खेल
  • text

PRESENTS

विराट कोहली का बयान- मां के साथ टीवी देख रहा था और तभी मेरे होश उड़ गए, क्योंकि...

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / विराट कोहली का बयान- मां के साथ टीवी देख रहा था और तभी मेरे होश उड़ गए, क्योंकि...

विराट कोहली का बयान- मां के साथ टीवी देख रहा था और तभी मेरे होश उड़ गए, क्योंकि...

विराट कोहली को मिला आईसीसी से बड़ा अवॉर्ड
विराट कोहली को मिला आईसीसी से बड़ा अवॉर्ड

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि उनके करियर का सबसे बड़ा लम्हा उन्होंने अपनी मां के साथ देखा

    मुंबई. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के अभी तक के चमकदार करियर में भले ही कितनी भी उपलब्धियां शामिल हों लेकिन बुधवार को उन्होंने कहा कि 2008 में राष्ट्रीय टीम के लिये चुना जाना हमेशा उनके पसंदीदा क्षणों में शुमार रहेगा. कोहली इस समय टेस्ट और वनडे फॉर्मेट दोनों में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं. उन्होंने ‘ऑडी’ कार लांच कार्यक्रम के मौके पर कहा, 'वह क्षण जो मेरे लिये हमेशा विशेष रहेगा, वो भारतीय टीम में चुने जाने का था. मैं अपनी मां के साथ घर पर खबरें देख रहा था, मुझे कहीं से कोई खबर नहीं मिल रही थी और अचानक से मेरा नाम आया तो मुझे पता नहीं चला कि क्या करूं.'

    विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008


    सेलेक्शन पर हैरान हो गया था
    विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, 'मैं हैरान हो गया, मुझे पता नहीं चल रहा था कि बैठ जाऊं, खड़ा हो जाऊं, दौड़ने लंगू या फिर कूदने लगू. मुझे लगता है कि यही ऐसा क्षण रहेगा जो मेरा पसंदीदा पल होगा.' कोहली उस साल अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान थे और इसी साल उन्होंने सीनियर टीम में जगह बनायी थी. उन्होंने कहा, 'जब आप राष्ट्रीय टीम के लिये खेलते हो तो टूर्नामेंट या श्रृंखलायें उपलब्धियां बन जाती हैं. लेकिन आपने जो कड़ी मेहनत की होती है, उसे देखते हुए आठ साल की उम्र से खेलना शुरू करते हुए अपने देश का प्रतिनिधित्व करना, ऐसा अहसास है जिसे आप दोबारा महसूस नहीं कर सकते.'

    virat kohli ishant sharma, ishant sharma instagram post, ishant kohli funny banter, विराट कोहली इशांत शर्मा, इशांत शर्मा इंस्‍टाग्राम पोस्‍ट, कोहली इशांत मस्‍ती मजाक
    विराट कोहली. (AP Photo)


    कोहली ने कहा, 'राष्ट्रीय टीम के लिये शुरूआत करने वाला पल मेरे लिये अहम होगा क्योंकि इससे आपको इससे प्रेरणा मिलती है और इससे मेरे पैर जमीन पर रहते हैं और मुझे यह याद रहता है कि मैं कहां से आया हूं.' इस शानदार बल्लेबाज ने वनडे में 11,000 से ज्यादा रन जुटाये हैं और टेस्ट में भी 7,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनका खेल के सभी तीनों प्रारूप में औसत 50 से ज्यादा का है. उनके टेस्ट और वनडे प्रारूप में मिलाकर 70 शतक हैं.

    विराट कोहली को मिला खास अवॉर्ड
    बता दें बुधवार को आईसीसी ने अपने सालाना पुरस्कारों का ऐलान किया, जिसमें उसने विराट कोहली को बेहद खास पुरस्कार से नवाजा है. क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेल भावना दिखाने के लिए विराट को स्पिरिट क्रिकेट अवॉर्ड दिया गया. बता दें विराट कोहली (Virat Kohli) को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान खेल भावना दिखाने के लिए सम्मानित किया गया. इस मैच में बॉल टेंपरिंग की सजा काट चुके स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को मैच के दौरान दर्शकों की जोरदार हूटिंग का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद भारतीय कप्तान ने उनका बचाव किया था और दर्शकों को तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाने के लिए कहा था.

    हार के बाद कोहली ने बताया, दूसरे वनडे में क्या होगा उनका बल्लेबाजी क्रम?

    Tags: Sports news, Virat Kohli