sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
फिर छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे युवराज सिंह, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे तूफानी बल्लेबाजी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / फिर छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे युवराज सिंह, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे तूफानी बल्लेबाजी

फिर छक्कों की बारिश करते नजर आएंगे युवराज सिंह, इस टूर्नामेंट में दिखाएंगे तूफानी बल्लेबाजी

टी10 लीग में खेलते दिख सकते हैं युवराज सिंह
टी10 लीग में खेलते दिख सकते हैं युवराज सिंह

अबुधाबी में होने वाली टी10 लीग में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का खेलना लगभग तय है

    अबुधाबी में होने वाली टी10 लीग में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं और अब इस टूर्नामेंट में सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) भी खेलते दिख सकते हैं. क्रिकेट नेक्स्ट की खबर के मुताबिक युवराज सिंह का टी10 लीग में खेलना लगभग तय है. खुद टी10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने ये जानकारी दी है.

    युवराज लेंगे टी10 लीग में हिस्सा
    क्रिकेट नेक्स्ट की खबर के मुताबिक युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से डील लगभग फाइनल हो गई है. शाजी उल मुल्क ने कहा, 'युवराज सिंह बस आने ही वाले हैं. हमें जल्द घोषणा की उम्मीद है. युवराज सिंह से आखिरी दौर की बातचीत चल रही है.'

    भारत के रिटायर्ड खिलाड़ी ले सकते हैं टी10 लीग में हिस्सा
    आपको बता दें बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक सिर्फ रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ी ही विदेशी लीग में हिस्सा ले सकते हैं. युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने जुलाई में संन्यास लिया था और इसके बाद वो कनाडा में हुई ग्लोबल टी20 लीग में खेले थे. युवराज सिंह ने इस लीग में शानदार प्रदर्शन करते हुए 38.25 के औसत से 153 रन बनाए थे.

    रिटायरमेंट के बाद ग्लोबल टी20 लीग में भी खेले थे युवराज


    टी10 लीग में कई बड़े नाम
    बता दें टी10 लीग में कई बड़े खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. जिसमें इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ऑयन मॉर्गन, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, श्रीलंका के टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा, अफगानी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, इंग्लिश ऑलराउंडर मोइन अली, विंडीज ऑलराउंडर डैरेन सैमी और आंद्रे रसेल शामिल हैं.

    टी-10 लीग का तीसरा सीजन
    टी10 लीग (T10 League)का ये तीसरा सीजन है जिसमें 9 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. बता दें कि यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन के आधार पर खेला जाता है. इस बार तीसरे सीजन में 2 नई टीम शामिल हुई है. पाकिस्तानी टीम कलंदर्स और बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीम बांग्ला टाइगर्स भी इस बार टी-10 लीग में नजर आएगी.

    हेड कोच का बड़ा बयान- जब तक चाहें खेल सकते हैं एमएस धोनी!

    Tags: BCCI, Sports news, Yuvraj singh