sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo

टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने को सौरव गांगुली का 'मास्‍टरप्‍लान', कहा- जल्‍द ही कोहली-शास्‍त्री को बताऊंगा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / खेल / टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने को सौरव गांगुली का 'मास्‍टरप्‍लान', कहा- जल्‍द ही कोहली-शास्‍त्री को बताऊंगा

टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने को सौरव गांगुली का 'मास्‍टरप्‍लान', कहा- जल्‍द ही कोहली-शास्‍त्री को बताऊंगा

सौ
सौ

भारतीय टीम (Indian Team) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हैदराबाद में शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्र ...अधिक पढ़ें

    कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष (BCCI) सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने गुरुवार को कहा कि अगले साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए जाने वाली भारतीय टीम के संबंध में उन्होंने ‘कुछ सोचा’ है. उन्‍होंने कहा कि इसके बारे में वह जल्द ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) से चर्चा करेंगे. भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में शुक्रवार से तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी.

    'चेज सही है तो पहले बैटिंग में ऐसा ही होना चाहिए' 
    गांगुली ने यहां शर्मिष्ठा गुपटू की किताब का विमोचन करने के बाद कहा, ‘अगर हम टी20 क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा अच्छी तरह कर रहे हैं तो हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए भी वही चीजें करनी होगी. मैंने कुछ सोचा है जिसे मैं विराट, रवि और प्रबंधन से साझा करूंगा. हमने ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेले हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि विश्व कप तक हम पूरी तरह से तैयार होंगे.’\

    cricket news, sports news, sourav ganguly, bcci president, bcci cricket, pink ball test, day night test, indian cricket Team, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, खेल, बीसीसीआई, सौरव गांगुली, बीसीसीआई क्रिकेट, इंडियन क्रिकेट टीम, डे-नाइट टेस्ट, पिंक बॉल टेस्ट
    सौरव गांगुली के प्रयासों के तहत ही टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डंस में अपना पहला डे-नाइट टेस्ट खेला था. (फाइल फोटो)


    'दुनिया की बेस्‍ट टीम बनना है लक्ष्‍य'
    टी20 विश्व कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. टेस्ट रैंकिंग में भारत के शीर्ष पर पहुंचने के बारे में बात करते हुए गांगुली ने टीम की प्रशंसा की और कहा कि इसमें विदेशों में लगातार जीत दर्ज करने की काबिलियत है. पूर्व कप्तान ने कहा, ‘यही अंतिम लक्ष्य है. हमने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में अच्छा किया है. हमारे पास न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये अच्छी टीम है. यही हमारा लक्ष्य है कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम बन जाएं.’

    शोले है गांगुली की फेवरेट फिल्‍म
    वहीं सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘शोले’ को पसंदीदा फिल्म करार करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि फिल्में तनाव दूर करने में काफी मददगार साबित होती हैं जो आपको दिनचर्या से दूर ले जाती हैं. गांगुली से एक कार्यक्रम के मौके पर मनोरंजन संबंधित हल्के फुल्के सवाल पूछे गए जिसमें उनकी पसंदीदा फिल्म से लेकर पंसदीदा कलाकार शामिल रहे. उन्होंने पसंदीदा फिल्म के बारे में कहा, ‘मेरी सर्वकालिक पसंदीदा फिल्म ‘शोले’ है.’

    sourav ganguly t20 world cup, t20 world cup 2020 team india, sourav ganguly virat kohli, सौरव गांगुली टी20 वर्ल्‍ड कप 2020, सौरव गांगुली टीम इंडिया, सौरव गांगुली विराट कोहली, टीम इंडिया टी20 वर्ल्‍ड कप
    शोले बॉलीवुड की महान फिल्‍मों में से एक है.


    जय या गब्‍बर सिंह को रोल करना चाहेंगे गांगुली
    यह पूछने पर कि अगर मौका मिले तो वह फिल्म में कौन सा किरदार निभाना पसंद करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत मुश्किल सवाल है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि मैं अभिनय कर सकता हूं. लेकिन शोले में मेरे पसंदीदा किरदारों में अमिताभ बच्चन और निश्चित रूप से गब्बर सिंह शामिल होंगे. गब्बर सिंह थोड़ा ज्यादा लोकप्रिय था, लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं गब्बर सिंह का किरदार निभा सकता हूं. लेकिन शोले में उसकी भूमिका ने उस फिल्म को लाजवाब बनाया.’

    इन फिल्‍मी कलाकारों को पसंद करते हैं गांगुली
    गांगुली ने कहा कि फिल्में तनाव कम करने में बड़ी मददगार होती हैं। उन्होंने कहा, ‘इससे आपका दिमाग दैनिक चर्या और कामों से दूर चला जाता है. इतने वर्षों में कितने बेहतरीन कलाकार हुए हैं जैसा कि मैंने कहा अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, ऋतिक रोशन, आमिर खान. बंगाल में सौमित्र बाबू, प्रोसेनजीत चटर्जी, अबीर चटर्जी मुझे लगता है अच्छे कलाकार हैं. और भी कई अभिनेता हैं, मुझे माफ करना अगर मैं सभी का नाम नहीं ले पाया.’

    INDvWI सीरीज से क्रिकेट में क्रांतिकारी बदलाव, मैदानी अंपायरों से छीना ये हक

    टी-20 वर्ल्ड कप पर विराट कोहली का बड़ा बयान-सिर्फ एक पेसर की जगह खाली

    Tags: Cricket news, Indian Cricket Team, Sourav Ganguly, Sports news, T20 World Cup