खेल
  • text

PRESENTS

sponser-logo

Highlights, इंडिया Vs साउथ अफ्रीका, Day 1: रोहित शर्मा ने ठोका शतक, भारत ने बनाए 224/3

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / Highlights, इंडिया Vs साउथ अफ्रीका, Day 1: रोहित शर्मा ने ठोका शतक, भारत ने बनाए 224/3

Highlights, इंडिया Vs साउथ अफ्रीका, Day 1: रोहित शर्मा ने ठोका शतक, भारत ने बनाए 224/3

रोहित शर्मा ने शतक पूरा किया. (AP)
रोहित शर्मा ने शतक पूरा किया. (AP)

लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), इंडिया vs साउथ अफ्रीका नेशनल क्रिकेट टीम : भारत सीरीज में 2-0 से आगे है South ...अधिक पढ़ें

    दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने तीन विकेट खोकर 224 रन बना लिए थे. रोहित शर्मा 114 और अजिंक्य रहाणे 83 रन बनाकर क्रीज पर थे. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 185 रनों की साझेदारी की. भारत ने पहले ही सेशन में टॉप तीन मयंक अग्रवाल (10), चेतेश्वर पुजारा (0) और विराट कोहली (12) का विकेट खो दिया था. कागिसो रबाडा ने पुजारा और अग्रवाल को आउट किया और एनरिच ने विराट कोहली का विकेट हासिल किया.

    भारत और रांची के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. रांची के जेएससीए स्टेडियम पर अब तक केवल एक ही टेस्ट मैच खेला गया है. यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जो ड्रॉ रहा था.  तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया ने बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की जगह टीम में मौका दिया गया है.

    दक्षिण अफ्रीका भारतीय परिस्थितियों में जूझता रहा है और पहले दो टेस्ट मैचों में टॉस नहीं जीतने से उसके लिये चीजें और मुश्किल हो गयी. भारत ने विशाखापत्तनम और पुणे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 500 से अधिक रन बनाये.

    भारत - मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा, आर अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत और शुभनव गिल

    साउथ अफ्रीका- एडेन मार्करम, डीन एल्गर, थूनिस डी ब्रूयन, टेंबा बावुमा, फाफ डू प्लेसी, क्विंटन डी कॉक, वर्नोन फिलेंडर, सेनुरन मुथुसामी, केशव हाराज, डेन पीइट, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्तजे, जुबेयर हमजा, लुंगी एंगीडी, जॉर्ज लिंडे

     

    Tags: Cricket news, India- south Africa series, South Africa National Cricket Team, Sports news