sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने छेड़ा तो विराट कोहली ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पहले रन बरसाए, फिर उड़ाया मजाक
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने छेड़ा तो विराट कोहली ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पहले रन बरसाए, फिर उड़ाया मजाक

वेस्टइंडीज के गेंदबाज ने छेड़ा तो विराट कोहली ने दिया मुंहतोड़ जवाब, पहले रन बरसाए, फिर उड़ाया मजाक

भारतीय कप्‍तान विराट कोहली. (PTI Photo)
भारतीय कप्‍तान विराट कोहली. (PTI Photo)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्‍टइंडीज (West Indies)के खिलाफ हैदराबाद टी20 (Hyderabad T20) में साबित कर दिया कि जब रन ...अधिक पढ़ें

    हैदराबाद: विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्‍टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हैदराबाद टी20 मैच (Hyderabad T20 Match) में एक बार अपनी मास्‍टरक्‍लास साबित की. उन्‍होंने 50 गेंद में 6 चौकों व 6 छक्‍कों की मदद से नाबाद 94 रन की पारी खेली जिसकी मदद से भारत (India) ने 208 रन के लक्ष्‍य को 8 गेंद बाकी रहते 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिए. विराट कोहली ने इसके साथ ही साबित कर दिया कि जब रनों का पीछा करने की बारी आती है तो उन जैसा कोई नहीं. लेकिन एक समय ऐसा था जब कोहली के बल्‍ले से तेजी से रन नहीं बन रहे थे और उन्‍हें काफी संघर्ष करना पड़ रहा था.

    वेस्‍टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियम्‍स के गेंदबाजी पर आने के बाद कोहली और भारत के पक्ष में बाजी आ गई. विंडीज गेंदबाज ने कोहली को मैच के दौरान न केवल छेड़ा बल्कि उन्‍हें बल्‍लेबाजी के दौरान परेशान भी किया. इससे कोहली की न केवल टाइमिंग ठीक हो गई बल्कि वे मिसाइल की तरह रन बनाने लगे.

    virat kohli innings, virat kohli batting, india vs west indies t20, ind vs wi live score, virat kohli fifty, विराट कोहली बैटिंग, विराट कोहली फिफ्टी, इंडिया वेस्‍टइंडीज टी20
    विराट कोहली अपनी पारी के दौरान वेस्‍टइंडीज के खिलाड़ी का मजाक उड़ाते हुए.


    केसरिक विलियम्‍स के ओवर से पलटी बाजी
    दरअसल हुआ यह कि भारतीय पारी का 13वां ओवर डालने के लिए केसरिक विलियम्‍स आए. यह उनका दूसरा ओवर था. उन्‍होंने पहले ओवर में 8 रन दिए थे लेकिन दूसरे ओवर में गेंदबाजी के दौरान वे दो बार विराट कोहली के रास्‍ते में आ गए. इससे भारतीय कप्‍तान नाराज हो गए. उन्‍होंने अंपायर से भी शिकायत की लेकिन केसरिक के माफी मांगने के बाद मामला शांत हो गया. कोहली को यह बात चुभ गई. इस ओवर में कोहली बल्‍ले से कुछ नहीं कर पाए लेकिन केएल राहुल ने आखिरी गेंद पर छक्‍का लगाया. इस ओवर से भारत को 13 रन मिले.

    virat kohli innings, virat kohli batting, india vs west indies t20, ind vs wi live score, virat kohli fifty, विराट कोहली बैटिंग, विराट कोहली फिफ्टी, इंडिया वेस्‍टइंडीज टी20
    विराट कोहली शॉट लगाते हुए. (AP Photo)


    होल्‍डर की गेंद पर छक्‍का उड़ाने के बाद नहीं रूके कोहली
    केसरिक विलियम्‍स के ओवर के बाद विराट कोहली अपने रंग में आ गए. उन्‍होंने जेसन होल्‍डर की गेंद पर पहले छक्‍का लगाया और फिर चौका उड़ाया. भारत की पारी का 16वां ओवर करने के लिए भी केसरिक विलियम्‍स आए. विराट कोहली ने उनका बड़े शॉट से स्‍वागत किया. पहले उन्‍होंने चौका लगाया और फिर छक्‍का. सिक्‍सर उड़ाने के बाद कोहली ने केसरिक विलियम्‍स के जश्न मनाने की नकल की. उन्‍होंने बल्‍ले को नोटबुक की तरह इस्‍तेमाल किया और इस पर कुछ लिखने का इशारा किया. यह देखकर दर्शक भी काफी खुश हुए. इस ओवर से भारत को 23 रन मिले.

    आखिरी 6.4 ओवर में भारत ने बनाए 109 रन
    भारत ने विराट कोहली की विस्‍फोटक बल्‍लेबाजी के बूते भारत ने आखिरी 6.4 ओवर में 109 रन बनाए. 12वां ओवर के बाद भारत का स्‍कोर 2 विकेट पर 110 रन था लेकिन टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में ही 207 रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

    विराट कोहली से नहीं बन रहे थे रन, खुद को दी गालियां और पलटा पासा

    भारत की घटिया फील्डिंग, रोहित,कोहली और सुंदर ने छोड़े 5 कैच

    Tags: Cricket news, India vs west indies, Indian Cricket Team, Sports news, Virat Kohli