sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
Ashes 2019: खराब फॉर्म में भी रूट ने रच दिया इतिहास, लेकिन मास्‍टर ब्लास्टर को नहीं छोड़ पाए पीछे
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / Ashes 2019: खराब फॉर्म में भी रूट ने रच दिया इतिहास, लेकिन मास्‍टर ब्लास्टर को नहीं छोड़ पाए पीछे

Ashes 2019: खराब फॉर्म में भी रूट ने रच दिया इतिहास, लेकिन मास्‍टर ब्लास्टर को नहीं छोड़ पाए पीछे

जो रूट ने पांचवें और  आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 21 रन बनाए
जो रूट ने पांचवें और आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में 21 रन बनाए

जो रूट (Joe Root) ने टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले वह 12वें इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    लंदन. मेजबान इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे पांचवें और आखिरी एशेज(Ashes) टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट (Joe Root) ने इतिहास रच दिया. एशेज सीरीज में भले ही उनका बल्ला न चल रहा हो और दूसरी पारी में भी वह 21 रन ही बना पाए हो, लेकिन वह क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 7 हजार रन बनाने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लिश कप्तान रूट (Joe Root) की उम्र अभी 28 साल 256 दिन है. इस आंकड़े को छूने वाल सबसे युवा खिलाड़ी एलिस्टर कुक (Alaistair Cook) हैं, जिन्होंने 27 साल 346 दिन की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में सात हजार रन बनाए. वहीं इस सूची में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) दूसरे नंबर हैं. मास्टर ब्लास्टर जब इस आंकड़े तक पहुंचे थे ताे उस समय वह 28 साल 193 दिन के थे.

    अपना 86वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट (Joe Root) सबसे तेज सात हजार रन बनाने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 158 पारियों में यह कमाल किया. वह इस क्लब में शामिल होने वाले 12वें इंग्लिश खिलाड़ी बन गए हैं.  वेली हेमंड, केविन पीटरसन, एलिस्टर कुक ने रूट की तुलना में अधिक तेजी से सात हजार रन बनाने थे.

    तीन बार डक हुए रूट
    एशेज (Ashes)  सीरीज में इंग्लिश कप्तान जो रूट (Joe Root)  का खराब फॉर्म लगातार जारी है. एशेज सीरीज में पांच मैचों की 10 पारियों में उन्होंने चार अर्धशतक जड़े है तो वहीं तीन बार डक भी हुए.

    Joe Root, Sachin Tendulkar, Alaistair Cook, ashes जो रूट, सचिन तेंदुलकर, एशेज
    जो रूट इस एशेज में तीन बार डक हो चुके हैं


    पहले एशेज टेस्ट में रूट ने 57 और 28, दूसरे टेस्ट में  14 और 0, तीसरे में 0 और 77, चौथे में 71 और 0 और पांचवें टेस्ट मैच में 57 और 21 रन की पारी खेली. इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में उन्होंने पहली पारी में दो रन और दूसरी पारी में 31 रन बनाए थे.हालांकि इंग्लैंड के हाथों से एशेज (Ashes) ट्रॉफी पहले ही निकल गई है और अब उनकी कोशिश पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बराबरी पर रहने की है. इंग्लैंड ने आखिरी मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.

    पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ इन तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का खेलना तय

    Ashes 2019: स्टीव स्मिथ का फील्डिंग में भी कमाल, एक हाथ से लिया शानदार कैच

    Tags: Joe Root, Sachin tendulkar, Sports news, The Ashes