पाकिस्तान को मिलने वाला है 'बूढ़ा' कप्तान, मिस्बाह उल हक ने की सरफराज अहमद को हटाने की सिफारिश!

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / पाकिस्तान को मिलने वाला है 'बूढ़ा' कप्तान, मिस्बाह उल हक ने की सरफराज अहमद को हटाने की सिफारिश!

पाकिस्तान को मिलने वाला है 'बूढ़ा' कप्तान, मिस्बाह उल हक ने की सरफराज अहमद को हटाने की सिफारिश!

पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के चलते सरफराज अहमद को टीम से निकाल दिया गया था

पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन के चलते सरफराज अहमद को टीम से निकाल दिया गया था

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही कप्तानी से हटाया जा सकता है

    इस्लामाबाद. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली पाकिस्तानी टीम अपना कप्तान बदलने वाली है. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए कप्तान नहीं चुना जाएगा. पाकिस्तान की टीम के लिए वनडे-टी20 और टेस्ट के लिए अलग-अलग कप्तान चुने जाएंगे.

    कप्तानी से हटेंगे सरफराज, हफीज को मिलेगी कमान
    पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की मानें तो मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) ने सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को कप्तानी से हटाने की सिफारिश कर दी है. मिस्बाह ने पीसीबी को साफतौर पर कह दिया है कि सरफराज अहमद को कप्तान बनाए रखना अब सही नहीं है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक अजहर अली को पाकिस्तान की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जा सकता है वहीं वनडे और टी20 टीम की कमान मोहम्मद हफीज को सौंपी जा सकती है.

    सरफराज अहमद की जगह ले सकते हैं मोहम्मद हफीज


    रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबर आजम अभी कप्तान के तौर पर अनुभवी नहीं है तो ऐसे में पीसीबी ने मोहम्मद हफीज (Mohammed Hafeez) को कप्तानी सौंपने का फैसला किया है. बता दें मोहम्मद हफीज 39 साल के हो चुके हैं. खबरों की मानें तो ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान को नया कप्तान मिल सकता है और भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जाएगा.

    सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान का खराब प्रदर्शन
    बता दें साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान का प्रदर्शन गिरा है. सरफराज अहमद  (Sarfaraz Ahmed) की टीम एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी वहीं आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में वो सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई. सरफराज अहमद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम अपने ही घर पर श्रीलंका से 0-3 से टी20 सीरीज भी गंवा बैठी, जिसके बाद सरफराज को कप्तानी से हटाने की मांग और तेज हो गई.

    सरफराज अहमद की बल्लेबाजी फॉर्म भी खराब


    बता दें सरफराज अहमद  (Sarfaraz Ahmed) बल्ले से भी खराब फॉर्म में हैं. उन्होंने 8 वनडे पारियों से अर्धशतक नहीं लगाया है. टी20 में सरफराज को अर्धशतक लगाए 12 पारियां बीत चुकी हैं.

    हेड कोच का बड़ा बयान- जब तक चाहें खेल सकते हैं एमएस धोनी!

    Tags: Pakistan National Cricket Team, Sarfaraz Ahmed, Sports news

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें