खेल
  • text

PRESENTS

मोहम्‍मद आमिर के बाद इस पाकिस्‍तानी बॉलर ने भी फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से बनाई दूरी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / मोहम्‍मद आमिर के बाद इस पाकिस्‍तानी बॉलर ने भी फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से बनाई दूरी

मोहम्‍मद आमिर के बाद इस पाकिस्‍तानी बॉलर ने भी फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट से बनाई दूरी

वहाब रियाज और मोहम्‍मद आमिर.
वहाब रियाज और मोहम्‍मद आमिर.

वहाब रियाज (Wahab Riaz) के नाम अभी तक केवल 27 टेस्‍ट ही हैं. उन्‍होंने 87 वनडे और 27 अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मुकाबले खेले ह ...अधिक पढ़ें

    कराची: पाकिस्तान (Pakistan) के बायें हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज वहाब रियाज (Wahab Riaz) ने गुरुवार को घोषणा की कि वह खेल के लंबे प्रारूप से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले रहे हैं. वह फिलहाल सिर्फ एकदिवसीय और टी20 क्रिकेट पर ध्यान लगाएंगे. वहाब ने कहा कि वह शनिवार से आमूलचूल बदलाव के साथ शुरू हो रही कायदे आजम ट्रॉफी (Quaid E Azam Trophy) प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे. उन्‍होंने बाद में लाल गेंद के फॉर्मेट में लौटने की उम्‍मीद जताई.

    'अभी ध्‍यान वनडे और टी20 पर'
    वहाब ने कहा, ‘लाल गेंद के क्रिकेट में पिछले कुछ वर्षों में अपने प्रदर्शन की समीक्षा के बाद और आगामी सीमित ओवरों के क्रिकेट को देखते हुए मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. इस दौरान मैं 50 ओवर और 20 ओवर के क्रिकेट पर ध्यान लगाऊंगा और खेल के लंबे प्रारूप के लिए अपनी फिटनेस का आकलन करता रहूंगा. जब मुझे लगेगा कि मैं वापसी कर सकता हूं और साथ ही लाल गेंद से अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं तो मैं खुद को उपलब्ध रखूंगा.’

    वहाब के टेस्‍ट से संन्‍यास की हैं अटकलें
    ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि वहाब टेस्‍ट क्रिकेट छोड़ने की योजना बना रहे हैं. उन्‍होंने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड उन्‍हें लाल गेंद से खेलते रहने को मना रहा था. उन्‍होंने बताया, 'लेकिन आज मैंने उनसे मिलकर अपने फैसले के बारे में बता दिया. उन्‍होंने मेरी बात को समझा और समर्थन किया इसके लिए मैं उनका आभार जताता हूं.'

    2 साल बाद वनडे खेले थे वहाब
    वहाब को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2019 के लिए अंतिम समय में चुना गया था लेकिन इस गेंदबाज ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया था. उन्‍होंने इस टूर्नामेंट के जरिए दो साल बाद अंतरराष्‍ट्रीय वनडे मैच खेले थे. लेकिन इसके बावजूद वे वर्ल्‍ड कप में कामयाब रहे थे.

    वहीं उन्‍होंने आखिरी टेस्‍ट पिछले साल ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहाब के नाम अभी तक केवल 27 टेस्‍ट ही हैं. उन्‍होंने 87 वनडे और 27 अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं.

    हफीज भी नहीं खेलेंगे कायदे आजम ट्रॉफी
    इसी बीच सीनियर खिलाड़ी मोहम्‍मद हफीज भी कायदे आजम ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे. वह अभी कैरेबियन प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. हफीज टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हैं. हालांकि वे वनडे और टी20 की राष्‍ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए उपलब्‍ध रहेंगे.

    एमएस धोनी के संन्‍यास पर साक्षी का करारा जवाब, CSK ने भी ली चुटकी

    स्‍टैंड नाम होने पर विराट बोले- यहां दीवार कूदी थी, आज मेरे नाम की पवेलियन है

    Tags: Cricket news, Pakistan cricket, Sports news, Wahab riaz