sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
टी-20 क्रिकेट के इस बड़े कारनामे से सिर्फ 26 रन दूर हैं केएल राहुल, तोड़ देंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / टी-20 क्रिकेट के इस बड़े कारनामे से सिर्फ 26 रन दूर हैं केएल राहुल, तोड़ देंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड!

टी-20 क्रिकेट के इस बड़े कारनामे से सिर्फ 26 रन दूर हैं केएल राहुल, तोड़ देंगे विराट कोहली का रिकॉर्ड!

केएल राहुल ने हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. (फाइल फोटो)
केएल राहुल ने हाल ही में खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. (फाइल फोटो)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हैदराबाद टी-20 ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ हैदराबाद टी-20 (Hyderabad T20) में जब भारतीय टीम (Indian Team) मैदान में कदम रखेगी तो टीम के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की नजर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी. टीम इंडिया (Team India) को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में 6 दिसंबर को वेस्टइंडीज का सामना करना है. केएल राहुल इस मैच में 26 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. उनसे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) जैसे बल्लेबाज भी ये उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं.

    विराट से पहले पहुंच जाएंगे इस मुकाम तक
    दरअसल, इस मैच से पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने करियर में 31 टी-20 मैच की 28 पारियों में 974 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 42.34 और स्ट्राइक रेट 145.37 का रहा. इस प्रारूप में उन्होंने 2 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं. अगर हैदराबाद टी-20 (Hyderabad T20) में केएल राहुल (KL Rahul) 26 रन और बना लेते हैं तो वो विराट कोहली (Virat Kohli) को पछाड़कर सबसे कम समय में टी-20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे. केएल राहुल इस मुकाम तक 3 साल और 5 महीने में पहुंच जाएंगे, जबकि विराट कोहली को इस मुकाम तक पहुंचने में 5 साल 112 दिन लगे थे. इस मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) पहले स्‍थान पर हैं. उन्होंने 2 साल 58 दिनों में ही टी-20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए थे.

    cricket news, team india, india vs west indies, kl rahul, indian cricket team, west indies cricket team, rohit sharma, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, खेल, टीम इंडिया, बीसीसीआई, केएल राहुल, रोहित शर्मा, इंडिया वस वेस्टइंडीज, इंडियन क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
    विराट कोहली को टी-20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने में पांच साल से भी अधिक का वक्त लगा था. (एपी)


    सबसे कम पारियों में 1000 रन
    जहां तक सबसे कम पारियों में टी-20 क्रिकेट में 1000 रन का आंकड़ा छूने की बात है तो ये रिकॉर्ड भी पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) के नाम हैं. उन्होंने 26 मैच की 26 पारियों में ये कारनाम अंजाम दिया है. वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 29 मैच की 27 पारियों में ये आंकड़ा छुआ है. केएल राहुल (KL Rahul) अगर 26 रन और बना लेते हैं तो वो 32 मैच की 29 पारियों में ये मुकाम अपने नाम कर लेंगे. राहुल 1000 टी-20 रन तक पहुंचने वाले कुल सातवें भारतीय बल्लेबाज होंगे. उनसे पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, शिखर धवन और युवराज सिंह ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

    cricket news, team india, india vs west indies, kl rahul, indian cricket team, west indies cricket team, rohit sharma, क्रिकेट न्यूज, स्पोर्ट्स न्यूज, खेल, टीम इंडिया, बीसीसीआई, केएल राहुल, रोहित शर्मा, इंडिया वस वेस्टइंडीज, इंडियन क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम
    रोहित शर्मा के नाम टी-20 क्रिकेट में 2500 से ज्यादा रन दर्ज हैं. (फाइल फोटो)


    वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम
    टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है. उन्होंने 2539 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हैं जिनके खाते में 2450 रन दर्ज हैं. वहीं अन्य भारतीयों में एमएस धोनी (MS Dhoni) के नाम 1617, सुरेश रैना के नाम 1605 और शिखर धवन के नाम 1504 रन दर्ज हैं. वहीं युवराज सिंह के बल्ले से 1177 रन निकले हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद टी-20 के बाद दूसरा मुकाबला तिरुअनंतपुरम में होगा, जबकि तीसरा मैच मुंबई में खेला जाएगा.

    INDvsWI Weather Report : हैदराबाद टी-20 से पहले हुई बारिश ने बजाई खतरे की घंटी, जानिए क्या पूरा हो सकेगा मैच!

    चोट के बाद टूट गए थे 19 साल के इस गेंदबाज के हौसले, राहुल द्रविड़ ने ऐसे दिखाई राह

    Tags: Cricket news, India National Cricket Team, India vs west indies, Indian Cricket Team, KL Rahul, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, West Indies National Cricket Team