entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo

ASSOCIATE PARTNER

  • text
शोले में हेमा मालिनी नहीं बल्कि इस महिला ने किया था खतरनाक स्टंट, बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / शोले में हेमा मालिनी नहीं बल्कि इस महिला ने किया था खतरनाक स्टंट, बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन

शोले में हेमा मालिनी नहीं बल्कि इस महिला ने किया था खतरनाक स्टंट, बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन

बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन रेश्मा पाठक (सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर)
बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन रेश्मा पाठक (सोशल मीडिया से ली गई तस्वीर)

बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में एक्ट्रेसेस (Actress) के कई खतरनाक स्टंट (Stunt) के पीछे ये जांबाज महिला थी.

    मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) एक्ट्रेसेस की बात करें तो फिल्मों में उनके भूमिका आज पूरी तरह बदल चुकी है. जहां एक दौर में स्टंट और फाइट सीन सिर्फ हीरो के लिए ही माने जाते थे, वहीं अब ये सब एक्ट्रेसेस भी करने लगी है. ये सिलसिला काफी समय पहले ही शुरू हो गया था. आज हमारी फिमेल स्पेशल स्टोरी में हम आपके लिए लेकर आए हैं, बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन (First Stunt Women) की कहानी. इस जांबाज महिला ने हेमा मालिनी से लेकर डिंपल कपाड़िया तक कई एक्ट्रेसेस के लिए फिल्मों में खतरनाक स्टंट सीन किए हैं. स्टंट डबल के तौर पर इंडस्ट्री में इस महिला ने खूब नाम कमाया है.

    हम बात कर रहे हैं रेश्मा पठान की. आपको शोले का वो सीन याद है जिसमें हेमा मालिनी तांगे पर स्टंट करती नजर आई थीं? सीन तो हेमा मालिनी ने किया था लेकिन एक्शन रेशमा पठान ने किया था. इस सीन में बसंती यानी हेमा मालिनी अपने तांगे को बहुत तेज़ दौड़ाती हैं और पत्थर से टकराकर तांगा टूट जाता है. इस स्टंट के दौरान रेश्मा सच में तांगे के नीचे आ गई थीं और हालात ऐसे थे कि मरते-मरते बची थीं.

    स्टंट के दौरान मरते-मरते बची थीं रेश्मा


    सिर्फ यही नहीं रेश्मा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में स्टंट डबल के तौर पर काम किया है. हेमा मालिनी के साथ-साथ रेशमा पठान ने एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्री और डिंपल कपाडिया के बॉडी डबल के तौर पर भी काम किया है. बॉलीवुड की पहली स्टंट वूमेन रेशमा वो अपने काम में इतनी शानदार थीं कि आज भी लोग उन्हें फॉलो करते नजर आते हैं.

    रेशमा ने कई ख़तरनाक स्टंट किए हैं जैसे, तांगे और गाडियों पर स्टंट, घुड़सवारी, ऊंची इमारतों से नीचे कूदना, तलवार बाज़ी, जानलेवा फ़ाइट सीन, रस्सी पर चढ़ना और चलती गाड़ी से कूदना और सांड और शेर से लड़ाईय.रेश्मा ने स्टंट वूमेन के तौर पर 14 साल की उम्र में अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था की उन्होंने काम अपने परिवार को सपोर्ट करने के लिए शुरू किया था. आज 65 साल की रेश्मा पाठक की इंस्पायरिंग जर्नी पर फिल्म भी बन चुकी है. बिदिता बेग स्टारर इस फिल्म का नाम है 'द शोले गर्ल- रेशमा पठान'. इस फिल्म में बिदिता ने रेश्मा से खुद स्टंट्स की ट्रेनिंग ली थी.

    14 साल की उम्र में शुरू किया था काम


    रेश्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'आज तो कई महिलाएं स्टंट करती हैं लेकिन 50 साल पहले जब मैंने स्टंट वूमेन के तौर पर काम शुरू किया था तब ये काम आसान नहीं था. इस काम बहुत बुरा समझा जाता था. इस काम के लिए लड़कियां तो दूर अच्छे परिवार के लड़कों को भी मंज़ूरी नहीं मिलती थी'.

    झेलनी पड़ी कई मुश्किलें


    रेश्मा ने बताया था कि 'उस दौरान मेरे पिता बीमार रहते थे और हमारे पास एक वक़्त के खाने के लिए भी कुछ नहीं था. मैं सिर्फ़ 14 साल की थी जब मैंने फ़िल्मों के लिए स्टंट करना शुरू किया था'. रेश्मा के पिता को बिल्कुल पसंद नहीं था कि वो ऐसा काम करें लेकिन रेश्मा ने उन्हें अपने हाथ में पड़े छाले दिखाते हुए समझाया था कि वो पैसे कोई गलत काम करके नहीं बल्कि खून पसीने से कमाती हैं.

    ये भी पढें- शाहिद कपूर को लगी खतरनाक चोट, चेहरे पर आए 13 टांके, चंडीगढ़ पहुंची पत्नी मीरा

    Tags: Bollywood, Entertainment, Saturday Special