sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
149 वनडे खेलने वाले विलियमसन को भी नहीं पता था वो नियम, जिसने तोड़ दिया उनका सपना
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / 149 वनडे खेलने वाले विलियमसन को भी नहीं पता था वो नियम, जिसने तोड़ दिया उनका सपना

149 वनडे खेलने वाले विलियमसन को भी नहीं पता था वो नियम, जिसने तोड़ दिया उनका सपना

केन विलियमसन (फाइल फोटो)
केन विलियमसन (फाइल फोटो)

अगर अंपायर से ओवर थ्रो पर यह गलती नहीं होती है वर्ल्ड कप का परिणाम आज कुछ और होता

    अक्सर लगता है कि इंटरनेशनल ‌खिलाड़ी को अपने खेल के बारे से हर चीज पता होगी. हर नियम से वाकिफ होगा. लेकिन यहां पर आप गलत हैं. खिलाड़ी को सिर्फ अपने खेल की हर एक बारीकियां पता होती है, लेकिन उससे संबंधित हर एक नियम को वह जानता हो, ये जरूरी नहीं. अगर ऐसा होता तो शायद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अभी जिस दौर से गुजर रही है, वो वहां तक पहुंचती ही नहीं.

    इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए फाइनल में जिस ओवर थ्रो पर क्रिकेट जगत अंपायर्स पर लताड़ लगा रहा है, वो नियम 149 वनडे मैच खेल चुके खुद कीवी कप्तान केन विलियमसन भी नहीं जानते थे. यहां तक कि वहां मौजूद एक भी शख्य इस नियम से वाकिफ नहीं था. फिर चाहे वह अंपायर हो, या कीवी कप्तान या फिर स्‍टाफ.

    हार के दो दिन बाद कीवी कप्तान और बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन ने न्यूजीलैंड हेराल्ड से बात करते हुए कहा कि वे ओवर थ्रो के नियम के बारे में नहीं जानते थे. सोमवार को पूर्व अंपायर सिमोन टॉफेल ने इस नियम के बारे में बताया. टॉफेल ने कहा था कि आखिरी ओवर के चौथी गेंद पर ओवर थ्रो पर अंपायर ने इंग्लैंड को पांच की जगह छह रन दिए. जाे अंपायर की गलती थी.



    कीवी कप्तान ने कहा कि मैं हकीकत में उस समय इस नियम से अवगत नहीं था और जाहिर सी बात है कि आप अंपायर्स पर भरोसा करते हैं और वे क्या करते हैं. विलियमसन  ने कहा कि खिलाड़ियों की तरह अंपायर्स भी इंसान होते हैं. कभी कभार गलती हो जाती है.

    बल्लेबाजी कोच क्रेग मैकमिलन  ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मैं भी इस नियम के  बारे में नहीं जानता था. मैंने काफी क्रिकेट खेला है, काफी क्रिकेट देखा भी है.

    ओवर थ्रो पर इंग्लैंड को हुआ था फायदा

    टॉफेल ने आईसीसी नियम 19.8 की चर्चा करते हुए दावा किया था कि बल्लेबाज को एक अतिरिक्त रन तब मिलता है, यदि बल्लेबाज फील्डर के थ्रो से पहले क्रॉस कर ले.  जबकि मार्टिन गप्टिल के थ्रो करने तक बेन स्टोक्स और आदिल रशीद ने क्रॉस नहीं किया था. जिसके दम पर इंग्लैंड ने पहले मुकाबला बराबर कर लिया और इसके बाद सुपर ओवर भी टाई रहा.

    धोनी के संन्यास का वक्त तय, इस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट को कहेंगे अलविदा!

    ओवर थ्रो विवाद: बेन स्टोक्स ने अंपायर से कहा था हटा दीजिए चार रन

    Tags: England National Cricket Team, ICC Cricket World Cup 2019, Kane williamson, New Zealand National Cricket Team