैदराबद ब्लू के खिलाफ मैदान पर उतरे थे और शानदार प्रदर्शन किया था. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इब्राहिम नाम के एक व्यक्ति में उन्हें भारत आने का न्योता दिया. 1982 में 19 साल की उम्र में वे मद्रास आ गए और यहां की यूनिवर्सिटी से इकोनाॅमिक्स की डिग्री ली. पढ़ाई में साथ ही उन्होंने खेलना भी जारी रखा.

    नागरिकता मिलने में हुई परेशानी 
    हालांकि रॉबिन सिंह (Robin Singh ) का टीम इंडिया में प्रवेश करना और अपनी जगह पक्की करना आसान नहीं था. उन्हें नागरिकता ही काफी देर से मिली. 1989 में उन्हें भारत की नागरिकता मिली. तब तब 1989 में वेस्टइंडीज टूर के लिए भी उनका चयन हो गया था. वेस्टइंडीज की जमीं पर उन्होंने भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि इस दौरे पर दो मैच खेलने के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए और सात साल तक टीम में जगह नहीं बना पाए.

    robin singh, team india, bcci, crikcet, रॉबिन सिंह, टीम इंडिया, बीसीसीआई
    डेब्यू करने के बाद वह सात साल तक टीम इंडिया से बाहर भी रहे थे


    इस बीच उन्होंने घरेलू और विदेश लीग में खुद को साबित किया और लंबे इंतजार के बाद 1996 में टाइटन  कप के लिए उनका टीम में चयन हो गया. जिसके बाद वह 2001 तक टीम का अहम हिस्सा रहे. भारत के इस स्टार ऑलराउंडर ने तीन अप्रैल 2001 को क्रिकेट को अलविदा कह दिया. रॉबिन  (Robin Singh ) भारत की ओर से एक मात्र टेस्ट मैच ही खेल पाए. 1998 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने अपना पहला और आखिरी टेस्ट खेला ‌था.

    संन्यास के तुरंत बाद कोचिंग से जुड़ गए थे रॉबिन 
    रॉबिन सिंह  (Robin Singh ) क्रिकेट को अलविदा कहने के तुरंत बाद कोचिंग से जुड़ गए थे. उन्होंने 2004 में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम से अपने कोचिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वह हॉन्ग कॉन्ग नेशनल टीम के कोच बने और 2006 में एशिया कप के लिए टीम को क्वालीफाई करवाया. इसके बाद भारतीय नेशनल टीम ए के कोच बने और गौतम गंभीर और रॉबिन उथप्पा जैसे खिला‌ड़ियों  को ट्रेनिंग दी. 2007 में वह भारतीय टीम के फील्डिंग कोच बने और 2008 में आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के पहले मुख्य कोच बने.

    स्मिथ ने नहीं खिलाया, धोनी ने CSK से खेलने को कहा और मिला टीम इंडिया का टिकट

    वर्ल्‍ड कप जिताने वाले उन्‍मुक्‍त चंद ने क्‍यों कहा-ऐसा लगा जैसे सड़क पर आ गया

    Tags: Cricket, Sports news